इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2015-दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2015 तक इंदौर में यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, इसी तारतम्य में इंदौर, पूर्व क्षेत्र, जोन-2 के सभी 09 थानों के अन्तर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस पहल को '' आगमन '' के नाम से संबोधित किया गया है। इस पहल से यातायात में नये विचार और नये प्रयासों का आगमन होगा। इन प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत प्रमुख रूप से '' कैंडिट आई '' के नाम से एक विडियो मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी '' इंदौर ट्राफिक पुलिस '' की आफिद्गिायल फेसबुक साईट पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 02 मिनट का वीडियो यातायात के संबंध में तैयार कर प्रस्तुत करना है, प्रतिभागी अपनी विडियो दिनांक 17.01.2015 तक aspeastzone2.ind@gmail.com पर भेज सकते हैं। निर्धारित दिनांक के पद्गचात इन्ट्रियां मान्य नहीं होगी, जिस प्रतिभागी का वीडियो सर्वश्रेष्ठ चुना जाएगा उस वीडियो को शहर के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदद्गर्िात किया जाएगा साथ ही उस प्रतिभागी को उचित पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।
Friday, January 9, 2015
बच्चों के कई रंग यातायात के संग, जागरूकता के लिये स्कूली बच्चों ने बनाये चित्र
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के तहत बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इन्दौर में इन्दौर शहर के विभिन्न स्कूलों की एक अन्तर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के 40 स्कूलों के 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 3 प्रमुख वर्गो में आयोजित की गई।
1. सीनियर वर्ग
2. जूनियर वर्ग
3. मूक बधिर वर्ग
सीनियर वर्ग के लिये विषय ''सुरक्षित वाहन चालन-सुरक्षित जीवन'' safe
drive & safe life, जूनियर वर्ग के लिये विषय ''जब हेलमेट हो सर पर सुरक्षित पहुंचे घर पर'' निर्धारित किया गया था । प्रतियोगिता में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये स्वयं पुलिस महानिरीक्षक, श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर श्री अनिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी बच्चों के साथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुश्री भारती सरवटे, श्री ईस्माईल लहरी ने निभाई। प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को समापन कार्यक्रम के दौरान पुरूस्कृत किया जायेगा ।
यातायात पुलिस द्वारा महूनाका चौराहे, मृगनयनी चौराहे पर 400 लोक परिवहन वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये । उक्त दौरान उप पुलिस अधीक्षक, श्री विजय सिंह पंवार, श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द बिहारी रावत बल सहित उपस्थित रहे ।
यातायात पुलिस द्वारा अन्य गतिविधियों के तहत नापतौल विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुये 120 ऑटो रिक्शा के मीटर चैक किये गये जिसमें 13 ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ आमजनता में जागरूकता पैदा किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगे ।
17 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06स्थायी, 46 गिरफ्तारी, 158 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 056स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 158 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2015- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गाड़ी अड्डा हरिजन कॉलोनी निवासी भागीरथ पिता भय्यन माठौद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2015- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आगरा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले महेद्गवर उर्फ महेद्गा पिता रामचंद्र धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2015-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दौलतगंज मेनरोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबूतरखाना निवासी मुन्ना उर्फ आबिद उर्फ आलूवाला पिता मोहम्मद खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 13.00 बजे, हीरानगर कलाली के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ी ग्वालटोली निवासी नीतेद्गा पिता हीरालाल केथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को कृष्णबाग बी सेक्टर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रविदासपुरा सुखलियानिवासी महेद्गा पिता नारायण सूर्यवंद्गाी तथा कृष्णबाग बी सेक्टर निवासी राजाराम पिता रामा बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2015 को 06.45 बजे, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन उर्फ बारीक पिता मुकेद्गा राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)