Thursday, March 22, 2012

एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले को सजा

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के.स्वर्णकार ने बताया कि दिनांक 22-23/09/11 की दरमियानी रात्री को 20 उषानगर एक्सटेंद्गान स्टैट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में रात्री के समय आरोपी लखन ने घुसकर तोड़फोड़ की तथा मद्गाीन से नगद राद्गिा चोरी करने की कोद्गिाद्गा की थी। सूचना पर से पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 576/11 धारा 457,380/511 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा से आरोपी की पहचान कर उसके विरूद्व 17/10/11 को चालान न्यायालय पेद्गा किया गया।
    प्रकरण में दिनांक 14/12/11 से साक्ष्य प्रारंभ होकर तीन माह से कुछ दिवस में ही साक्ष्य पूर्ण होकर दिनांक 21/03/12 को माननीय जेएमएफसी श्री व्हाय.के. त्यागी साहब द्वारा निर्णय पारित करते हुये पुलिस द्वारा पेद्गा की गयी साक्ष्य को विद्गवसनीय मानते हुये आरोपी लखन पिता पनमसिंह बुंदेला को धारा 457 भादवि में 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं धारा 380/511 भादवि में 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला लोकअभियोजन अधिकारी श्री चेतन नागर द्वारा की गयी।

04 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 71 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च 2012 को 07 स्थाई, 71 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 18 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को 12 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार दादावाड़ी कार पार्किंग रामबाग से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, मोहन, राजेद्गा महाजन, सूरज सिंह, राकेद्गा, लोकेद्गा, बंटी, युवराज तथा बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 60 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को 16.45 बजे ढक्कन वाला कुंआ के पीछे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, अनिल, लक्ष्मीनारायण, मनोज तथा लक्ष्मी नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 10 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 232 बी राजनगर निवासी दिलीप पिता जगन्नाथ तथा 221 बी राजनगर निवासी कपिल पिता सुभाष परमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 370 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को हीरानगरथाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 142 गुरूगोविन्द नगर निवासी पवन पिता शंकरलाल तथा 759 गोरी नगर निवासी नीलेद्गा पिता संतोष यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 04 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णां थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 13 महावर नगर निवासी सुनील पिता बाबूलाल सेन, पप्पु पिता केद्गारी बाल, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी निवासी मुकेद्गा पिता माधव सोलंकी तथा 210 रामानंदननगर निवासी धमेन्द्र पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार 600 रूपये कीमत की 480 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।       
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।