Tuesday, December 3, 2019

चोरों का अन्तर्राज्यीय गिरोह, पुलिस की गिरफ्त में



·         इंदौर पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल
·         अन्नपूर्णा क्षेत्र के सरस्वती नगर में मंगल मूर्ति अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 201 एवं 202 में हुई दो नकबजनी में संलिप्तता पाई गई ।
·         दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
·         1 सोने की चेन, एक सोने का मंगल सूत्र , दो सोने की अंगूठी , एक पेर की पायजेब , एक चांदी का ब्रेसलेट , 5 नग चांदी की बिछुड़ी एवं  1,40,000/- रूपये नगद सहित एक स्विफ्ट कार भी बरामद ।  

इंदौर- दिनांक 03 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.11.19 को 201 एवं 202  मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर के श्री दिलीप गुप्ता पिता कैलाशचंद गुप्ता उम्र 35 साल नि. 201 मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर एवं स्मिता पति योगेश क्षीर सागर उम्र 50 साल नि. 202 मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर ने थाना अन्नपूर्णा पर बताया कि 27.11.19 के 14.30 से 15.40 बजे के बीच अपने अपने घर पर ताला लगाकर अपने अपने काम से बाहर गये थे जिन्होने अपने घर पर जाकर देखा तो दोनो के घरो के ताले टुटे होकर घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था जिसमें श्री दिलीप गुप्ता पिता कैलाशचंद गुप्ता उम्र 35 साल नि. 201 मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर के घर में से  सोने का कमर बंद 1 , 6 सोने की चूड़ी , सोने के 2 ब्रेसलेट , एक सोने का रानी हार , 3 सोने की चैन , कान के 6 जोड़ , सोने का मंगल सूत्र 3 , सोने की 3 चैन , मंगल सूत्र के सोने के पेंडल 4,  सोने की अंगुठी जेंस 2 , सोने की लेडिस की 10 अंगुठी, सोने का टीका 1 , 1 सिक्का सोने का 10 ग्राम का , सोने का पेण्डल सेट -1 , चांदी के सिक्के करीब 30 , तथा अन्य चांदी का सामान , करीब 10 हजार रूपये नगद एवं श्रीमती स्मिता पति योगेश क्षीर सागर उम्र 50 साल नि. 202 मंगलमूर्ति अपार्टमेंट 37 सरस्वती नगर इंदौर के घर में से सोने का मंगल सूत्र 1 , सोने की चैन -2 , सोने की 4 चुड़ियां , सोने का 1 हार साथ में कान के टाप्स ,  5 – 5 ग्राम के  दो सोने के सिक्के , 54 ग्राम सोने के टुकड़े ,1 अंगुठी सोने की , नगदी करीब 30000 रूपये तथा 11 एफडी व घर के कागजात , कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । 
फरियादिया स्मिता द्वारा बताया गया कि जब वह बाहर से घर आई तब अपार्टमेंट की सीढी पर 3 लोग उतर रहे थे जो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से जाते दिखे थे ।  फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रं. 493/2019 ,495/19 धारा 454 ,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 
      
उक्त घटना को  गंभीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रूची वर्धन मिश्र द्वारा दिये निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधैश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री एवं सीएसपी अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी द्वारा पृथक पृथक दो टीमें तैयार की गई । पुलिस को  प्राप्त असूचना के आधार पर टीमों को महाराष्ट्र रवाना किया गया । थाने से रवाना शुदा टीम ने अपनी सूझ बूझ से उक्त वाहन के  वाहन स्वामी की जानकारी हासिल की । महाराष्ट्र की स्थानीय पुलिस के सहयोग से अन्नपूर्णा पुलिस ने वाहन स्वामी के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वाहन स्वामी कैलाश मोरे चोरों के एक गिरोह का सरगना है और इस गिरोह के विरूद्ध महाराष्ट्र में दर्जनों अपराध पंजीबध्द है । कैलाश मोरे द्वारा गिरोह चलाया जाता है जो लूट, नकबजनी जैसी गंभीर घटना को अंजाम देते है ।  इंदौर पुलिस महाराष्ट्र के अलग अलग स्थानों पर लगातार 03 -04 दिन तक गिरोह के बारें में जानकारी एकत्रित करने में लगी रही। 

