Sunday, September 8, 2013

गणेश स्थापना पर यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 09.09.2013 सोमवार को गणेश स्थापना की जोयगी जिसमे यातायात पुलिस द्वारा श्रीगणेश प्रतिमा विक्रय स्थानों एवं खजराना स्थित गणेश मंदिर पर यातायात व्यवस्था लगाई गई है। खातीपुरा उतार, मालवामील, पाटनीपुरा, छावनी, बंगाली चौराहा एवं खजराना मंदिर पर विशेष व्यवस्था रहेगी। 
खातीपुरा उतार पर यातायात का अधिक दबाव होने पर बडे वाहन जैसे सिटी बस, टाटा मैजिक, सिटी वेन एवं अन्य बडे वाहनों के लिये वैकल्पिक मार्ग लाल अस्पताल से शास्त्री मार्केट, पत्थर गोदाम, डीआरपी दरगाह होकर निगम चौराहा या अन्य स्थानों पर जा सकेगें।
इसी प्रकार जवाहर मार्ग से खातीपुरा आने वाले लोडिंग वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
खजराना मंदिर यातायात व्यवस्था में रिंग रोड से सभी प्रकार के वाहन खजराना रिंग रोड चौराहे से सर्विस रोड होकर मंदिर के पार्किंग हेतु जा सकेगें। ये वाहन खजराना मंदिर के पास स्थित नई पार्किंग तक जा सकेगें। खजराना मंदिर पार्किंग स्थल से वापस आने के लिये कालकामाता मंदिर पीपल चौक होकर रिंग रोड आ सकेगें।

पुलिस और आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की संवेदनशीलता उन्नयन एवं विधिक प्रशिक्षण



इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- पुलिस एवं आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का पालन करें तो निश्चित ही समाज के कमजोर वर्ग महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी एवं उन्हें न सिर्फ न्याया दिलाया जा सकेगा बल्कि समाज की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।
उपरोक्त सभी अधिकारीगण यदि समन्वित प्रयास कर आगे बढेंगें तो कानूून व्यवस्था की स्थिति में तो सुधार होगा ही समाज को एक नई दिशा भी दी जा सकती है एवं एक आदर्श अपराध रहित समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त उद्‌गार पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार मे पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध डॉ आशा माथुर ने व्यक्त किये। 
सेमीनार मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन महेश्वरी ने उपस्थित अधिकारियों को धैर्यपूर्वक सुनवाई एवं गंभीरतापूर्वक कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण श्री प्रवीण माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्री मनोज कुमार राय, रेंज पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजेश रघुवंशी भी उपस्थित थे। 
कार्यशाला में इंदौर जोन पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक स्तर से प्रधान आरक्षक स्तर के अधिकारी एवं आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कुल 135 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय सेमीनार में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेपी यादव ने समाज के कमजोर वर्ग हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी। डॉ मंजुला तिवारी, उपसंचालक महिला सशक्तिकरण इंदौर संभाग द्वारा उषा किरण योजना एवं पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता दुबे ने आपराधिक प्रकरणों में अनुसंधान कौशल बढ़ाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। महिला अपराध इंदौर के उप संचालक श्री रूप कुमार सक्सेना ने हाल ही में संशोधित विधियों एवं लैगिंगअपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनिमय 2012 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखन एवं अनुसंधान की प्रक्रिया के संबंध में पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्री मनोज कुमार राय ने किया। 

45 आदतन व 26 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 45 आतदन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


28 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 145 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 28 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 145 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों मे लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 18.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेफीनगर रेल्वे पटरी किनारे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले सलीम, मुस्ताक, लाला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1960 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को शीतला माता मंदिर के पास अन्नपूर्णा रोड से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 88 जय जगत कालोनी इदांैर निवासी सुरेश पिता नानकराम तलरेजा (40), 211 जय जगत कालोनी इंदौर निवासी गिरधारी पिता लालचन्द्र (45) तथा 167 सांई बाबा नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता माणक चन्द्र जैन (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर बेटमस थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम दोलताबाद निवासी महेश पिता गोपाल गोस्वामी (22), रखाडा निवासी कालू उर्फ जगदीश पिता पदम सिंह कलोता (40) तथा शंकरपुरा बेटमा निवासी पूनमचंद पिता जालमसिंह बंजारा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपये कीमत की 56 क्वाटर  देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 11.10 बजे, ग्राम 7 मील नेमावर रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बिजासन टेकरी उमरिया निवासी जितेन्द्र पिता जीवन लाल भील (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 18.30 बजे, लिम्बोदी रोड नायता मुंडला से अवैध शराब ले जाते हुये मिले राम नगर गली नं.2 मूसाखेडी इंदौर निवासी रवि पति प्रेम रायकवार (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 19.05 बजे, पानी की टंकी के झूलेलाल नगर राउ सेअवैध शराब ले जाते हुये मिले 42 झूलेलाल नगर राउ निवासी सेराम उर्फ राजू पिता काशीराम बंजारा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1225 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 16.00 बजे, ककारिया रोड चिमनी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नई आबादी हातोदा निवासी रमेश पिता भोलेनाथ बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 22.45 बजे, 8 लाभरिया भोरू इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 8 लाभरिया भेरू इन्दौरको निवासी रीतेश पिता शेखर ओटकर (29) पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपये कीमत की 29 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार परभंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारभटटी पालदा इदांैर निवासी अशोक पिता ग्यारसी लाल भोई (38), 52 भावना नगर इदांैर निवासी भैयू उर्फ राजेश पिता कालूूराम बलाई (25) तथा 74 एकता नगर इदांैर निवासी मुकेश पिता श्रीराम तंवर (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 चाकू जप्त किये गये।  
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को मच्छी बाजार कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 65 सी0पी0 नगर इन्दौर निवासी गजानंद पिता रामाजी खुपराव (24) तथा नार्थ तोडा इन्दौर निवासी अब्दुल रशीद पिता अब्दुल रहीम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2013 को 19.00 बजे नोलखा बस स्टैण्ड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विश्नोई मोह0 बिजली आफिस के पास खातेगांव देवास निवासी विजय चौहान उर्फ गोलू पिता दिलीप चौहान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहतप्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।