Thursday, May 20, 2010

अज्ञात मृतिका का शव बरामद, हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध

इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस थाना खुडैल क्षैत्रान्तर्गत गांव सनावदिया के पास जंगल में ग्राम नायतामुण्डला व ग्राम बिहाडिया के मध्य बैलगाडी के रास्ते के किनारे गणेश सिलावट निवासी तीन इमली चौराहा इन्दौर के खेत के पास अज्ञात मृतिका का शव पडा होने की सूचना ग्राम सनावदिया के चौकीदार गोरीशंकर पिता शोभाराम बागरी ने आज दिनांक २० मई २०१० के १० बजे पुलिस थाना खुडैल पर दी।  थाना प्रभारी खुडैल व कम्पेल चौकी प्रभारी अब्दुल रसीद शेख ने घटना स्थल की तस्दीक कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को सूचित किया। घटना स्थल का निरीक्षण ज्येष्ट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० सुधीर शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री द्वारा किया गया।  अज्ञात मृतिका का शव रोड के किनारे पर अधजली अवस्था मे पाया गया, मृतिका ने नेवी ब्ल्यू कलर का सिन्थेटिक कपडे का सलवार सूट पहिन रखा था, मृतिका के बायें हाथ पर ''सुमित'' नाम गुदा हुआ पाया गया, मृतिका का रंग गेहूआं, इकहरा बदन, लम्बाई करीबन ५ फिट,तथा उम्र लगभग १७-१८ वर्ष प्रतीत हुई, मृतिका के चेहरे ,सिर के बाल , गर्दन, सीने का गर्दन के पास वाला भाग, दाहिने हाथ आदि अधजले पाये गये ।
  पुलिस खुडैल द्वारा प्रकरण मे धारा ३०२,२०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं व मृतिका के पहिचान हेतु प्रयास किये जा रहे है।

घर का ताला तोडकर नकबजनी करने के मामले मे शेष दोनो आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि पुलिस थाना एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १० मई २०१० को ९.५० बजे पेट्रिक डियूजा पिता स्वं० एल.आर.डिसूजा (५०) निवासी ई ८५ एलआयजी कालोनी इन्दौर कि दिनांक ८ मई २०१० को १३ बजे मेंरे १२ पे्रस काम्पलेक्स स्थित ए०बी०रोड इन्दौर स्थित मकान से कोई अज्ञात आरोपियो ने मकान का ताला तोडकर एक लेपटॉप तथा कापर की छडें+ कीमती करीबन एक लाख रूपये की चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव के नेतृत्व मे उनके थाने के सउनि युवराजसिह, आरक्षक देवेन्द्रसिह, आरक्षक प्रवीण तथा विनोद द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक १७ मई २०१० को थाना क्षैत्र से आरोपी कमल पिता सखाराम भालसे (४३) निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो इसने अपने दो अन्य साथी राकेश तथा सुल्तान के साथ मिलकर उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।पुलिस एमआयजी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इसके दोनो फरार साथी राकेश व सुल्तान की तलाश करते हुऐ दोनो आरोपी राकेश पिता नानूलाल (२८) निवासी ५५ माणिकबाग लाईन जूनीइन्दौर, तथा सुल्तान पिता जयसिह राठौर (बंजारा) (२२) निवासी पे्रस काम्पलेक्स के पीछे इन्दौर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चोरी का उक्त लेपटॉप तथा कापर की राड (छडे+) कीमती करीबन एक लाख रूपये की बरामद कर ली गई हैं।  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दोनो आरोपियो से अन्य नकबजनी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

जेब से मोबाइल चुराने के दो मामलो मे, दोनो आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को १८.३० बजे ७५६ स्कीम नंम्बर ७१ रणजीत हनुमान मन्दिर के पीछे इन्दौर निवासी रवि पिता राजेन्द्रसिह (२४) की रिपोर्ट पर मनीष पिता रमेश तिवारी (२४) निवासी ११३ तिलकनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १८ मई २०१० के शाम ६.३० बजे फरियादी अपने किसी काम से अर्पण नर्सिग होम गया था उसी समय आरोपी मनीष तिवारी ने मौका पाकर फरियादी की जेब से एक नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपय का चुरा लिया था। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीषतिवारी पिता रमेश तिवारी की तलाश करते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल कीमती एक हजार रूपये का बरामद कर इससे अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है। इसी प्रकार पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ११.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी दोलतराम पिता गुुलाब शुक्ला (५६) की रिपोर्ट पर यही १२९ डी सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी कपिल उर्फ सोनू पिता कृष्ण्कान्त दवे के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १९ मई २०१० के ११ बजे फरियादी की जेब से एक टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपये का आरोपी कपिल उर्फ सोनू ने चुरा लिया था। पुलिस अन्नपूणा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल उर्फ सोनू पिताकृष्णकान्त देव को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का चुराया हुआ उक्त टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती एक हजार २०० रूपये का बरामद कर लिया है।    पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी से अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है।

०५ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३८ गिरफ्तारी व १७६जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई सडक तालाब रोड खजराना इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही तंजीमनगर खजराना इन्दौर निवासी अन्जू पिता अल्लाबक्स (२८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस सेंन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को महारानी रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गाडी अड्डा जूनीइन्दौर निवासी दिलीप कुमार पिता कमलराज (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम सनावदिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम सनावदिया खुडैल निवासी मोहन पिता बालूराम (४९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम लिम्बोदी के रहने वाले ओमप्रकाश पिता तेजराम (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को कंजर मोहल्ला बियावानी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १९/२ बियावानी इन्दौर निवासी देवीसिह पिता इन्दरसिह कंजर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०-    पुलिस एमआयजीकालोनी द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अकरम, परदेवज, मोहसिन खान, नरेश, सुरेश, रामनरेश, जितेन्द्र तथा मनोज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम हरनिया खेडी किशनगंज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राम पिता रामचन्द्र, तथा दिनेश पिता नानूराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपली बाजार ग्राम चांदेर देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम खडी निवासी शीसम पिता तेजराम पारदी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।