Monday, February 24, 2020

· पुलिस थाना किशनगंज व्दारा विगत दिनों कई कारों में लगातार तोड़फोड़ करने वाले गिरोह को पकड़ने में पाई सफलता ।



·        कुल 07 आरोपियों में दो बालिग आरोपियों के अतिरिक्त पांच नावालिग अपचारियों व्दारा शिवरात्रि की शाम को भांग घोटा पीने के बाद नशे में उत्पात किया गया
·         आरोपी रितिक पिता विक्रम , सागर पिता राजू नि . गायकवाड़ के अतिरिक्त 05 नाबालिग अपचारी व्दारा नशे में वारदात करना किया स्वीकार ,
इंदोर दिनांक 24 फरवरी 2020- थाना किशनगंज अंतर्गत गायकवाड़ क्षेत्र में विगत दिनों कई चार पहिया वाहनों में । तोड़फोड़ की वारदात घटित होने पर रहवासियों व्दारा इसकी रिपोर्ट थाना किशनगंज इंदौर पर की जाने पर अपराध क्र . 120 / 2020 धारा 427 , 440 , 34 भादवि का पंजीबध्द किया । जाकर अनुसंधान में लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा उक्त वारदात के आरोपियों की धरपकड़ हेतु , पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय , श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश चंद्र जैन व्दारा संलिप्त अपराधियों के विरुध्द त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस थाना किशनगंज व्दारा आसूचना संकलित किये जाने के क्रम में श्री विनोद शर्मा , एसडीओपी महोदय महू के मार्गदर्शन में गठित टीम व्दारा घटना स्थल के । आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाकर आज दिनांक 24 / 2 / 2020 को रितिक पिता विक्रम 18 साल नि . गायकवाड़ व सागर पिता राजू वर्मा उम्र 19 साल नि . गायकवाड़ की पहचान की जाकर इनकी धरपकड़ की गई इन्होने अपने 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवरात्रि की शाम को भांग घोटा पीने के बाद नशे में आरोपियों व्दारा उत्पात् किया गया । उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया है । दो बालिग आरोपियों को इनके 05 अन्य नाबालिग अपचारी सहित पकड़ा गया है . इनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही सनिश्चित की गई है । पुलिस थाना किशनगंज व्दारा घटना घटित करने वाले आरोपियों की पहचान कर इनके विरुध्द त्वरित कार्यवाही करने पर , स्थानीय नागरिकों व्दारा भी पलिस । की प्रशंसा की गई है ।

प्रेस-नोट



इन्दौर दिनांक 24 फरवरी 2020- थाना मानपुर जिला इन्दौर के मर्ग क्र. 10/2020 धारा 174 जा.फौ. में दिनांक 22.02.2020 को थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल जानापाव के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त हुआ था जिसकी उम्र करीबन 20-25 साल होना प्रतीत होती हैं जिसके शरीर पर निले कलर का कुर्ता जिसके उपर स्लेटी कलर का स्वेटर पहना हुआ है एवं केसरिये कलर की सलवार पहनी हैं। दोनो हाथो में हरे कलर की प्लास्टिक की एक - एक चुड़ी पहनी हुई हैं तथा शव के पास ही एक पिंक कलर का फुल (फ्लावर प्रिंट) का स्कार्फ मिला हैं। जो मृत अवस्था में पाई गयी हैं।
                उक्त अज्ञात महिला के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना मानपुर फोन न 07324-248223, थाना प्रभारी मानपुर-  7049108753 पर सूचित करे, जिससे अज्ञात महिला के शव की पहचान कि जा सके।



· डकैती की वारदात से पूर्व क्राईम ब्रांच इंदौर ने अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोचा, गिरोह के 05 सदस्यों को किया गिरफ्तार। · क्राईम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस की की संयुक्त कार्यवाही बड़ी वारदात टली। · चालक/परिचालक को बंधक बनाकर भारी वाहनों को लूटती थी गैंग। · ड्रायवर को बंधक बनाकर लूट गये, ट्रक को माल सहित पुलिस ने किया बरामद। · पूछताछ में आरोपियों से जिला देवास थाना कांटाफोड की डकैती की घटना का भी हुआ खुलासा, वारदात में लूटा गया आयशर वाहन व माल भी जप्त। · आरोपियों से दो ट्रक, उसमें लोडेड माल मश्रूका कुल कीमती 58 लाख का बरामद। · सभी आरोपियों का पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकार्ड, जेल मे दोस्ती हुई रिहा होने पर, गैंग बनाकर दे रहे, लूट डकैती की वारदातों को अंजाम। · गैंग के सरगना संजय अजब सिंह व डब्बु हैं हिस्ट्रश्ीटर बदमाष। · घटनाओं मे प्रयुक्त कार एमपी ०9 एचइ 1434 व कट्टा/चाकू भी जप्त, ट्रक के सामने कार को अड़ाकर देते थे घटनाआंें को अंजाम।




     पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान विवेक शर्मा इंदौर जोन इंदौर व्दारा इन्दौर तथा अन्य सीमावर्ती जिलों में हो रही ट्रक तथा अन्य लोड़िग वाहनों में लूट, वाहन चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुष पाने तथा लुटेरे अपराधियों को पकड़कर कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर), द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अध्ीाक्षक (क्राईम ब्रांच) इन्दौर श्री राजेश डंडोतिया को उपरोक्त प्रकार की वारदातों पर अंकुष पाने तथा पूर्व में घटित वारदातों का खुलासा करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देष दिये गये थे।
           असी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि 4-5 व्यक्ति थाना लसूडिया क्षेत्र मे तलावली चांदा के पास सडक किनारे सुनसान जगह पर अंधेरे मे  कार नम्बर एमपी ०9 एचइ 1434 मे बैठे हंै जोकि गाडी के अंदर शराब पी रहे है तथा परस्पर  तलावली चांदा के पास स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की बात कर रहे हंै। क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना लसुडिया पुलिस के साथ ज्ञात मौके पर घेराबंदी की जहां पुलिस को आता देख कार लेकर, वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर घेराबन्दी कर पकडा गया पकड़े गये 05 आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंनें अपने नाम  (1) डब्बु उर्फ गुलजार पिता हाकम सिंह उम्र 48 साल निवासी लेख पैलेस कालोनी इंदौर (2) विनोद पिता राम पाल मरमट उम्र 47 साल निवासी 311 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर (3) महेश पिता सुंदरलाल धुर्वे उम्र 36 साल निवासी 305 महाराणाप्रताप नगर बाणगंगा इन्दौर (4) संजय पिता अजब सिंह उम्र 45 साल निवासी 524 महेश यादव नगर इंदौर (5) हेमंत पिता देबीलाल यादव उम्र 36 साल निवासी 305 महाराण्प्रताप नगर इंदौर का होना बताये।
       आरोपीगणों की कार क्रमाँक एमपी ०9 एचइ 1434 व पकड़े गये व्यक्तियो की मौके पर ही तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक लोहे का सारिया, एक 12 बोर का अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस, एक तलवार, तथा डण्डे आदि बरामद हुये जिन्होंनें पूछताछ के दौरान तलावली चांदा के पास स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया तथा बताया कि वह सभी शराब का सेवन करने के उपरांत अंधेरे में पेट्रोल पंप लूटने वाले थे।
         सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर थाना लसूडिया पर 256/20 धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
                आरोपीगणो से की गई विस्तृत पूछताछ में उन्होंनें अन्य घटनाओं का खुलासा करते हुये बताया कि लसूडिया थाना क्षेत्र मे कुछ दिन पूर्व रात के 01.30 बजे विंध्याचल ट्रांसपोर्ट कटारिया काम्पलेक्स से उन्होंनें आयषर लोडेड वाहन चोरी किया था जिसमें सामान भरा हुआ था। उपरोक्त वारदात के संदंर्भ में तस्दीक करने पर थाना लसूड़िया पर अपराध क्रमाँक 234/20 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द होना ज्ञात हुआ उपरोक्त प्रकरण के चोरी गये आयषर वाहन को मय माल मश्रूका के आरोपियों की निशानदेही पर से बरामद किया गया है। 
इसके अलावा आरोपियों से एक अन्य लोड़िग आयशर व मय माल के बरामद हुआ जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर उपरोक्त घटना का चोरी गया वाहन आयशर नम्बर MP09GG2376 जिला देवास क्षेत्र से ड्रायवर को बंधक बनाकर,  कट्टा अड़ाकर लूटा गया था।
जिला देवास के थाने कांटाफोड से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि की दिनांक 21.02.020 की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा कार मे सवार होकर आयशर नम्बर MP09GG2376 के ड्रायवर को बंधक बना कर उसको देशी कट्टा से डरा धमका के राषन किराने के सामान से भरे ट्रक को लूट लिया गया था जिसके परिपेक्ष्य में थाना कांटाफोड मे अपराध क्रमांक 30/20 धारा 392, 394, 395, 397, 365, 368, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का अज्ञात आरेापियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात  का खुलासा करने में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है।
