Thursday, December 3, 2015

''क्राईम वॉच'' पर आयी सूचना पर पकड़ा गया क्रिकेट का सट्‌टा करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि का सट्‌टे का हिसाब-किताब मिला




इंदौर दिनांक 03 दिसम्बर 2015 :- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने इंदौर के द्वारा आम जनता के लिये उनके द्वारा अपराध व अपराधियों की सूचना देने हेतु ''क्राईम वॉच'' ''एक सूचना इंदौर के लिये'' पुलिस यूनिट की शुरूआत की गई थी । क्राईम वॉच पर आम जनता द्वारा भय-मुक्त होकर दी गई कई सूचना प्राप्त हो रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03/12/15 को क्राईम वॉच पर सूचना मिली कि थाना लसूडिया क्षैत्र में क्रिकेट का सट्‌टा संचालित हो रहा है । क्राईम वॉच की टीम द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशानुसार क्राईम वॉच पर आयी सूचना की तस्दीक की गई जो उक्त सूचना सही पाये जाने पर इंदौर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई जो पाया गया कि काफी बड़े स्तर पर क्रिकेट के सट्‌टे का संचालन हो रहा था । इंदौर पुलिस द्वारा आरोपियान 1. अनिल पिता हरिभाउ निवासी 350 सुंदरनगर 2. राकेश पिता किशोरी लाल निवासी गोमा की फेल 3. जनार्दन पिता महादेव निवासी रामनगर 4. नितिन पिता संजय निवासी पाटनीपुरा 5. दीपक पिता राजकुमार जैन निवासी इंद्रा नगर उज्जैन 6. प्रदीप पिता रजनीकांत निवासी सदर बाजार इंदौर 7. मनीष पिता जयप्रकाश निवासी रूस्तम का बगीचा इंदौर 8. संदीप पिता मोनीशंकर निवासी हुकुमचंद कालोनी 9. देवेन्द्र पिता गोरधन निवासी रामनगर 10. भूपेन्द्र पिता गोविंद निवासी लोकनायक नगर 11. हरीश पिता कन्हैयालाल निवासी गोरी नगर 12. कन्हैया पिता शंकरसिंह रघुवंशी निवासी इमली बाजार इंदौर को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 70 मोबाईल फोन ,3 लेपटॉप ,1 अटैची (जिसमें मोबाईलों को अटैच करने का सिस्टम लगा हुआ था) ,10 केल्क्यूलेटर ,20 सट्‌टे के हिसाब की डायरियां व 25 रजिस्टर (जिनमें करीब 1 करोड़ का हिसाब लिखा हुआ) ,1 एल.ई.डी. ,1 प्रींटर तथा नगदी कुल 21 हजार रूपये मिले । मौके पर पकड़े गये आरोपियों में से आरोपी अनिल पिता हरिभाउ तथा उसके प्रमुख सहायक कन्हैया पिता शंकरसिंह के द्वारा ही उक्त सट्‌टे के कारोबार का संचालन किया जा रहा था । उनके द्वारा अन्य सभी पकड़े गये आरोपियों को मासिक वेतन के रूपमें 15-15 हजार रूपये देकर क्रिकेट के उक्त सट्‌टे का संचालन किया जा रहा था । मौके पर आरोपियों से बरामद किये मोबाईलों की सिमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ली गई थी । आरोपियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम लेने की धारा भी लगाई गई है । ''एक सूचना इंदौर के लिये'' अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस इंदौर की जनता को धन्यवाद देती है । उक्त सट्‌टे के अपराध पर कार्यवाही करने वाले इंदौर पुलिस के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जावेगा ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 03 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 43 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02  दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को 08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 28 अखण्ड नगर इंदौर निवासी अनिल पिता ओंकार परिहार  तथा 847 गोविन्द कॉलोनी किला रोड इंदौर निवासी विकास पिता सुरेश चतुर्वेदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को 17.40 बजे, उर्दू स्कूल बावडीके पास बक्षीबाग, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले बक्षीबाग निवासी रीतेश पिता शंकरलाल, कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी विजय पिता देवीलाल तथा बक्षीबाग इंदौर निवासी नितिन पिता नंदकिशोर गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।