Thursday, March 21, 2013

यातायात पुलिस द्वारा की कार्यवाही


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- आज दिनांक 21 मार्च 2013 को भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के मुखय मार्ग पर किये गये अवैध वाहनों एवं अतिक्रमण को यातायात पुलिस, थाना भंवरकुआ, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर एवं नगर पालिका निगम इंदौर के उपायुक्त श्री महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में मुहिम चलाकर सखत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 04 क्रेन एवं नगर निगम के चार ट्रको द्वारा सामान जप्त किया गया तथा क्रेनों द्वारा अवैध पार्किंग मे लगाये गये वाहनो के विरूद्ध सखत कार्यवाही की गयी। इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया का इस कार्यवाही मे सराहनीय योगदान रहा। इदांैर नगर के आमजन एवं व्यापारीसंघो से अनुरोध है कि बेहतर इंदौर बनाने के लिये बेहतर ट्राफिक अतिआवद्गयक है, कृपया सहयोग दे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की परेद्गाानी होने पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचम महेन्द जैन 9479993379 एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व संदीप सिंह चौहान 9479993378 से संपर्क कर अपनी समस्या का निदान करवाये।

कुखयात सजायाफ्‌ता फरार बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


 इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इंदौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं फरारी, ईनामी बदमाशो को पकडने के संबध मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, ने अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, जितेन्द्र सिंह को निर्देशीत किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की थाना बाणगंगा का निगरानी शुदा बदमाद्गा भारत पिता मनोहर तारे (25) नि 243/3 महेद्गा यादव नगर इंदौर जो थाना राजेन्द्र नगर के लूट एवं प्राण घातक हमले के अशो 530/10 धारा 354, 397, 307, 120 बी भादवि में 7 वर्ष सजा में फरार होकर फरारी काट रहा है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा। आरोपी के कब्जे से एक खटकेदार चाकू मिला। 
आरोपी थाना बाणगंगा क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाद्गा है। इसके विरूद्ध 12 से अधीक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध में थाना राजेन्द्र नगर से स्थाई वारंट जारी है। आरोपी के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही थाना बाणगंगा से हो चुकीहै। आरोपी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्र नगर दिया गया।
आरोपी को पकडने में टीम के सदस्यो मे सउनि उमाद्गांकर यादव, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, राजभान, ओमप्रकाश सोलंकी, देवेन्द्र यादव, आर योगेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।  

500 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्‌तार


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इंदौर शहर में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के संबध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अति पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को सुनियोजित तरीके से मादक पदार्थ के तस्करों को पकडने हेतु निर्देशित किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. यादव  की एक टीम गठित की गई। तस्करों के संबध में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि व्हाईट चर्च चौराहे पर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की डिलेवरी होने वाली है। इस संबध में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री दिलीप गंगराडे की एक टीम को लेकर तस्करों को पकडने के लिये व्यवस्थित योजना बनाई गई। योजना अनुसार क्राईम ब्रांचएवं सयोगितागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटर सायकल डिस्कवर  आसमानी रंग की बिना नंबर की जिस पर एक नागदा जंक्द्गान का व्यक्ति तथा दो आजाद नगर इंदौर के लडके बैठे थे को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम सलमान पिता मेहमूद खान नि 105/1 नार्थ मूसाखेडी एवं पीछे बैठे 02. अमजद पिता इंतजाम खान (35) नि 431 चंबल सागर कालोनी नागदा एवं 03 मो इमरान पिता मो. इस्माईल नि 66 आजाद नगर बताया। अमजद से 250 ग्राम एवं मो इमरान के पास से 250 ग्राम एवं सलमान से मोटर सायकल जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की। 
इस प्रकार उपरोक्त आरोपीयों से 500 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं तस्करी में उपयोग की जाने वाली मोटर सायकल बरामद की है। जप्तद्गाुदा मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.50 से 3 करोड रूप्ये की आंकी जा रही है। आरोपी अमजद जो कि नागदा मे चंबल सागर कालोनी जिला उज्जैन का रहने वाला है। नागदा से  मादक पदार्थ लाकर इंदौर में सप्लाई करता है। अमजद स्वंय भी इंदौर में क्रिद्गिचयन एमीनेंट स्कूल में लेब टेक्निद्गिायन के रूप में कार्य करना बताता है। सलमान जोकि बीकाम प्रथम वर्ष का आर्टस्‌ एंडकामर्स कालेज का छात्र है, इमरान लोकल सीटी बस मे सर्विस करता है। अग्रिम विवेचना थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा की जा रही है।
             इस मादक पदार्थ को पकडने में टीम के सदस्यो मे उप निरी आमोद सिंह राठौर, उप निरी श्याम बाबू शर्मा, सउनि बिजेन्द्र जाट, गणेद्गा सोलंकी, आनंद बसूनिया, प्रआर रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, देवी सिंह, आर इफि्‌त्खार, श्याम पटेल, विजय मिश्रा, भीम ंिसंह, प्रवेद्गा एवं विद्गवास का सराहनीय योगदान रहा।

23 आदतन व 14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

39 स्थायी, 81 गिरफ्तारी व 328 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2013 को 39 स्थायी, 81 गिरफ्तारी व 328 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नांदिया नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें नरेन्द्र तथा ऋषि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले रेणुका टेकरी निवासी राधेद्गयाम पिता हीरालाल (45),सात मील निवासी मुकेद्गा पिता पूनम (29) तथा दुधिया निवासी महेन्द्र पिता किद्गाोर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7489 रूपये कीमत की 02 पेटी देद्गाी, 14 बियर तथा 96 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले अहिरखेड़ी निवासी आकाद्गा पिता सोदागर (19), स्कीम नं. 71 इंदौर निवासी सत्या उर्फ सतीद्गा पिता कालू (19), लाबरिया भैरू निवासी रवि पिता सतीद्गा गोयल (20) तथा गुजराती कॉलेज के पीछे इंदौर निवासी बबलू उर्फ सुमन पिता श्रीराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2290 रूपये कीमत की 107 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को 13.30 बजे कृष्णापुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले जोद्गाी मोहल्ला महूॅ निवासी कमल पिता पंचम मोर्य (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को 18.40 बजे गौरीनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पप्पूउर्फ अनिल पिता संदल सिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को  11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये जीतनगर निवासी मनोज पिता पांडू सेन (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2013 को 02.30 बजे छत्रपति चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाबू मुराई कॉलोनी निवासी राजा उर्फ अकलेद्गा पिता रामबहादुर यादव (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।