Friday, February 22, 2019

ब्रॉउन शुगर बेचने वाली महिला आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में।


क्राइम ब्रांच एवं आजाद नगर थाने की संयुक्त कार्यवाही-

 ब्रॉउन शुगर बेचने वाली महिला आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में। 

इंदौर- 22 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अपराधों की रोकधाम व अवैध मादक पदाथोर्ं की खरीदी बिक्री विरुद्ध सख्त व् प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन-3 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर के साथ एक आरोपी महिला को गिरफ्त में लिया है।

       पुलिस को दिनांक 22.02.19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी  कि एक महिला यादव धर्मशाला के पीछे आजाद नगर में अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर की तस्करी करने के लिए खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताए हुलिए की महिला को उक्त स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते उक्त  महिला  के पास से 12.179 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर कीमती लगभग 40000 प्त् जप्त किया । आरोपिया ने पूछताछ में अपना नाम अफसाना बी पति सलीम शाह उम्र 50 वर्ष निवासी आजाद नगर इंदौर बताया। उक्त पर से आरोपीया अफसाना बी के विरुद धारा 8/21 NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है , जिससे ब्रॉउन शुगर के सौदागरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
       उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना आजाद नगर डी के पूरी, उपनिरीक्षक प्रियंका अलावा  उप निरीक्षक बैसाखु धुर्वे आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 3486 अमित तिवारी व क्राइम ब्रांच की टीम का सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

21 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 22 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 02 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झाबुआं टावर परिसर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इकबाल पिता कासम पसीना, असफाक पिता अब्दुल हक, राकेश पिता कैलाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 कों मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अमन नगर खजराना निवासी मो इकबाल पिता मो नुर पटेल, 82 राजीव नगर बडला खजराना निवासी आजम पिता अनवर खान, 16 शलीमार कालोनी निवासी मो जुबैर पिता मो रफी, बी पटेल नगर खजराना निवासी रीना पिता गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 कों 00.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 150 जबरन कालोनी निवासी शुभम पिता संतोष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 कों 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी बगीचे के पास राज मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 22 हरिजन कालोनी बगीचे के पास राज मोहल्ला निवासी आकाश पिता आदेश कुमार दावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कच्ची अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवार्डाहापा और आम रोड ग्राम सोलसिंदी थाना क्षिप्रा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवार्डाहापा थाना क्षिप्रा निवासी लालसिंह पिता दिलीप सिंह पंवार और ग्राम सोलसिंदी थाना क्षिप्रा निवासी बलराम पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2019-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश जोशी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49/9 महेश जोशी नगर इन्दौर निवासी महेंद्र पिता सुरेंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यासीन किराना के पास अशराफी नगरखजराना अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 394 जल्ला कालोंनी दायाखेडी खजराना निवासी सलमान पिता वाहिद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपक सायकल स्टोर के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 40 शिवाजी नगर निवासी कमलेश पिता रामस्वरूप राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाडी शमशान घाट के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महेश यादव नगर निवासी राहुल पिता लोकराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।