Sunday, May 23, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 417 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 23 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 417 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

407 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 407 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021  को 0.0 बजें कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगेम खेडी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बेगम खेडी निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 500 रुप्ये की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 कों, 23.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुडण्ला मालवीय नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बौहरा कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लक्ष्मण, कार्तिक, लक्ष्मण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 500 रुप्ये ंकीमत की 900 ग्राम भांग व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज ंद्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 कों 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेाल नाका सोनवाय के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, 34 डी सुदाम नगर निवासी अनीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  4500 कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 कों 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 33 महेश नगर बाणगंगा निवासी उज्जवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1900 रुप्यंें की कीमत 19 क्वाटर ंअवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 कोंे 12.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चैराहे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, भागीरथपुरा निवासी आयुश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध चाकु जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सावंेर  द्वारा कल दिनांक 22 मई 2021 को 20.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रोहित, राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


हाईवे पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजरो का गिरोह, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में।


 

▪️ आरोपियों से 33 लाख का मश्रुका व एक बलेनो कार जप्त।


▪️ घटना के 72 घंटे के भीतर बदमाशों को पकडने में पुलिस को मिलीं सफलता।


इंदौर दिनांक 22 मई 2021   श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग करने के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गहलोत द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों के डिटेक्शन एवं बरामदगी के लिए समुचित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों व मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज को हाईवे पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजरो के गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।


दिनांक 18.05.21 को फरियादी ओमप्रकाश पिता मिश्रीलाल यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम बारोली सांवेर जिला इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया की दिनांक 17.05.21 को अपनी आयशर MH 04 HD 2151 में देवास नाका स्थित कंपनी के आँफिस से सामान लोड कर निकला था जैसे ही बाम्बे हाईवे पर स्थित सोनवाय टोल के आगे करीबन 11.25 बजे पहुंचा तो मुझे एक आयशर गाडी वाले ड्रायवर ने ओवरटेक करके बताया की आपकी गाडी में पीछे से कुछ लोग सामान फेंक रहे है । मैने गाडी आशापुरा ढाबा फोरलेन टीही पर रोकी फिर सामान चैक किया तो मेरी गाडी के पीछे का शटर खुला हुआ था तथा कुछ कार्टून ( बाक्स ) नही थे । जिसकी सूचना मैने अपने सेठ को दिया ।


 फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 316/21 धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया । उक्त घटना में आयशर में  भरे माइनों साइकिलीन इंजेक्शन के 1632 वायल कीमत करीबन 44 लाख रूपये का सामान अज्ञात बदमाशो के द्वारा चोरी करना पाया गया । 

ट्रक कटिंग की इस वारदात की सूचना प्राप्त होने पर  गश्त में लगे उप निरीक्षक अनिल चाकरे और प्र.आर. 513 मोहन सिंह देवड़ा के साथ हंड्रेड डायल मैं लगे कर्मचारी अशोक चंद्रवंशी, सैनिक कुंदन आदि ने  क्विक रिस्पांस के साथ फरियादी ड्राइवर के पास कंटेनर यार्ड टीही गांव पहुंचे थे तथा अज्ञात बदमाशो की तलाश में जुट गये । परंतु घटना वाली रात में आरोपी भाग निकले।


उक्त घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत द्वारा सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी आधार पर अपराधियों की पतासी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । फरियादी ट्रक ड्राइवर से की गई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज प्रथा घटना के  तरीके को देखकर आशंका बढ़ गई कि इस प्रकार की वारदात, शातिर कंजर के गिरोह ही कर सकता है । जिस पर एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के नेतृत्व में कंजरो के बीच काम करने वाले अनुभवी पुलिसकर्मियों और मुखबिरो को लगाने पर ज्ञात हुआ कि पीपलरावां जिला देवास में रवि कंजर तथा गोलू कंजर जो इस प्रकार  घटना घटित करते है यह लोग रात में वारदात करने इंदौर जाते हैं। इस सूचना के आधार पर रवि कंजर और गोलू कंजर निवासी पीपलरावां की तलाश की गई।  


टीम ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रविन्द्र पिता भगवतीया सिसोदिया जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास व गोलू उर्फ आनन्द पिता राजेन्द्र उर्फ कालिया सिसोदिया जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी पीपलरावा जिला देवास को  पीपलरावा जिला देवास से गिरफ्तार किया गया । 


 कंजर गिरोह से साथ मिलकर अपराध में सहयोग करने वाले आरोपी वारिस पिता तारीफ अली निवासी ग्राम सुंदरसी शाजापुर को भी गिरफ्तार किया गया है । 


आरोपी गोलू उर्फ आनन्द पिता राजेन्द्र उर्फ कालिया के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी थाना विजय नगर व लसूडिया में पाये गये है । आरोपी सुकेश कंजर तथा धर्म कंजर फरार है । 

आरोपी रविन्द्र व गोलू उर्फ आनंद के मेमोरेण्डम पर कंजर डेरा देवास से चोरी गया मश्रुका  साइकिलीन इंजेक्शन के 1343 वायल कीमती 33 लाख रूपये को बरमाद किया तथा घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को भी जप्त किया गया । 


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया   उनि. अनिल चाकरे  , प्र.आर. 513 मोहन ,प्र आर 2332 मुन्नलाल, प्र.आर. 812 पंकज कटारे , प्र.आर. 2075 रितेश वर्मा ,आर. 3053 अशोक  ,आर. 3031 फतेसिंह जाट , आर. 1888 रामेश्वर ,आर. 594 सुभाष , महिला आर. 758 सपना व  सैनिक 397 कुंदन की मुख्य भूमिका रही है । थाना प्रभारी पीपलरवा श्री अभिषेक जादौन और उनकी टीम द्वारा भी दबिश में और बरामदगी में भरपूर सहयोग किया गया।