Thursday, August 6, 2020

बेटमा पुलिस द्वारा 48 घण्टे में, महिला के कत्ल को छुपाकर अंतिम क्रिया कर्म करने के प्रकरण का किया खुलासा


▪️ आरोपी पति ने ही दिया था पत्नी की हत्या को अंजाम

▪️ आरोपी ने हार्ट अटैक से मौत होना बता कर, अपने परिजनों के साथ पत्नी का कर दिया था अंतिम क्रिया कर्म

इंदौर-  दिनांक 06 अगस्त 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा व  उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र गंभीर प्रकरणों हत्या,  लूट,डकैती जैसे से प्रकरणों में गंभीरता से कार्यवाही करने के  निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पक्षिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं  एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बेटमा पुलिस द्वारा ग्राम माचल में हुये महिला के कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की हैं। 

पुलिस थाना बेटमा को दिनांक 04/08/2020 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम माचल में संजूकुंवर राजपूत निवासी ग्राम माचल ने फांसी लगाकर रात में आत्महत्या कर ली है जिसे उसके पति भारतेन्द्र उर्फ दिलीप सिंह द्वारा अपने 4-5 रिश्तेदारों के साथ मिलकर 05.00 बजे सुबह शमसान घाट में ले जाकर जला दिया है । सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक में एक टीम को तत्काल रवाना किया गया । टीम द्वारा मौके पर पहुचकर लोगो से पूछताछ की गई व शमसान घाट जाकर देखा तो एक चिता पूरी जली हुई अवस्था में मिली । गांव के चौकीदार से पूछताछ करते उसने बताया कि यह चिता दिलीप सिंह उर्फ भारतेन्दु की पत्नी संजूकुंवर ग्राम माचल की है । जिस पर संदेह होने से थाना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । 
मर्ग जांच में पुलिस टीम द्वारा बारीकी व अपनी सूझबूझ से मृतिका संजूकुंवर के पति दिलीप सिंह उर्फ भारतेन्दु से पूछताछ की तो पहले वह मृतिका की मृत्यु फांसी लगाने, हार्ट अटैक आने व अन्य तरह की बातें गोलमोल करने लगा। मामला संदेहप्रस्थ लगने से पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मृतिका के पति दिलीप सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो दिलीप सिंह उर्फ भारतेन्दु ने बताया कि उसकी पत्नी फरवरी माह में अमर खारौल के साथ भाग गई थी जो बाद में घर आ गई लेकिन मेरे साथ रहने से मना कर रही थी, जिस कारण मेरी समाज में काफी बेईज्जती हो रही थी । दिनांक 03/08/2020 को संजुकुंवर अपने पति दिलीप सिंह उर्फ भारतेन्दु से बीमार होने के बहाना बनाकर बेटमा इलाज के लिये गई जहां से मृतिका संजुकुंवर ने भागने का प्रयास किया, जिसके बारें में पति दिलीप सिंह को पता लगने पर वह उसे जबरदस्ती अपने घर वापस ले गया । उसके बाद आरोपी दिलीप सिंह द्वारा अपनी पत्नी के बाल काटकर उसे अपने घर के अन्दर बंद कर दिया तथा आरोपी ने सोचा कि उसकी पत्नी संजूकुंवर के नाम से 02 बीघा जमीन है वह चली जायेगी तथा पत्नी भी चली जायेगी और मेरी समाज में कोई इज्जत नही रह जायेगी। इन सब बातों के कारण रात में ही आरोपी ने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया, जिसके चलते उसी रात आरोपी द्वारा अपनी पत्नी संजूकुंवर को खाने में नींद की गोली दी व उसके सो जाने पर रात में करीबन 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी व आरोपी ने सोचा कि कहीं उसकी पत्नी जिंदा न हो जाये इसके लिये आरोपी ने मृतिका का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की पुष्टी की तथा आरोपी स्वयं रात भर जागा । 

आरोपी ने सुबह अपने परिवार के लोगो को बताया कि उसकी पत्नी संजुकुंवर की रात में हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई बाद में अपने परिवारजनों व गांव वालो के साथ जाकर मृतिका संजूकुंवर को शमसान घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया । प्रकरण में वैज्ञानिक साक्ष्य तथा अन्य भौतिक साक्ष्य गहनता से संकलित किये जा रहे है । बेटमा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सतर्कता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुए उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया गया ।

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बेटमा निरी . संजय शर्मा , उनि बिहारी सांवले , उनि रोशनी जैन , सउनि वीरेन्द्र सिंह गौर सउनि जीतू मिश्रा , प्रआर , 2418 मुकेश नागर , प्रआर . 2866 अरविन्द सिंह आर .2190 योगेश रघुवंशी आर . 3160 पंकज ओझा आर . 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



