इन्दौर 30 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पालिवाल धर्मशाला के सामने हेमिल्टन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 74 कोयला बाखल गुरूद्वारे के पीछे, इंदौर निवासी फैजान पिता लियाकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर शिवजी मंदिर के सामनेबन्सी प्रेस की चाल, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजेश पिता नरेन्द्र कुडके, राहुल पिता बलभीम खील्लरे, ननक पिता रामहरक बोरसी, दीपक पिता मधुकर मालवीय तथा संतोष पिता पोपटलाल सिरसाठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 810 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016- पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावनानगर नाले के पास थाना तेजाजीनगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 333 बडी ग्वालटोली थाना पलासिया निवासी जितेन्द्र पिता बसंतीलाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 30 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 12 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये,यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 नवम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कुंदननगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नई बस्ती ग्राम अहीरखेडी, इंदौर निवासी कन्नू उर्फ दीपक पिता मुन्ना भाई रायकबार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2016 को 22.35 बजे, सब्जी मण्डी बगीचे के पास सिंधी कॉलोनी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 207 आर खातीवाला टैंक इंदौर निवासी लोकेश पिता भीष माखीजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके के कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।