Monday, June 27, 2016

इन्दौर पुलिस के निरीक्षकों के स्थनांतरण




इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-इन्दौर जिलें में प्रशासनिक कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के आदेश से निम्निलिखित निरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख दशायें अनुसार स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है-


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 27 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन  व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2016 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला ग्राम कनाड़िया एवं विघासागर स्कूल के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बागरी मोहल्ला कनाड़िया निवासी अमरसिंह पिता नाथूलाल बागरी तथा ग्राम बड़ियाकीमा थाना खुड़ैल निवासी गणेश पिता प्रेमलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपये कीमत की 144 क्वाटर देशी तथा 20 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जून2016 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजयवर्गीय नगर चौराहा राम मंदिर के सामने बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 85 विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासी मोनू पिता प्रहलाद सिंह चंद्रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।  
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
04 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2016 को 04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराने यशवंत सागर तालाब की पाल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, तुलाराम पिता जमनालाल, महेश पिता हरचंद तथा बलराम पिता अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3930 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजयगांधी नगर पालदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंी, यहीं की रहने वाली सायरा बाई पति गुलाब पटेल पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को 22.30 बजे, पुराना एयरपोर्ट बगीचे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 78/2 बाणगंगा इंदौर निवासी जेनेश पिता विजय पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को 15.30 बजे, रामबाग मस्जिद के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले मो. साजिद पिता मो. युनूस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2016 को 19.50 बजे, केसरीपुरा स्कूल के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, केसरीपुरा सांवेर निवासीधर्मेन्द्र पिता बद्रीदास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।