Saturday, September 14, 2019

· 41 करोड़ की राज्सव की शासन को हानि पंहुचाने वाली गिरोह के फरार आरोपी राहुल चौकसे को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने पुणे से किया गिरफ्तार।



·         ग्वालियर, पुणे, मुम्बई, आगरा, नागपुर, अमरावती, होशंगाबाद आदि शहरों में छुपकर फरारी काट रहा था आरोपी ।

·         गिरफ्तारी हेतु जारी की गई थी 30 हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा।

·         आरोपी के नाम पर अनुज्ञापित 03 शराब दुकानों में 09 करोङ रुपये चालानी राशि का घोटाला हुआ था उजागर।

·         वर्ष 2017 से फरार चल रहा था आरोपी, प्रकरण के शेष सभी आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार।


इंदौर- 14 सितंबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र  द्वारा 41 करोङ रूपये की शासन को राजस्व की हानि पहुंचाकर आबकारी घोटाले के प्रकरण में फरार चल रहे उद्घोषित ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना रावजी बाजार इंदौर मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 172/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि के प्रकरण में 41 करोड़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में फरार चल रहे उद्घोषित ईनामी फरारी आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ करने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि शराब माफियाओं ने वर्ष 2016-2017 में शराब की दुकान के ठेके की चालानी राशि में शासन को 41 करोड़ के राजस्व का चूना लगाते हुये अवैध तरीके से शराब व्यवसाय के ठेके अपने नाम करा लिये थे जिसकी जांच पर से थाना रावजी बाजार इंदौर मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 172/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि के तहत आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण किया था जोकि सभी आरोपी प्रकरण कायमी के बाद फरार हो गये थे।
फरार आरेापियों की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्ताारी हेतु 20-20 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी इसी अनुक्रम में विगत दिनों में आसूचना संकलित कर, पतासाजी करते हुये इंदौर पुलिस ने अलग अलग कार्यवाहियों में देश के विभिन्न शहरों में  दबिश देकर प्रकरण में आरोपी राहुल चौकसे को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था किंतु राहुल चौकसे आज दिनांक तक लगभग 02 वर्ष से भी अधिक समय से लगातार फरार चल रहा था । फरार आरेापी राहुल चौकसे की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार सूचना संकलित की जा रही थी जिसके तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आरोपी राहुल चौकसे पिता सुरेन्द्र कुमार महाराष्ट्र के पुणे में छुपकर फरारी काट रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिये रवाना हुई जहां से ज्ञात हुआ कि आरोपी कहीं अन्यत्र रफूचक्कर हो गया है अतः उसकी तलाश में नागपुर, पुणे, मुंबई, तथा इंदौर शहर के संभावित ठिकानो पर एक साथ अलग अलग टीमों द्वारा दविश दी गई जिसमें फलस्वरूप अथक प्रयास करते हुये गहन पतारसी उपरांत आरोपी राहुल चौकसे पिता सुरेन्द्र कुमार चोकसे उम्र 36 साल निवासी A 296 तुलसी नगर नियर सरस्वती माता मंदिर बांबे हास्पिटल, इंदौर को पकड़कर अभिरक्षा में लिया।

आरोपी राहुल ने बताया कि वह शराब दुकानों का ठेकेदार है तथा शराब का व्यवसाय करता था। आरोपी बी काम तक पढ़ा लिखा है। आरोपी ने बताया कि 12 साल पहले इनोवेटिव केट कंपनी सागर मे सुपरविजन का काम करता था। इसके बाद वह इंदौर आ गया जोकि सियांगज में देशी शराब दुकान का तीन साल तक सुपरविजन का काम देखने के बाद, स्वयं शराब ठेकेदार बन गया। आरोपी के पास देवगुराङिया मे अंग्रेजी, दुधिया व सनावदिया मे देशी दुकान संचालित करने शराब का ठेका था। आरोपी ने बताया कि दुकान संचालन के दौरान 15 30 तारीख को एक्साईज ड्यूटी जमा नहीं करते थे तो 16 और 1 तारीख को एक्साईज उनको नोटिस दे देती थी कि 5 दिन मे अगर पैसा जमा नही किया तो दुकान केंसल कर बैंक ग्यारंटी की रकम को सीज कर दिया जायेगा तथा दुकान टेंडर मे लगा दी जायेगी। 2015 -2016 मे आबकारी में रिन्यूवल की राशि करीब 15 से 20 प्रतिशत बढाकर 80 प्रतिशत तक हो जाने से वर्ष 2016-17 मे लायसेंसी अनुज्ञापी राहुल चौकसे ने आपसी अनुबंध के आधार पर गैरकानूनी तरीके से एटीएम ग्रुप के मैनेजर राजू दशवंत को अपनी दुकाने संचालित करने के लिये दे दी अनुज्ञापी राहुल चौकसे ने राजू दशवंत जैसे शातिर बदमाश के साथ षणयंत्र रचकर दुकानों के फर्जी चालान प्रस्तुत कर शासन को 09 करोड़ रूपये राजस्व का चूना लगाया था।
        आरोपी राहुल चौकसे ने बताया कि उसने आरोपी राजू दसवंत को स्वयं के शराब व्यवसाय से संबंधित बैंक के खातों की जानकारी दे रखी थी अतः समस्त लेन देन वही करता था। आरोपी राहुल चौकसे के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत वह लगतार फरार चल रहा था जोकि फरारी के दौरान ग्वालियर, पुणे, मुम्बई, आगरा, होशंगाबाद आदि शहरों में छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिसमे अन्य घोटालेबाजों के नाम सामने आने की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 35 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 35 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13सितंबर 2019 को 14 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास गार्डन के सामनें सर्विस रोड से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, एल 6 जी क्रिश्चयन कालोनी स्कीम न 78 इंदौर निवासी कोमलदीप लकरा उर्फ एलेक्स और 490 बजरंग नगर थाना हीरानगर निवासी सौरभ उर्फ शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार रूपयें कीमत की 71 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 443 भागीरथपुरा इंदौर निवासीरोहित पुलोटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर ए मल्टी के पास नई टंकी के सुलभ काम्पलेक्स के सामनें और अगरबत्ती कारखाने के पास विदुर नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 182 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी लोकेश निम्बोडे और कुशवाह जी के बगीचें के पास गणेश नगर निवासी प्रदीप परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 सितंबर 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास जवाहर टेकरी धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, महाराज किराना के पीछे जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर निवासी राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।