इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 24 फरवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 213 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
65
आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 65 आदतन व 37
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 64
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 45 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभय
पिता नंदलाल सिंह ठाकुर, विजय पिता नानूराम सोलंकी, मनोज
पिता जमनालाल, मंटू पिता नारायण यादव, अजहर पिता
अब्दुल हक, प्रेमसिंह पिता प्रकाशसिंह ठाकुर, कालू
पिता रतिपाल यादव, मुकेश पिता प्रेमनारायण साहू, सूरजसिंह
पिता बहादुर सिंह राजपूत, सागर पिता गंगाराम लोखण्डे, मंगेश
पिता वासुदेव मानकऱ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास
मैदान एवं सी-21 माॅल के पीछे मालवीय नगर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता करण सिंह, ओमप्रकाश
पिता घनश्याम गडवाल, रूपेश पिता प्रताप सिंह भूरा, गोविंद
पिता रमेश देलवार, कमल किशोर पिता पप्पू फलोदी, राहुल
पिता बलराम विषे तथा उमेश पिता नत्थूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2580
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 23 फरवरी 2020 को 13.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू मैदान दौलतगंज से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, नार्थतोड़ा इंदौर निवासी चेतन एवं विदुर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना
एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 14.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटू महाराज भागवत भाऊ मंदिर के
पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक
उर्फ कालू, भीमसिंह, कमलेश उर्फ
कम्भू तथा शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रुपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना
कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पीछे भूरी
टेकरी से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भारत
सागोरे, कमल चैहान, तेरसिंह तथा कमलेश यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, आशिक, नवाब, सलीम अली,
छोटू
उर्फ अजरूद्दीन, नईम खान, राजेश उर्फ भोला,
गुलाम
मोहम्मद तथा इशाक उर्फ प्रभु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020
रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सिकन्दर,
शौकत,
गौतम,
सुरेश,
अफसर
तथा रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1010 रुपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरसोला फाटा से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजमोहल्ला
महूं निवासी धर्मेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700
रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुशवाह नगर चैराहे के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नंदबाग
कालोनी निवासी करण पिता कुंवरलाल दीमान, कुशवाह नगर निवासी निलेश पिता टिल्लू
तथा गोविंद नगर खारचा निवासी संदीप पिता अशोक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
26 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 61 जय
अम्बंे बाॅग कालोनी इंदौर निवासी दिनेश पिता नानकराम, ग्राम मोरद
माचला तेजाजी नगर निवासी शिवम पिता दुलीचन्द्र अटोदिया और 1007
बजरंग नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता राजेन्द्र चैधरी कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 24010 रुपये कीमत की 218 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें,्र इन्द्रा नगर ढावली इंदौर निवासी यश उर्फ
छोटू, मिडलैण्ड ढाबा देवास नाका इंदौर निवासी राजपाल सिंह और 697
निरंजनपुर इंदौर निवासी बहादुर जसोदिया पिता जयराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 9400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर व 85
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानो सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, छोटी शिव बाग
कालोनी खजराना इंदौर निवासी गोविन्द, 210-211 श्रीराम
कृष्णाबाग कालोनी खजराना निवासी राजेन्द्र, राकृष्णाबाग
कालोनी निवासी रमेश और 09 मायापुरी बी थाना खजराना इंदौर निवासी
जुलियस, 38 बंजारा कालांेनी निवासी निर्मल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 3800 रुपये कीमत की 6 लीटर व 40
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम टिगरिया
बादशाह कांकड इंदौर निवासी राधा उर्फ रीना पति केलाश परमार, ग्राम अलवासा
इंदौर निवासी सुगन बाई पति जयराम चैहान, शिवजी मंदिर के पास सुनील किराना ऋषि
नगर स्थाई निवासी 04 पवनपुत्र नगर रिजनल पार्क के सामने निवासी
पिंटू पिता राजू पाल गडरिया, 123/05 गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा निवासी पवन
पिता सुभाष मिश्रा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील
कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 84
भील कालोनी मुसाखेडी निवासी चन्द्रशैखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 23 फरवरी 2020 का,े 16ः0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरू बाबा का मंदिर राधा गोविन्द
का बगीचा रेल्वे क्रासिंग पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
जग्गा
का बगीचा रेल्वे क्रासिंग के पास निवासी राजेश उर्फ गूड्डू, जग्गा का बगीचा
रेल्वे क्रासिंग के पास राधा गोविन्द का बगीचा निवासी पूनाबाई को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
23 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सेठी नगर काॅम्पलेक्स और अर्जुन मल्टी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, 42 सेठी नगर निवासी राजेश पिता पूरनलाल जाति धनक और 4660
नगर निवासी गोंविन्द पिता नन्नू पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
23 फरवरी 2020 को 21.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार मेन रोड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, 50 इमली बाजार सदर बाजार मेन रोड निवासी सतीष
सिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रुपये 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम रोजडी काकंड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम
रोजडी काकंड इंदौर निवासी मंशाराम मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जग्गा ढाबे के सामने ए. बी. रोड मांगलिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,एल-60
जनता कालोनी एम. आई. जी. कालोनी निवासी राकेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 450 रूपयें कीमत की 9 पेटी अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना
देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नांद्रा रोड नाले के पास बनेडिया इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, गौतमपुरा नाका देपालपुर निवासी राहुल पिता
बाबुलाल मंडलोई और ग्राम खडी निवासी कल्याण पिता गंगाराम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 21.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज अनारबाग काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 45/3 दौलतगंज अनारबाग इंदौर निवासी सरजील
उर्फ जल्लु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 16.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा इंदौर से अवैध रूप
से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 119 शालीमार कालोनी निवासी अब्दुल वाजिद
को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें मर्ग 9 मेन रोड खजराना
इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 50 वैभव लक्ष्मी
नगर खजराना निवासी विजय निमकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छुरी जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2020
कोें 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया
चैराहा के पास से इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
138
आदर्श बिजासन नगर निवासी चिराग को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ज्ञानदिन
पिता रतनसिंह यादव और रवि पिता कन्हैय्यालाल सावरिया और राजु पिता बिरजु कैथवास को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के सामनें आजाद
नगर और नुरी नगर झोपड पट्टी आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, मटन मार्केट आजाद नगर निवासी पप्पु और नुरी नगर
झोपड पट्टी आजाद नगर निवासी कपिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर बस स्टेशन राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी दिनेश चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
23 फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर लालबाग के सामनें अर्जुनपुरा मल्टी के पास और चार खंबा चैराहा हरिजन कालोनी के
पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 818
श्री यंत्र नगर निवासी निले रजंन सिंह पिता सुरेश्वर सिंह और 143
संत नगर खंडवा रोड निवासी किशनसिंह पिता चरणसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 23 फरवरी 2020 कोें 12.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास महावर नगर इंदौर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 145 माहवर नगर निवासी ओमप्रकाश को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास
धार रोड और देशी शराब की दुकान के पीछे चदंन नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, 286 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी निवासी
सुनील उर्फ बारिक और 104 शालीमार पैलेस चदंन नगर निवासी वसीम को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2020 कोें 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, नई आबादी हातोद निवासी जितेंद्र योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।