10 साल के अथर्व ने गीत गाकर किया इंदौर पुलिस को प्रोत्साहित



आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को इंदौर पुलिस के कार्यक्रम "गीत हम गाएंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे" में आइडियल इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 5 के छात्र अथर्व सिंह ने प्रसिद्ध देश भक्ति गीत "तेरी मिट्टी" गाकर इंदौर पुलिस का उत्साहवर्धन किया ।
आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने अथर्व से बात करते हुए उनके गीत के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही अच्छे भविष्य के लिए अथर्व को शुभकामनाएं दी।


· ब्याज पर रूपये देकर अवैध लाभ कमाने वाला सूदखोर पुलिस की गिरफ्त में


·       गुण्डो के माध्यम से गरीब निम्न वर्ग के लोगो को चेक बाउंस की धमकी देकर चूसता था खून

इंदौर -दिनांक 05 अगस्त 2020-पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग करने व निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी ( आई पी एस ) तथा एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा  द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए ।
                        काफी दिनो से सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी की कुछ बदमाश क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब निम्न वर्ग के लोगो को उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर  चैक , प्लाट , मकान के दस्तावेज व ए टी एम आदि लेकर उन्है 05 से 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर रूपये देकर उनसे अवैध लाभ कमा रहे है । जिससे कई लोग रोजाना इनसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित हो रहे है ।
                        इसी  दौरान दिनांक 08.08.20 को मनीष बीसी पिता सनातन बीसी उम्र 31 निवासी पी 34 सुपरसिटी कालोनी महू गाँव के द्वारा आरोपी संतोष साहू पिता देवराव साहू निवासी रामा नगर भोण्डिया पीथमपुर व उसके गुर्गे निलेस , संतोष व दीपक के विरूद्ध रिपोर्ट किया की वह प्रायवेट नोकरी करता है उसे रूपयो की जरूरत होने पर संतोष साहू से 15 हजार रूपये उधार लिये थे , संतोष साहू ने रूपये उधार देने के ऐवज में फरियादी का एच डी एफ सी बैंक का ए टी एम व एक चेक जिसपर फऱियादी के हस्ताक्षर किये है लिया है । संतोष साहू 15 हजार रूपये के ब्याज पेठे 1500 रूपये प्रतिमाह लेता था जो 15 हजार रूपये वापस लौटाने तक प्रतिमाह 1500 रूपये नगद फरियादी देता रहा । लेकिन पिछेल 05 माह से लाकडाउन होने से कंपनी से पुरी सैलनी नही मिलने के कारण फऱियादी संतोष साहू को ब्याज के रूपये प्रतिमाह नही दे पाया । जिसके बाद संतोष साहू ने फरियादी को मोबाईल पर लगातार फोन कर धमकाता रहा कि पैसे कब दे रहे हो नही दिये तो तेरा चेक बैंक से बाउंस करा दूंगा । जब फरियादी  ने अपनी  मजबूरी बताई कि रूपये की व्यवस्था होने पर ब्याज दे दुंगा तो बोला पुरा पेमेंट आज ही चाहिये । जबकि फरियादी संतोष साहू को 27 हजार रूपये ब्याज दे चुका है फिर भी मूल रकम बाकी होना बताया । फऱियादी जब कम्पनी में जाँब पर रहता तो संतोष साहू उसकी पत्नी प्रिया बीसी को फोन करके लगातार धमकाता रहा । दिनांक 02.08.20 को रविवार को फरियादी छुट्टी होने से घर पर था तभी सुबह करीबन 8.30 बजे संतोष साहू उसेक साथी निलेश , संतोष व दीपक को लेकर आया व बोला की पुरे रूपये चाहिये नही देगा तो तुझे उठवा लूंगा जान से खत्म कर दूंगा तब जैसे तैसे उन्हे बाद में रूपये देने का बोला तब वह गये जिसके उपरांत वह लगातार फरियादी व उसकी पत्नी को धमकाते रहे जिसके बाद दिनांक 07.08.20 को शाम को कम्पनी से  घर लोटते समय  संतोष साहू उसके साथियो के साथ घर पर आया व बोला की मुझे अभी रूपये चाहिये तब  सैलरी पर देने का कहने पर संतोष साहू के द्वारा फऱियादी के बच्चो की ओर इशारा करके बोले की रूपये नही देगा तो बच्चो को उठा ले जाउंगा । इस प्रकार फरियादी  से 15 हजार रूपये के ऐवज में ब्याज के रूप में संतोष साहू ने 27 हजार रूपये लिये व उसे व उसके परिवार को धमकाया तथा चैक बाउंस की धमकी दिया । फरियादी की रिपोर्ट पर से संतोष साहू व उसके साथी निलेस , संतोष  व दीपक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 480/20 धारा 384 ,385 भादवि व ऋणियो का संरक्षण अधिनिमय की धारा 3 /4 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।   
                        विवेचना के दौरान आरोपी संतोष पिता देवराव साहू उम्र 36 निवासी रामा नगर सिंधी भोण्डिया पीथमपुर , संतोष बामनिया पिता कालूराम बामनिया उम्र 21 निवासी जोशी मोहल्ला पीथमपुर व निलेश पिता राजू साहू उम्र 23 निवासी विश्वास नगर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से फरियादी  से लिये  ब्लेंक चैक हस्ताक्षर किये हुआ व ए टी एम कार्ड  व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है ।
                        विवेचना में जब पीडित से इस बात की जानकारी  ली गई तो पता चला कि यह पीथमपुर में  प्रायवेट कम्पनी में नोकरी करता है तथा लोगो से कर्ज के बदले ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किये हुए व ए टी एम मय  पासवर्ड आदि लेकर दस प्रतिशत प्रतिमाह की दर से ब्याज पर पैसे दिया करता था उसके बाद जब कर्ज की रकम सूद सहित चुकता हो जाया करती थी तो पीडित को  स्वंय व अपने गुण्डो के माध्यम से लगातार चेक बाउंस की धमकी देकर लगातार मनमानी रकम वसूलता था । इसकी ओर से ये काला धंधा सालो से किया जा रहा था । लोगो को चेक बाउंस के नाम से डरा डरा कर पैसा वसूलता रहा है । 
                        उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी किशनगंज , उनि. देवेन्द्र मिश्रा  , उनि. अनिल चाकरे,  उनि. रविन्द्र सिंह सगर  व आर. 1888 रामेश्वर  का सराहनीय योगदान रहा है ।



