Friday, January 20, 2012

कुखयात नकबजन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद







इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में चोरी ,नकबजनी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने  क्राईम ब्रांच को अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व नकबजन अमजद पिता सुजात अली नि0 बजरंग नगर कांकड़ इन्दौर का नकबजनी की वारदातों में लिप्त हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना पलासिया, खजराना, विजयनगर, एमआयजी, लसूडिया, भंवरकुआ क्षेत्रों में बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में एक्टिवा गाड़ी से दिन के समय में घूमकर रेकी करना तथा सूने मकानों में आला नकब से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, लाखों की विदेशी मुद्रा, कैमरा, मोबाईल फोन, डीवीडी आदि चुराना कबूल किया। आरोपी के द्वाराइन्दौर शहर में डेढ़ दर्जन बारदातें करना कबूल की हैं।
         पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी की निशादेही पर करीबन 8 लाख रू0 का माल बरामद हो चुका हैं। आरोपी पूर्व में थाना क्षिप्रा एवं जूनी इन्दौर में नकबजनी की बारदात में गिरफ्‌तार हो चुका हैं। आरोपी ने दमोह की शादीशुदा महिला को भगाकर उससे विवाह किया था। जिसके शौक पूरे करने के लिये आरोपी अनापशनाप पैसे खर्च करता था। आरोपी मुम्बई की मंहगी होटलों में ठहरता था एवं शराब पीने का शौकीन होकर होटलों में अय्‌याशी करता था। आरोपी ने नकबजनी की वारदातों में मिले माल को मुम्बई में बेचना बताया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र0आर0 नाथूराम दुबे, दीपक, रजाक, आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी हैं, इससे अभी और भी नकबजनी के मामलों में माल बरामद होने की संभावना हैं।

रेसकोर्स रोड क्षेत्र मे सरे आम उत्पात मचाकर राहगीरो पर चाकू से हमला कर लूटपाट में आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पकड़े गये

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि इन्दौर सोमवार रात नशे मे धुत बाईक सवार गुण्डो ने रेसकोर्स रोड क्षेत्र मे सरे आम उत्पात मचाया राहगीरो पर चाकू से हमला कर लूटपाट की । बदमाशो के हमले मे घायल तीन लोगों को एमव्हायएच अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर मे नाकेबंदी कर दोपहिया वाहनो की चैकिंग शुरू कर दी थी लेकिन आरोपियो का पता नही चल सका था ।
          हमले मे घायल तीनो व्यक्तियों के नाम शम्भूसिंह, मनोज पिता पूनमचंद निवासी पंचम की फैल तथा कमल पिता श्रीराम निवासी नेहरू नगर है, इन्हे एम्बुलेंस 108 से एमव्हाय पहॅूचाया गया। एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने रात 11.00 बजे रानीसती गेट के समीप कमल को रोका और चाकू मार दिया वह आईसीआईसीआई बैक के राणी सती गेट के समीप स्थित एटीएम मे गार्ड है ।               
              प्रकरण मे अखबारो मे यह खबर प्रमुखता से सनसनी पूर्वक प्रकाशित की गई थी । राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक महोदय एवं शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल स्तर बनाये रखा गया जोअनुसंधान मे काफी सहयोगी साबित हुआ। सहयोगी स्टाफ द्वारा छोटे छोटे साक्ष्य ,शंकाओ एवं विरोधाभाषो का विश्लेषण बुद्धिमतापूर्ण तरीके से किया गया । लंबी पूछताछ एवं अनुसंधान टीम के आत्म विश्वास के आगे संदेहियो ने घुटने टेक दिये और सभी वारदातो को सिरे से उगल दिया इससे पूर्व के अपराध तो पकडे ही गये ,भविष्य मे इनके द्वारा किये जाने वाले अपराधों पर भी रोक लगी। जघन्य अपराध को पकडना पुलिस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था इस अपराध को पकडने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो की महत्वूपूर्ण सहयोग रहा है - राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक प.क्षेत्र झोन क्र02, शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज, कैलाश बारिया थाना प्रभारी सदरबाजार, प्रआर0 केलाश चंदेल, आरक्षक ओमवीर सेंगर, प्रआर0 हरिद्वार, आर0 ओमनारायण शुक्ला, रितुराज, कमल पटेल, सुधीर राय।
विवेचना मे मिली महत्वपूर्ण सफलताऍ :-
1-थाना तुकोगंज के अपराध क्र -  64/12 धारा 307/34 भादवि के सनसनीखेज  अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
2-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि केसनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
3-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
4-लूट के 3 मोबाईल की बरामदगी जो थाना तुकोगंज के अपराध क्र -  64/12 धारा 307/34 भादवि के थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि है ।
 5-थाना सदरबाजार के अ0क्र0 11/12 धारा 302 भादवि के अपराध का खुलासा जिसमे आरोपियो ने खूद अपने साथी की हत्या कर लाश छिपाने का प्रयास किया ।
6-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर.एम0पी0-09/एमक्यू-3371  थाना..अन्नपूर्णा.अ0क्र0.764/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी।    
7-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल/हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर नम्बर.एम0पी0-09/एनडी/7700  थाना..एम0जी0रोड अ0क्र0388/11 धारा379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
8-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा करीश्मा नम्बर.एम0पी0-10/एफ-8999थाना.एम0जी0रोड इन्दौर .अ0क्र0472/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
9-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे नम्बर.एम पी-09/एमएल-4111 थाना.एम0जी0रोड के .अ0क्र0 515/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
10-दो पहिया वाहन मोटर साईकिलन होण्डा स्टेनर नम्बर एम0पी0-09/एमएस-0376 थाना..एम0जी0रोड के अ0क्र0. 421/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की  गयी ।  
11-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस एम0पी0 09 जेवाय 0159 थाना एम0जी0रोड अ0क्र0. 402-11 धारा धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी । 
12-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस स्कूटीनम्बर एम0पी0-09/एसव्हाय-0173 की अपराधियो  से बरामदगी की गयी ।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 209 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 209 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को 19.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा रोड़ नं. 2 इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 40/2 परदेद्गाीपुरा इंदौर निवासी द्गिावनारायण पिता दयाराम जाटव (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।