           जिला देवास थाना कांटाफोट की घटना के फरियादी ड्रायवर दिनेश परते से ज्ञात हुआ कि जब वह रात को गाडी पार्क करके सो रहा था तभी कुछ लोग वह आये पुलिस अधिकारी बनकर उसका ट्रक चेक करने के लिये पहंुचे तथा धमकाया कि वह गाडी चेक करेंगें,  बाद आरोपियो द्वारा ड्रायवर को एक देशी कट्टा अड़ाकर बंधक बना लिया गया व डराया धमकाया गया कि अगर चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे। बाद ड्रायवर बांधकर ट्रक की कैबिन में पटक लिया और उसे लेकर तीन इमली चैराहा इंदौर तक आये जहां छोड़कर वी ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गये।आरोपीगण के पास से दो आयशर क्रं. MH47Y6840, MP09GG2376 व कुल कीमती मश्रुका 58 लाख रूपये का जप्त किया गाया है।
          आरोपी डब्बु पिता हकम सिंह गुलजार कक्षा 10वी तक पढा है तथा प्राॅपर्टी का काम करता है जिसके विरुध्द थाना ऐरोड्रम, विजय नगर, सदर बजार, लसुडिया, सेन्ट्रल कोतवाली, चंदन नगर व पलासिया मे चोरी, लडाई झगडा, मारपीट, हत्या व हत्या के प्रयास सहित 14 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी डब्बु अपने साथी राहुल टोकनीवाला के साथ वर्ष 2011 में एमजीरोड थाना क्षेत्र मे हत्या कर चुका है। 5 से 6 महीने पूर्व वह थाना विजय नगर में एक बाईक चोरी के अपराध में जेल में निरूद्ध हुआ था जहां उसकी मुलाकात जेल मे बंद रहने के दौरान संजय अजब सिंह व हेमंत से हुयी थी। जेल से छुटने के बाद ही आरोपीगणों  व्दारा गिरोह बनाकर घटनायें की जाने लगी।
                अन्य आरोपी विनोद सेनेटरी का काम करता है तथा उसके उपर पूर्व मे करीब एक दर्जन अपराध चोरी, लडाई झगडे के दर्ज हैं। मुख्य सरगाना आरोपी संजय पिता अजब सिंह ने पुछताछ मे बताया कि उसके विरूध्द 40 से 45 अपराध इंदौर शहर के थाना एरोड्रम, चंदन नगर, अन्नपुर्णा, बडगोंदा, विजय नगर, महू सहित करीब एक दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों मे लुट, चोरी व नकबजनी , डकैती की धाराआओ मे पंजीबध्द है। संजय की कार से ही सभी आरोपीगण शहर व शहर के आसपास के जिलो मे घूम कर रैकी किया करते थे व सुनसान जगहों पर खडी गाडियो के साथ वारदात करते थे।
                आरोपी महेश पेशे से ड्रायवर है तथा गाडी चलाने का काम करता है। आरोपी विनोद व महेश दोनो दोस्त है महेश को पैसो की जरूरत थी अतः वह गैंग के साथ काम करने लगा। आरोपी हेमंत उर्फ हेमु के खिलाफ भी एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबध्द है। आरोपी हेमंत व संजय की मुलाकत गैंग के सरगना डब्बु उर्फ गुलजार से जेल के अंदर हुई थी तभी से इनकी गैंग बनी थी व जेल के बाहर आते ही आरोपीगणे ने अपनी गैंग मे विनोद व महेश को भी शमिल कर लिया था।
आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर उनसे इंदौर शहर व अन्य जिलो की अन्य घटनाओं के  संबंध मे पूछताछ की जायेगी जिनसे अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।




· मोबाईल चोरों की टोली व खरीददार दुकान वालों सहित आठ आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · थाना क्राईम ब्रांच में किया गया अपराध पंजीबध्द। · भीडभाड व सुनसान इलाकों मे समूह के रूप मे चोरी, छीना-झपटी के कुल 124 मोबाईल हैंडसेट बरामद। · मोबाईल का लाॅक तोड़ने व आईएमईआई चेंज करने के संबध मे 02 आरोपीयों से 2 लेपटाप व कई साॅफ्टवेयर टूल बरामद । · सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरूध्द दर्ज है संपत्ति संबधी अपराध पंजीबद्ध।



इन्दौर-  दिनांक 24 फरवरी 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री विवेक शर्मा व्दारा इन्दौर शहर मे चोरी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश इन्दौर पुलिस को दिए गए थे। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्दषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच जिला इंदौर श्री राजेश दण्डोतिया के में क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिषा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था।
       इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व्दारा शहर मे राह चलते भीड भाड वाले स्थानों व बाजारों एवं सुनसान ईलाकों से राहगीरों से मोबाईल हैंडसेट चोरी तथा छीनाझपटी करने वाले संदिग्धों के संबध मे आसूचना संकलित की गई तब टीम को यह ज्ञात हुआ थाना-एम.जी. रोड क्षेत्रांतर्गत चिमनबाग ग्रांउड पर 03 व्यक्ति चोरी के मोबाईलों की खरीद फरोक्त कर रहे है। ज्ञात सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तलाष करते हुये तीन आरोपियों (1) दीपक पिता संतोष दागवानी जाति बलाई उम्र-24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पास अहीरखेडी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर (2) विजय पिता राजाराम भालसे जाति बलाई उम्र-21 वर्ष निवासी-अहीरखेडी, शिवशक्ति धाम के पीछे थाना-व्दारकापुरी, जिला इन्दौर (3) विनोद पिता संजीव मंसारे उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर झोपडपट्टी 32-बी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर को पकड़ा। जिनके पास से बरामद मोबाईल हैंडसेट के संबध मे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला ना ही उनके बिल तथा अन्य दस्तावेज मिले। वैध स्वामित्व के दस्वतावेज प्रस्तुत नही करने पर चोरी व अन्य अपराधों के संदेह मे विभिन्न कंपनियों के कुल 55 नग मोबाईल हैंडसेट जप्त किए गए उक्त बदमाशों से पूछताछ करने पर अपराध में शामिल चोरी के मोबाईल खरीदने व साफ्टवेयर लाॅक तोड़ने व आईएमईआई नंबर बदलने की घटनाओं का खुलासा किया गया।
       तीनों बदमाश उनके व्दारा जो मोबाईल चोरी किए जाते थे वह 4. इकबाल हुसैन पिता अब्दुल हुसैन जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी 470 एम.जी.रोड थाने के पीछे जिला-इन्दौर को विक्रय करने हेतु देते थे। इकबाल हुसैन उक्त चोरी के मोबाईल नावेल्टी मार्केट के दुकानदर 5. मोहित उर्फ टिंकु पिता राजेन्द्र जाधानी उम्र 27 साल निवासी 149 क्रांति कपलानी नगर अन्नपुर्णा रोड थाना-अन्नपुर्णा, जिला-इन्दौर व 6. विक्की उर्फ चुस्सु पिता जगदीश वाधवानी निवासी 70-71 धरमश्री अपार्टमेंट काटजू कालोनी थाना-जूनी इन्दौर, जिला-इन्दौर को बेचता था, तथा अन्य आरोपी 7. शुभम पिता हिम्मत सोलंकी उम्र-23 साल निवासी 60 फिट रोड सियाराम बापु मंदिर के पास एरोड्रम, इन्दौर एवं  8. रमन पिता कुशल सिंह परमार उम्र-34 साल निवासी-एफ 185 छोटी खजरानी एल.आई.जी. चैराहा थाना-एम.आई.जी. जिला-इन्दौर जिनकी भी जेल रोड पर साफ्टवेयर की दुकानें है यह लोग उन मोबाईल हैण्डसेट का पेटर्न लाॅक तोडकर उनके आईएमईआई नंबर व साफ्टवेयर में छेडछाड कर बेच देते थे। उक्त सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
       सभी 08 आरेापियों को गिरफ्तार कर उन सभी के कब्जे से विभिन्न कंपनीयों के कुल-124 मोबाईल, दो लेपटॉप SONY VAIO, LENOVO कम्पनी के, डोंगल, मिरेकल बॉक्स-02 नग, एविएटर टूल-01 नग, AE टूल-01 नग मय कनेक्टर के, UFS3 टूल-02 नगर्, Z3X टूल-03 नग SE टूल बॉक्स-01, वॉलकेनो बॉक्स-02 मय जैक व केबल आदि सामान को जप्त किया गया। आरोपीगणो से प्रारंभिक पूछताछ पर उन्होंनें बताया कि इनके व्दारा चोरी व अन्य आपराधिक मामलों के मोबाईल हैंडसेट जेल रोड इन्दौर की मोबाईल वाली दुकानों पर कम दामों बेचे जाते थे और उक्त मोबाईलों को दुकान संचालक व कर्मचारी लेपटाप व साफ्टवेयर की मदद से संदिग्ध मोबाईलों के पेटर्न लाक तोडकर उसके आईएमईआई व साफ्टवेयर के साथ भी छेडछाड कर ग्राहकों को फर्जी बिल के आधार पर विक्रय करते थे। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उनके व्दारा यह जानकारी दी गई कि जेल रोड पर स्थित डालर मार्केट, नावेल्टी मार्केट पर दुकानदार इस तरह के काम संचालित करके मोबाईलों का क्रय - विक्रय करने का काम करते है इस संबध मे आरोपीगणों से अन्य दुकानदारों के संबध मे जानकारी एकत्र करने की कार्यवाही की जा रही है । 
       आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि वह लोग  विगत 4-5 वर्षों से इस प्रकार के काम कर रहे है उनके व्दारा जप्तशुदा मोबाइल कहां से चुराए हैं? , कब चुराए है? और कितने चुराए है ? इस संबध मे जानकारी ज्ञात की जा रही है। यह लोग चोरी के टोली के समूह के रूप मे इन्दौर शहर मे अपराध घटित करते थे, उक्त आरोपीगणों के विरूध्द थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 01/20 धारा 41(1(4) ,102 जा.फौ. एवं धारा 379, 403, 411 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 213 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 24 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 213 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