अवैध कॉलोनी के धोकाधड़ी के प्रकरण में फरार व 5000/- का इनामी आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में



बदमाश के विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी जैसी कई विभिन्न धाराओं के प्रकरण हैं पंजीबद्ध

इंदौर -दिनांक 05 अगस्त 2020- दिनांक  11 नवंबर 2019 को  फरियादी जी डी एस  गुड़िया निवासी 1013 सुदामा नगर इंदौर की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर. अपराध क्रमांक 1162/19 धारा420,467,468,471,34,120 B  ता हिं 292 सी 292 डी नगर पालिका एक्ट का कायम किया गया था जिसमें आरोपी द्वारा नगर पालिका निगम नियमों का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया था अपराध सदर में पूर्व में यूनुस पिता युसूफ खान निवासी कोयला बाखल इंदौर को दिनांक 30 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार कर लिया गया था दूसरे अपराधी की तलाश पुलिस द्वारा सतत की जा रही थी|

            श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु सतत अभियान चलाए जा रहे है इसी तारतम्य में पुलिस  अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व )श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी खजराना श्री संतोष सिंह यादव द्वारा टीमों का गठन कर  लगातार धरपकड़ की जा रही थी प्रकरण सदर में   घोषित 5000/- के इनामी बदमाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी|
             दिनांक 05 अगस्त 2020 को  मुखबिर से सूचना मिली की थाना हाजा   के अपराध में फरार  5000/- का इनामी  बदमाश युसूफ पिता नवाब शाह निवासी बाबा फरीद नगर  खजराना इंदौर का उसके घर पर आया हुआ है| सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया व मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़ा गया खजराना पुलिस के प्रयास द्वारा सफलता प्राप्त हुई है|

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना श्री संतोष सिंह यादव एवं एसआई  चैन सिंह चौहान आरक्षक  पंकज आरक्षक संजय सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 41 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 41 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2020 को 03 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा राजवाडा डीपी के पास कनाडिया रोड और ग्वालियर बेडई हाउस के पास कनाडिया रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 श्रीराम नगर खजराना निवासी अनिल रजक और 49 बख्तावर राम नगर निवासी आशीष सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के सामनें भागीरथपुरा बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जे 2 रेल्वे कालोनी पोलोग्राउंड बाणगंगा निवासी राजु राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को 22.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28/2 अनिल नगर निवासी राहुल पिता महेश इंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1920 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 कांे 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घास के मैदान मे विस्तारा कालोनी बजरंग नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग काकड तलावली चांदा लसुडिया निवासी राज उर्फ राहुल राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना गांव और पटेल नगर खजराना इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 326 चमार मोहल्ला खजराना निवासी संतोष बामनिया और पटेल नगर निवासी जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चैराहा और सिरपुर वन नाका धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 305 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 कों 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी खाली मैदान के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी निवासी रूखमणी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ और आईआईएम इन्दौर टोल टेक्स के पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी लाखन जाट औंर पुराना गांव बिचैली मर्दाना निवासी मनीष डमरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बाउंड्री के पास व्यास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, व्यास नगर झुग्गी झोपड सिरपुर निवासी राहुल उर्फ चुज्जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आठमिल चैराहा इन्दौर नेमावर रोड और सातमिल शीतला माता मंदिर के पास थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आठमिल निवासी इसारार खान और सातमिल निवासी नरेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेरियट होटल के पीछे मेघदुत नगर और चंद्रगुप्त मौर्य चैराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 237/7 मेघदुत नगर निवासी राजेश जटिया और कबीटखेडी राममंदिर के पास इन्दौर निवासी गगन केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।