Wednesday, February 27, 2019

जनसंवाद में आमजन ने किया इंदौर पुलिस को सम्मानित



इंदौर- 27 फरवरी 2019- कल दिनांक 26.02.19 को थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत प्राइम सिटी कॉलोनी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा जन संवाद किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो. यूसुफ़ कुर्रेशी ,अति पुलिस अधीक्षक ज़ोन 3 श्री प्रशांत चौबे, सी एस पी परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी सहित था.प्र. हीरानगर , था. प्र. परदेशीपुरा, तुकोगंज व बाणगंगा भी बल सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राइम सिटी रहवासी संघ और श्री दिगम्बर जैन पंचायत सुखलिया द्वारा दि 10/2/19 को प्राइम सिटी के गार्डन से अपहत हुए 6 वर्षीय बालक अक्षत जैन को 24 घंटे में सुरक्षित दस्तयाब कर लेने के उपलक्ष्य में इंदौर पुलिस का सम्मान किया जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र सहित सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।





इंदौर मे मिली लावारिस नवजात बच्ची को, पुलिस की डायल-100 ने त्वरित कार्यवाही कर, पहुंचाया अस्पताल।



इंदौर- 27 फरवरी 2019- आज दिनांक 27-02-19 को सुबह राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि, जिला इंदौर थाना आजादनगर क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी मे शिव मंदिर के पास एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था मे मिली है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलते ही, तत्काल थाना आजादनगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर द्वारा आज़ाद नगर क्षेत्र के डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को मौके पर भेजा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आजादनगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी मे शिव मंदिर के पास एक नवजात बच्ची पड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, डायल-100 एफ़आरवी के पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक करन सिंह तथा पायलट आशीष पटेल ने नवजात बच्ची को शासकीय एम वाय एच अस्पताल मे भर्ती कराया गया। थाना आजादनगर पुलिस द्वारा नवजात बच्ची के संबंध में जाँच की जा रही है ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 190 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 190 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

43 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 43 आदतन व 54 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 143 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 11 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 143 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2019-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नायता मुडंला और साबून फैक्ट्री के पास ग्राम नायता मुडंला में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनोद पिता अनुप सिंह कटारिया, कर्तव्य पिता उमराव सिंह सिसोदिया, राकेश पिता मठरूलाल शर्मा और कल्लु पिता लालजी पटेल, शोभाजी पिता देवाजी सिसोदिया, राजकुमार पिता ओकांरसिंह, इद्रीश पिता मुस्ताक पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर शिव के होटल के पास गली में बदला खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गोश्त मार्केट खजराना निवासी रफीक पिता जफर पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी देवासनाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एम 02 क्रिश्चन कालोनी स्कीम न 78 निवासी आशीष पिता शक्ति रावत और 188 अरन्य नगर स्लाईस 5 स्कीम न 78 निवासी दीपक पिता मदन मोहन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तंजीम नगर निवासी रईस पिता मो निजामुद्दीन और जल्ला कालोनी खजराना निवासी आरिफ बेगको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया चौराहा बायपास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा निवासी संतोष पिता ईश्वर सोनानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16/3 पुरानी जीवन का फेल निवासी भारत पिता गंगाधर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास एमआर 10 पुल के पास और भानगढ रोड किनारें होटल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55/1 जैन मंदिर के पास परदेशीपुरा निवासी शुभम पिता अनिल और मामाजी कंटोल के पीछे निवासी राहुल पिता शरद यादव को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 120 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवरंकुआं द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर शमशान घाट के सामनें और शुभसिटी के पास पालदा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रिलेक्स गार्डन के पीछे द्वारकापुरी  निवासी मयंक पिता स्व पांडुरंग धनगर और मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ आठभाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गरीब नवज कालोनी के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संदीप उर्फ गंगाराम चौहान और रंजीत पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीएसएनएल ऑफिस के पीछे गुमास्ता नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, स्कीम न 71 बी सेक्टर 774 निवासी मोहित उर्फ लल्लु पिता सुनील झंवर को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16800 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 119 मार्तंड नगर निवासी आनंद पिता मंगलेश मराठा और 20/2 नार्थ हरसिद्धी निवासी सन्नी पिता रंगीला साल्वी और 51/2 नार्थ हरसिद्धी रावजी बाजार निवासी जितेंद्र पिता मनोज मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 334/02 छोटी भमौरी निवासी अर्जुन पिता हुकुमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 00.40 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर हीना कालोनी विलाल मस्जिद के पास खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हीना कालोनी विलाल मस्जिद के पास खजराना निवासी अजुंम उर्फ लाईट पिता मो सईद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 480 भागीरथपुरा रेडवार कालोनी निवासी रोहित उर्फ पिल्लु पिता रामावतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रभागा पुल हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अफजल पिता अजीज, शेख इरफान उर्फ मोटा पिता शेख सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली पुल के नीचें पालदा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कमला नगर पालदानिवासी धनश्याम उर्फ लक्की पिता देवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 322 नैनोद मल्टी गांधीनगर निवासी राजा उर्फ राजू पिता गजानंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2019 को 11.10 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास सांवेर रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नई आबादी डकाच्या निवासी अर्जुन पिता बाबुलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।