Thursday, May 5, 2011

०६ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर - दिनांक ०५मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ मई २०११ को ०७ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १७ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे राजमोहल्ला से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अ.हमीद, विक्की,राकेष,यषवंत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १३.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानो से  ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कालू उर्फ कमल पिता पंचम, चंचल पिता रामचन्द्र, मोहन पिता दिनेष, कमल पिता बद्रीलाल पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ७७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हुसैन चौक जूना रिसाला इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनवर पिता अन्नू खान,सलमान पिता अब्दुल , अमजद पिता सैयद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को २०.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सांगवी पंचायत भवन के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भैरू पिता बाबूलाल, कमलेष पिता सकील,तोलाराम पिता नानूराम, पोपसिंह पिता रूकमा , आजाद पिता गब्बू, चंपालाल पिता मांगीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ मई २०११- पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जीवन पिता बालाराम (२५) नि.चमार मोहल्ला खजराना तथा नारायण पिता घीसाजी  नि. सदर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल १२० रूपये कीमत की ४लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार  द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले राजेष पिता मूलचंद (२७) नि.अग्रसेन चौराहा  तथा पप्पू पिता धरमचंद उर्फ हरिराम(३३)  नि. शंकर बाग कालोनी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल १२७०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कमल्या खेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रामकिषन पिता फक्का जी (४२)नि. कमल्याखेडा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये कीमत की ४ लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डकाच्या चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले हेमराज पिता देवीसिंह परमार (२१)नि. नई आबादी डकाच्या को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १५ क्वाटर शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद  द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले प्रेमाबाई पति रामचन्द्र (४०)नि. नई आबादी हातोद को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की २ लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा  द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को २.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फकरोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जीवन पिता दयाराम (२०)नि. ग्राम फकरोदा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर  शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक ०५ मई २०११- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को ११.०० बजे पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कमल पिता रामकिषन  (२०) नि. १२८ नयाबसेरा इन्दौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को २०.०५ बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुरेष पिता तेलराम मराठा  (३०) नि. ५०६ सी.पी.नगर फूलमंडी पंढरीनाथ इन्दौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विषाल पिता राजू धनगर  (२३) नि. २६६ लक्ष्मीपुरी तथा रवि पिता अन्नू यादव (१८) नि. नंदलालपुरा इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक -एक चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को १०.५० बजे ६० फिट रोड सुदामानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धर्मेन्द्र पिता मुन्नालाल   (१७) नि. सत्यदेव नगर झोपडपट्टी इन्दौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बुलबुल पिता भगवतसिंह पारदी  (२७) नि. रावत तथा कादर खा पिता भीमसिंह पारदी (२२) नि. रावत  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक -एक चाकू बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।