Friday, November 30, 2012

एमटीएम तोडते बदमाश रंगेहाथ पकडाया


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ. पी. त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 30 नवम्बर 2012 को प्रातः 05.00 बजे थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत फुडलेण्ड चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का एटीएम तोडते हुए आरोपी जावेद पिता अमीन खान (28) निवासी दरगाह के पास खजराना इंदौर को बाज स्क्वॉड के आरक्षक लालसिंह तथा कैलाश ने रंगेहाथ पकडा आरोपी नशे में था तथा अपने साथ एटीएम खोलने के पेंचकश व अन्य उपकरण लिये था। 
          फरियादी बैंक मैनेजर युवराज मालू की रिपोर्ट पर थाना विजय नगर पर अपराध धारा 383, 511 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछतांछ की जा रही है। आरोपी से और भी चोरी की वारदातों का पता चलने की संभावना है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी का रंगेहाथ पकडने वाले बाज स्क्वॉड के आरक्षक लालसिंह तथा कैलाश को 5000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

07 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 61 गिरफ्तारी, 207 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 05 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 207 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर के सामने पाटनीपुरा रोड से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 57/12 पाटनीपुरा इंदौर निवासी जीतु उर्फ जितेन्द्र पिता नरेन्द्र (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बदामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा अरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 335 भील कॉलोनी निवासी मूसाखेडी निवासी कमल पिता जनासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 09.30 बजे मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर यद्गावंत प्लाजा के सामने आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 27 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी प्रमोद पिता खेरन सिह (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 13.30 बजे सरकारी स्कूल के सामने बिचोली मर्दाना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बोरिया थाना हातोद निवासी सोहन सिंह पिता अंतर सिह (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।