Friday, December 14, 2012

फरार ईनामी आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष  ने  अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखाद्वय श्री मनोज राय तथा श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में चल रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत अपराधियों की धडपकड के निर्देद्गा दिये थे उसी तारतम्य में अपराध शाखा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की थाना बाणगंगा मे हत्या के अपराध क्रमांक 847/11 में फरार आरोपी शहर में आया हुआ हैं । आरोपीयों द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में पप्पु जयसवाल नामक व्यक्ति की घेर कर हत्या कर दी थी । सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने घेराबन्दी कर पकडकर संदिग्ध से पुछताछ करते अपना नाम सत्तु उर्फ सत्यनारायण यादव पिता द्गांकर लाल यादव नि.वृन्दावन कालोनी बताया। उक्त आरोपी वर्ष 2011 से हत्या के बाद से ही फरार था आरोपी को थाना बाणगंगा पर अग्रीम कार्यावाही हेतु सुपर्द किया गया ।
        आरोपी को पकडने में उनि.कैलाश पाटीदार, सउनि गणेश राम सोलंकी, आर. संदीप यादव, विजय मिश्रा, का सराहनीय योगदान रहा ।

वृहद लोक अदालत के दौरान वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- दिनांक 15.12.2012 को माननीय जिला न्यायालय में वृहद लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत के दौरान वाहनों के पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा, माननीय जिला न्यायालय में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी। माननीय न्यायधीशो के वाहनों की पार्किंग इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने रहेगी। अभिभाषकों के वाहनों की पार्किंग कमिशनर कार्यालय के सामने रहेगी एवं न्यायालयीन स्टाफ के वाहनों की पार्किंग कमिशनर कार्यालय के पीछे रिक्त स्थान पर रहेगी। माननीय न्यायाधीश विद्वान अभिभाषक एवं न्यायालयीन स्टाफ के वाहन कमिशनर कार्यालय के मुखयद्वार से प्रवेश कर सकेंगे। पक्षकारों की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे। दिनांक 15.12.2012 को प्रातः 10 बजे से सिटी बसों को मृगनयनी चौराहा से नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, शिवालय मार्ग होकर वी. आई. पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा। मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तक का मार्ग सिटी बसों के लिये प्रतिबन्धित रहेगा।

नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण तथा मोटरसायकल बरामद


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- इंदौर शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात नकबजन सन्नी उर्फ बारीक पिता नाथूलाल बलाई नि0 झुग्गी झोपड़ी सुदामा नगर इन्दौर चोरी की वारदात कर रहा हैं। सूचना पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी ने थाना अन्नपूर्णा के अप0क्र0 602/12 धारा 379 भादवि में मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स एमपी-09/एमटी/7952 चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना अन्नपूर्णा के अप0क्र0 476/11 में सूने घर में नकबजनी करना कबूल की, आरोपी के कब्जे से एक लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व उक्त मो0सा0 जप्तकी गई। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 10 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपूर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के उनि राजेन्द्रसिंह, प्रआर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सौलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

05 आदतन तथा 02 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 58 गिरफ्तारी, 228 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को 02 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 228 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 17 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णा अपार्ट. के सामने वीर सावरकर नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजू, मीनाबाई, हेमा, सुद्गाीलाबाई, कोमल, हरीद्गा तथा कोमल बाई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 19 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भैयू उर्फ असलम, हफीज, अमजद, नफीस उर्फ नाय तथा इरफान अली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना बाणगंगाद्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 61,62 कुद्गावाह नगर निवासी रंजीत पिता रतन सिंह (21) तथा सदर निवासी नरेन्द्र पिता देवीलाल (27) तथा 30 खगजी का बगीचा निवासी मनीष पिता रतनलाल (65) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 595 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को 21.10 बजे  आरोपी के घर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले एम-2 जनता क्वाटर निवासी सोनू पिता राजेद्गा गोईया (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 330 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 189 वनवन कॉलोनी निवासी मुन्ना पिता रामदुलारे (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अद्गारफी नगर खजराना निवासी हफीज पिता हमीद शाह (33), रॉयल पैलेस खजराना निवासी रमजान पिता नन्हू शाह (30), 42 सांईबाग कॉलोनी खजराना निवासी भैयू उर्फ असलम पिता सलीम (34) तथा 169 सिजराबाद कॉलोनी निवासी नफीज उर्फ नाय पिता मोह. शकील (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 03 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 दिसम्बर 2012 को 13.30 बजे बाणगंगा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी सधीप पिता भोला पॉल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।  
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।