Friday, February 22, 2019

ब्रॉउन शुगर बेचने वाली महिला आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में।


क्राइम ब्रांच एवं आजाद नगर थाने की संयुक्त कार्यवाही-

 ब्रॉउन शुगर बेचने वाली महिला आजाद नगर पुलिस की गिरफ्त में। 

इंदौर- 22 फरवरी 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अपराधों की रोकधाम व अवैध मादक पदाथोर्ं की खरीदी बिक्री विरुद्ध सख्त व् प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन-3 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना आजाद नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर के साथ एक आरोपी महिला को गिरफ्त में लिया है।

       पुलिस को दिनांक 22.02.19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी  कि एक महिला यादव धर्मशाला के पीछे आजाद नगर में अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर की तस्करी करने के लिए खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम द्वारा मुखबिर बताए हुलिए की महिला को उक्त स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते उक्त  महिला  के पास से 12.179 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर कीमती लगभग 40000 प्त् जप्त किया । आरोपिया ने पूछताछ में अपना नाम अफसाना बी पति सलीम शाह उम्र 50 वर्ष निवासी आजाद नगर इंदौर बताया। उक्त पर से आरोपीया अफसाना बी के विरुद धारा 8/21 NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है , जिससे ब्रॉउन शुगर के सौदागरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
       उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना आजाद नगर डी के पूरी, उपनिरीक्षक प्रियंका अलावा  उप निरीक्षक बैसाखु धुर्वे आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 3486 अमित तिवारी व क्राइम ब्रांच की टीम का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment