Wednesday, March 29, 2017


गैंग रेप के प्रकरण में फरार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशो की धरपकड हेतु दिशा निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपी मनीष अग्रवाल पिता कल्याण मल अग्रवाल (45) निवासी 462, तिलक नगर, इंदौर हाल निवासी 103 सांझीछत भंडारी रिसोर्ट के पीछे कनाड़िया बायपास इंदौर को पुलिस थाना एम.आई.जी. टीम की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
       पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 10.02.2017 को आरोपीगण मनीष अग्रवाल, पवन सोनगारे तथा सुनील मेहता के विरूद्ध अपराध क्र 91/17 धारा 376, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया जिसमें आरोपी सुनील मेहता को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया परन्तु आरोपी मनीष अग्रवाल तथा आरोपी पवन सोनगारे फरार चल रहे थे। जिनमें से आरोपी मनीष अग्रवाल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना एमआईजी की टीम की मदद्‌ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंज में चार पहिया वाहन चोरी के प्रकरण में, पुलिस थाना पलासिया में जितेन्द्र पथरोड़ की हत्या के प्रयास के प्रकरण में, पकडा जा चुका है इसके अलावा पूर्व में क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ देह व्यापार के ठिकानो पर दबिश दी थी जिसमें पुलिस थाना लसुड़िया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर से आरोपी मनीष अग्रवाल को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा गया था। आरोपी को हत्या के प्रयास के प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा सात साल की सजा सुनाई गयी जिसमें आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा था। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह आज से सात-आठ वर्ष पूर्व मुंबई में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के व्यवसाय से जुड़ा था तथा देह व्यापार की चमक के कारण इस व्यापार में जुड़ गया तथा बताया कि अनूपनगर स्थित वह मकान जिसमें उक्त गैगरेप की घटना हुई वह मकान आरोपी ने मिस्टर अय्यर से किराये से लिया था। आरोपी से पूछताछ जारी है।
उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना एमआईजी की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

धोखाधडी प्रकरण के चार आरोपी पुलिस थाना रावजीबाजार की गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017- माननीय न्यायालय के समक्ष परिवादी श्रीमती सुलभा कामले द्वारा अनावेदक मनदीप सिंह पिता श्रवरण सिंह निवासी 68-सी स्कीम नंबर 51, इंदौर यशवंत सिंह, तरणजीत सिंह पति मनदीप सिंह व मनजीत कौर पति यशवंत सिंह के विरूद्ध एक परिवाद प्रस्तुत किया गया जिसमें परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि उक्त अनावेदकगणों द्वारा मुझ वृद्ध महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर मेरे लडके धीरज कामले के नाम पर मेरे स्वामित्व का मकान नंबर 1071 स्कीम नंबर 51 रजिस्टर्ड कराने की जगह आरोपी मनदीप द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर छलपूर्वक मकान की रजिस्ट्री स्वयं अपने एवं पत्नी तरणजीत के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करवा ली तथा मुझे यह विश्वास दिलाया कि उक्त रजिस्ट्री उसके पुत्र धीरज के नाम पर हुई है जिसके पश्चात आरोपियों द्वारा परिवादी सुलभा कामले को एक 18 लाख रूपये की डीडी प्रदान की गयी जिसमें आरोपियों द्वारा परिवादी सुलभा के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से छल पूर्वक 14 लाख रूपये मनी मोर फाइनेंस कंपनी में इनवेस्ट कर दिये गये। उक्त शिकायत के आधार पर माननीय न्यायालयद्वारा धारा 156 (3) जाफौ के तहत पुलिस थाना रावजीबाजार इंदौर को उक्त अनावेदकों के विरूद्ध अपराध कायम करने हेतु आदेश दिया गया जिस रावजीबाजार पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अप. क.्र 42/2017 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश करते हुये चारों आरोपियों 1. मनदीप सिंह पिता श्रवरण सिंह निवासी 68-सी स्कीम नंबर 51, इंदौर 2. यशवंत सिंह निवासी सदर 3. तरणजीत सिंह पति मनदीप सिंह निवासी सदर व 4. मनजीत कौर पति यशवंत सिंह निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी मनदीप सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 150 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 29 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संत रविदास मंदिर नार्थ तोड़ा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 34 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी इमरान पिता टीना उर्फ इब्राहिम अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 13.00 बजे, नई सड़क खजराना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 151 जल्ला कालोनी खजराना निवासी अहमद उर्फ गबा पिता बाबू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरदार ढाबे के पीछे कैलोद करताल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कृष्णोदय कालोनी खण्डवा नाका इंदौर निवासी बलविंदर सिंह पिता जसविंदर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति मैदान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 91 भागीरथपुरा इंदौर निवासी-रोहित पिता सुखराम कैथवास, 159 भागीरथपुरा निवासी-राम कोल्ले पिता दशरथ कोल्ले तथा 856 भागीरथपुरा इंदौर निवासी-मयूर पिता शंकर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से क्रमशः एक तलवार, एक छुरा तथा एक कटार जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को रूस्तक का बगीचा एवं एलआईजी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 640 मालवीय नगर इंदौर निवासी सौरभ पिता शिव रोशन तथा तेजाजी नगर नई बस्ती इंदौर निवासी समय उर्फ गट्‌टू पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 13.30 बजे एमवायएच परिसर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मनमंदिर टाकीज के सामने झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी रोहित पिता जगदीश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 90 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

06 गैर जमानती व 40 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-पुलिस थानामहूं द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामने इंडियन गैस गोदाम के पास महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, गुजरखेड़ा महूं निवासी संदीप पिता श्रीराम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 07 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम राजधरा निवासी-संतोष पिता रामसिंह पटेल, ग्राम जामनिया घाटी लाखन पिता मानसिंह चौहान तथा ग्राम पिवड़ाय निवासी-करण सिंह पिता अमराजी बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 69 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 12.00 बजे, ग्राम डोंगरगांव रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम डोंगरगांव निवासीविजय पिता कैलाश भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 19.20 बजे, चायड़ीपुरा फाटा कालीबिल्लोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चायडीपुरा निवासी गोविंद पिता दुलेसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 19.50 बजे, ग्राम पलासिया थाना क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सेन्टर पाईन्ट राउखेड़ी थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी अशोक पिता भोजराज राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 19.50 बजे, ग्राम सुनाला आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुनाला निवासी महेश पिता माधु माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2017 को 20.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल हॉस्पिटल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राहुल गांधी नगर भंवरकुआं इंदौर निवासी रवि पिता सूरज मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।