65 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 65 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 45 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभय पिता नंदलाल सिंह ठाकुर, विजय पिता नानूराम सोलंकी, मनोज पिता जमनालाल, मंटू पिता नारायण यादव, अजहर पिता अब्दुल हक, प्रेमसिंह पिता प्रकाशसिंह ठाकुर, कालू पिता रतिपाल यादव, मुकेश पिता प्रेमनारायण साहू, सूरजसिंह पिता बहादुर सिंह राजपूत, सागर पिता गंगाराम लोखण्डे, मंगेश पिता वासुदेव मानकऱ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास मैदान एवं सी-21 माॅल के पीछे मालवीय नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता करण सिंह, ओमप्रकाश पिता घनश्याम गडवाल, रूपेश पिता प्रताप सिंह भूरा, गोविंद पिता रमेश देलवार, कमल किशोर पिता पप्पू फलोदी, राहुल पिता बलराम विषे तथा उमेश पिता नत्थूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2580 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू मैदान दौलतगंज से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नार्थतोड़ा इंदौर निवासी चेतन एवं विदुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 14.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटू महाराज भागवत भाऊ मंदिर के पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक उर्फ कालू, भीमसिंह, कमलेश उर्फ कम्भू तथा शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पीछे भूरी टेकरी से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भारत सागोरे, कमल चैहान, तेरसिंह तथा कमलेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिक, नवाब, सलीम अली, छोटू उर्फ अजरूद्दीन, नईम खान, राजेश उर्फ भोला, गुलाम मोहम्मद तथा इशाक उर्फ प्रभु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सिकन्दर, शौकत, गौतम, सुरेश, अफसर तथा रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1010 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजमोहल्ला महूं निवासी धर्मेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चैराहे के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नंदबाग कालोनी निवासी करण पिता कुंवरलाल दीमान, कुशवाह नगर निवासी निलेश पिता टिल्लू तथा गोविंद नगर खारचा निवासी संदीप पिता अशोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 26 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 61 जय अम्बंे बाॅग कालोनी इंदौर निवासी दिनेश पिता नानकराम, ग्राम मोरद माचला तेजाजी नगर निवासी शिवम पिता दुलीचन्द्र अटोदिया और 1007 बजरंग नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता राजेन्द्र चैधरी कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24010 रुपये कीमत की 218 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,्र इन्द्रा नगर ढावली इंदौर निवासी यश उर्फ छोटू, मिडलैण्ड ढाबा देवास नाका इंदौर निवासी राजपाल सिंह और 697 निरंजनपुर इंदौर निवासी बहादुर जसोदिया पिता जयराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर व 85 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, छोटी शिव बाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी गोविन्द, 210-211 श्रीराम कृष्णाबाग कालोनी खजराना निवासी राजेन्द्र, राकृष्णाबाग कालोनी निवासी रमेश और 09 मायापुरी बी थाना खजराना इंदौर निवासी जुलियस, 38 बंजारा कालांेनी निवासी निर्मल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रुपये कीमत की 6 लीटर व 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम टिगरिया बादशाह कांकड इंदौर निवासी राधा उर्फ रीना पति केलाश परमार, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी सुगन बाई पति जयराम चैहान, शिवजी मंदिर के पास सुनील किराना ऋषि नगर स्थाई निवासी 04 पवनपुत्र नगर रिजनल पार्क के सामने निवासी पिंटू पिता राजू पाल गडरिया, 123/05 गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा निवासी पवन पिता सुभाष मिश्रा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 84 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी चन्द्रशैखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 का,160 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरू बाबा का मंदिर राधा गोविन्द का बगीचा रेल्वे क्रासिंग पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जग्गा का बगीचा रेल्वे क्रासिंग के पास निवासी राजेश उर्फ गूड्डू, जग्गा का बगीचा रेल्वे क्रासिंग के पास राधा गोविन्द का बगीचा निवासी पूनाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर काॅम्पलेक्स और अर्जुन मल्टी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 42 सेठी नगर निवासी राजेश पिता पूरनलाल जाति धनक और 4660 नगर निवासी गोंविन्द पिता नन्नू पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार मेन रोड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 50 इमली बाजार सदर बाजार मेन रोड निवासी सतीष सिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रुपये 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रोजडी काकंड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम रोजडी काकंड इंदौर निवासी मंशाराम मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जग्गा ढाबे के सामने ए. बी. रोड मांगलिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,एल-60 जनता कालोनी एम. आई. जी. कालोनी निवासी राकेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें कीमत की 9 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
                                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नांद्रा रोड नाले के पास बनेडिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गौतमपुरा नाका देपालपुर निवासी राहुल पिता बाबुलाल मंडलोई और ग्राम खडी निवासी कल्याण पिता गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध हथियार सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज अनारबाग काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 45/3 दौलतगंज अनारबाग इंदौर निवासी सरजील उर्फ जल्लु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 119 शालीमार कालोनी निवासी अब्दुल वाजिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें मर्ग 9 मेन रोड खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 50 वैभव लक्ष्मी नगर खजराना निवासी विजय निमकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरी जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा  द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया चैराहा के पास से इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 138 आदर्श बिजासन नगर निवासी चिराग को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ज्ञानदिन पिता रतनसिंह यादव और रवि पिता कन्हैय्यालाल सावरिया और राजु पिता बिरजु कैथवास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के सामनें आजाद नगर और नुरी नगर झोपड पट्टी आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, मटन मार्केट आजाद नगर निवासी पप्पु और नुरी नगर झोपड पट्टी आजाद नगर निवासी कपिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेशन राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी दिनेश चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग के सामनें अर्जुनपुरा मल्टी के पास और चार खंबा चैराहा हरिजन कालोनी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 818 श्री यंत्र नगर निवासी निले रजंन सिंह पिता सुरेश्वर सिंह और 143 संत नगर खंडवा रोड निवासी किशनसिंह पिता चरणसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास महावर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 145 माहवर नगर निवासी ओमप्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड और देशी शराब की दुकान के पीछे चदंन नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 286 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी निवासी सुनील उर्फ बारिक और 104 शालीमार पैलेस चदंन नगर निवासी वसीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, नई आबादी हातोद निवासी जितेंद्र योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।