Monday, February 24, 2020

· डकैती की वारदात से पूर्व क्राईम ब्रांच इंदौर ने अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोचा, गिरोह के 05 सदस्यों को किया गिरफ्तार। · क्राईम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस की की संयुक्त कार्यवाही बड़ी वारदात टली। · चालक/परिचालक को बंधक बनाकर भारी वाहनों को लूटती थी गैंग। · ड्रायवर को बंधक बनाकर लूट गये, ट्रक को माल सहित पुलिस ने किया बरामद। · पूछताछ में आरोपियों से जिला देवास थाना कांटाफोड की डकैती की घटना का भी हुआ खुलासा, वारदात में लूटा गया आयशर वाहन व माल भी जप्त। · आरोपियों से दो ट्रक, उसमें लोडेड माल मश्रूका कुल कीमती 58 लाख का बरामद। · सभी आरोपियों का पूर्व से दर्ज है आपराधिक रिकार्ड, जेल मे दोस्ती हुई रिहा होने पर, गैंग बनाकर दे रहे, लूट डकैती की वारदातों को अंजाम। · गैंग के सरगना संजय अजब सिंह व डब्बु हैं हिस्ट्रश्ीटर बदमाष। · घटनाओं मे प्रयुक्त कार एमपी ०9 एचइ 1434 व कट्टा/चाकू भी जप्त, ट्रक के सामने कार को अड़ाकर देते थे घटनाआंें को अंजाम।




     पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान विवेक शर्मा इंदौर जोन इंदौर व्दारा इन्दौर तथा अन्य सीमावर्ती जिलों में हो रही ट्रक तथा अन्य लोड़िग वाहनों में लूट, वाहन चोरी आदि की घटनाओं पर अंकुष पाने तथा लुटेरे अपराधियों को पकड़कर कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर), द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अध्ीाक्षक (क्राईम ब्रांच) इन्दौर श्री राजेश डंडोतिया को उपरोक्त प्रकार की वारदातों पर अंकुष पाने तथा पूर्व में घटित वारदातों का खुलासा करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देष दिये गये थे।
           असी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि 4-5 व्यक्ति थाना लसूडिया क्षेत्र मे तलावली चांदा के पास सडक किनारे सुनसान जगह पर अंधेरे मे  कार नम्बर एमपी ०9 एचइ 1434 मे बैठे हंै जोकि गाडी के अंदर शराब पी रहे है तथा परस्पर  तलावली चांदा के पास स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की बात कर रहे हंै। क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना लसुडिया पुलिस के साथ ज्ञात मौके पर घेराबंदी की जहां पुलिस को आता देख कार लेकर, वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर घेराबन्दी कर पकडा गया पकड़े गये 05 आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंनें अपने नाम  (1) डब्बु उर्फ गुलजार पिता हाकम सिंह उम्र 48 साल निवासी लेख पैलेस कालोनी इंदौर (2) विनोद पिता राम पाल मरमट उम्र 47 साल निवासी 311 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर (3) महेश पिता सुंदरलाल धुर्वे उम्र 36 साल निवासी 305 महाराणाप्रताप नगर बाणगंगा इन्दौर (4) संजय पिता अजब सिंह उम्र 45 साल निवासी 524 महेश यादव नगर इंदौर (5) हेमंत पिता देबीलाल यादव उम्र 36 साल निवासी 305 महाराण्प्रताप नगर इंदौर का होना बताये।
       आरोपीगणों की कार क्रमाँक एमपी ०9 एचइ 1434 व पकड़े गये व्यक्तियो की मौके पर ही तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक लोहे का सारिया, एक 12 बोर का अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस, एक तलवार, तथा डण्डे आदि बरामद हुये जिन्होंनें पूछताछ के दौरान तलावली चांदा के पास स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया तथा बताया कि वह सभी शराब का सेवन करने के उपरांत अंधेरे में पेट्रोल पंप लूटने वाले थे।
         सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर थाना लसूडिया पर 256/20 धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
                आरोपीगणो से की गई विस्तृत पूछताछ में उन्होंनें अन्य घटनाओं का खुलासा करते हुये बताया कि लसूडिया थाना क्षेत्र मे कुछ दिन पूर्व रात के 01.30 बजे विंध्याचल ट्रांसपोर्ट कटारिया काम्पलेक्स से उन्होंनें आयषर लोडेड वाहन चोरी किया था जिसमें सामान भरा हुआ था। उपरोक्त वारदात के संदंर्भ में तस्दीक करने पर थाना लसूड़िया पर अपराध क्रमाँक 234/20 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द होना ज्ञात हुआ उपरोक्त प्रकरण के चोरी गये आयषर वाहन को मय माल मश्रूका के आरोपियों की निशानदेही पर से बरामद किया गया है। 
इसके अलावा आरोपियों से एक अन्य लोड़िग आयशर व मय माल के बरामद हुआ जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर उपरोक्त घटना का चोरी गया वाहन आयशर नम्बर MP09GG2376 जिला देवास क्षेत्र से ड्रायवर को बंधक बनाकर,  कट्टा अड़ाकर लूटा गया था।
जिला देवास के थाने कांटाफोड से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि की दिनांक 21.02.020 की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा कार मे सवार होकर आयशर नम्बर MP09GG2376 के ड्रायवर को बंधक बना कर उसको देशी कट्टा से डरा धमका के राषन किराने के सामान से भरे ट्रक को लूट लिया गया था जिसके परिपेक्ष्य में थाना कांटाफोड मे अपराध क्रमांक 30/20 धारा 392, 394, 395, 397, 365, 368, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का अज्ञात आरेापियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात  का खुलासा करने में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है।
           जिला देवास थाना कांटाफोट की घटना के फरियादी ड्रायवर दिनेश परते से ज्ञात हुआ कि जब वह रात को गाडी पार्क करके सो रहा था तभी कुछ लोग वह आये पुलिस अधिकारी बनकर उसका ट्रक चेक करने के लिये पहंुचे तथा धमकाया कि वह गाडी चेक करेंगें,  बाद आरोपियो द्वारा ड्रायवर को एक देशी कट्टा अड़ाकर बंधक बना लिया गया व डराया धमकाया गया कि अगर चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे। बाद ड्रायवर बांधकर ट्रक की कैबिन में पटक लिया और उसे लेकर तीन इमली चैराहा इंदौर तक आये जहां छोड़कर वी ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गये।आरोपीगण के पास से दो आयशर क्रं. MH47Y6840, MP09GG2376 व कुल कीमती मश्रुका 58 लाख रूपये का जप्त किया गाया है।
          आरोपी डब्बु पिता हकम सिंह गुलजार कक्षा 10वी तक पढा है तथा प्राॅपर्टी का काम करता है जिसके विरुध्द थाना ऐरोड्रम, विजय नगर, सदर बजार, लसुडिया, सेन्ट्रल कोतवाली, चंदन नगर व पलासिया मे चोरी, लडाई झगडा, मारपीट, हत्या व हत्या के प्रयास सहित 14 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी डब्बु अपने साथी राहुल टोकनीवाला के साथ वर्ष 2011 में एमजीरोड थाना क्षेत्र मे हत्या कर चुका है। 5 से 6 महीने पूर्व वह थाना विजय नगर में एक बाईक चोरी के अपराध में जेल में निरूद्ध हुआ था जहां उसकी मुलाकात जेल मे बंद रहने के दौरान संजय अजब सिंह व हेमंत से हुयी थी। जेल से छुटने के बाद ही आरोपीगणों  व्दारा गिरोह बनाकर घटनायें की जाने लगी।
                अन्य आरोपी विनोद सेनेटरी का काम करता है तथा उसके उपर पूर्व मे करीब एक दर्जन अपराध चोरी, लडाई झगडे के दर्ज हैं। मुख्य सरगाना आरोपी संजय पिता अजब सिंह ने पुछताछ मे बताया कि उसके विरूध्द 40 से 45 अपराध इंदौर शहर के थाना एरोड्रम, चंदन नगर, अन्नपुर्णा, बडगोंदा, विजय नगर, महू सहित करीब एक दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों मे लुट, चोरी व नकबजनी , डकैती की धाराआओ मे पंजीबध्द है। संजय की कार से ही सभी आरोपीगण शहर व शहर के आसपास के जिलो मे घूम कर रैकी किया करते थे व सुनसान जगहों पर खडी गाडियो के साथ वारदात करते थे।
                आरोपी महेश पेशे से ड्रायवर है तथा गाडी चलाने का काम करता है। आरोपी विनोद व महेश दोनो दोस्त है महेश को पैसो की जरूरत थी अतः वह गैंग के साथ काम करने लगा। आरोपी हेमंत उर्फ हेमु के खिलाफ भी एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबध्द है। आरोपी हेमंत व संजय की मुलाकत गैंग के सरगना डब्बु उर्फ गुलजार से जेल के अंदर हुई थी तभी से इनकी गैंग बनी थी व जेल के बाहर आते ही आरोपीगणे ने अपनी गैंग मे विनोद व महेश को भी शमिल कर लिया था।
आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर उनसे इंदौर शहर व अन्य जिलो की अन्य घटनाओं के  संबंध मे पूछताछ की जायेगी जिनसे अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।




No comments:

Post a Comment