            उक्त दोनो टीम दिनांक 03.12.19 को जब महाराष्ट्र से इंदौर लौट रही थी जो मानपूर के पास ही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त गिरोह के दो व्यक्ति लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से रेकी कर रहे है । जब उक्त दोनो पुलिस पार्टी मानपुर के पास ही थी तभी करीब सूबह 06.30 बजे सूचना मिली कि कैलाश अपने साथी अजय के साथ मानपुर तथा पीथमपुर के बीच में मारूति स्विफ्ट सफेद रंग की MH02BT0582 से आ रहा है । दोनों टीमो ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी लगाईं , जब  सामने की तरफ से आरोपियो की मारूति स्विफ्ट सफेद रंग की MH02BT0582 आते हुए दिखी । पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियो के वाहन को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियो द्वारा जानबूझ कर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम के उपर गाड़ी चड़ाने का प्रयास किया गया । आरोपियों की कार ने पुलिस वाहन को टक्कर भी मारी और आरोपी के वाहन चालक द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया । तब पुलिस पार्टी ने बचाव में शासकीय पिस्टल से एक फायर किया, दोनो आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे तब पुलिस  टीम द्वारा दौड़ कर उक्त दोनो आरोपियो को पकड़ लिया दोनो पकड़े गये आरोपियो का नाम 1. कैलाश पिता चिंतामण मौरे नि. सोनगीर धुलिया महाराष्ट्र , 2. अजय पिता प्रताप कटवाल निवासी नगांव पारी पुरूषोत्तम कालोनी धुलिया महाराष्ट्र  के है । आरोपियो को पकड़ने एवं गुत्थमगुत्था होने में एक आरोपी कैलाश पिता चिंतामण मौरे और पुलिस टीम घायल हुई है । इस संबंध में थाना मानपुर पर अपराध क्रं. 346/19 धारा 307, 34, भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कराया गया है । पकड़े गये आरोपी कैलाश को चोट होने से एमवायएच में इलाजरत है एवं आरोपी अजय को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा । 
उक्त दोनों आरोपियो से चोरी गया मशरूका 1 सोने की चेन , एक सोने का मंगल सूत्र , दो सोने की अंगूठी, एक पैर की पायजेब, एक चांदी का ब्रेसलेट, 05 नग चांदी की बिछुड़ी एवं  1,40,000/-रूपये नगद जप्त किये एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कार जप्त की गई है । 
         उक्त कार्यवाही में थाना अन्नपूर्णा निरी. सतीश द्विवेदी , उप निरी तोसिफ अली , उप निरी. अंकित शर्मा, उप निरी. विशाल नागवे, प्रआर मंगलेश्वर, आर. जोगेश लश्करी , आर मनीष , आर दिपेन्द्र , आर नरेन्द्र, आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।  
दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश करने के उपरांत पुलिस रिमांड पर लिया जावेगा तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में और चोरी गये माल के बारे में पूछताछ की जावेगी ।





· इंदौर जिले कें प्रत्येक अनुभाग में किया गया सायबर सेल का गठन।



·         पीड़ितों को नहीं लगाने होंगें वरिष्ठ कार्यालयों के चक्कर, अनुभाग स्तर पर कर सकेगें सायबर अपराध तथा ऑनलाईन फ्रॉड से संबंधित शिकायतें।
·         पीड़ितों को त्वरित मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 20 अनुभागों में गठित की गईं सायबर सेल।
·         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में भी अब करा सकेगें पीड़ित, शिकायत दर्ज।


इंदौर पुलिस द्वारा बढ़ते हुये सायबर अपराधों एवं ऑनलाईन ठगी की वारदातों की रोकथाम करने तथा इनसे संबंधित अपराधों की विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व तथा पश्चिम क्षेत्र में प्रत्येक अनुभाग स्तर पर, पृथक पृथक सायबर सेल का गठन किया गया है, जिसमें ऑनलाईन फ्रॉड की शिकायतों, सोशल मीडिया से संबंधित शिकायतों की जांच, इनसे संबंधित अपराधों की विवेचना के साथ ही संबंधित क्षेत्राधिकार में विभिन्न प्रकार के अनुसंधान हेतु विवेचकों को वांछनीय जानकारियां प्रदाय किये जाने का, जैसे पीएसटीएन, सीडीआर, आईपीडीआर, एवं विभिन्न तकनीकी जानकारियों को प्राप्त कर उनका विश्लेषण किये जाने संबंधी कार्य किया जायेगा।

इंदौर जिले में सायबर संबंधी अपराधों की शिकायत करने हेतु पीड़ितों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये, तथा दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सायबर अपराधों पर अंकुश पाने तथा घटित अपराधों पर कार्यवाही करने के लिये प्रत्येक अपुअ स्तर के अधिकारी से लेकर, नपुअ/उपुअ/अनु0 अधिकारी के अनुभागों में सायबर सेल का गठन किया गया है इस हेतु जिले भर में 100 से अधिक, अधिकारियों/कर्मचारियों को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जिन्हें उपरोक्त प्रकार के कार्यां को करने हेतु विभिन्न अनुभागों में तैनात किया गया है। 

क्राईम ब्रांच इंदौर के अलावा अब अन्य 20 जगहों (अपुअ/नपुअ स्तरीय कार्यालयों) से सायबर अपराधों की जांच व विवचेना की कार्यवाही संभव हो सकेगी। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र द्वारा आदेश जारी करते हुये समय समय पर जारी की गई एसओपी का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कर, उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है ।

आधुनिक युग में सायबर अपराध जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप, यूट्यूब, स्काईप, ईमेल से संबंधित समस्त प्रकार के अपराध, आनलाईन फ्रॉड, पोर्नाग्राफी, आदि का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे निपटना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है इसी को ध्यान में रखते हुये इंदौर पुलिस द्वारा सायबर सेल गठन किये जाने का निर्णय लिया गया जहा पर सोशल साईट्स जैसे फेसबुक, टट्वीटर, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सऐप, आदि के माध्यम से घटित होने वाले विभन्न अपराधों, पीएसटीएन/टॉवर डम्प, सीडीआर एनालिसिस, जीपीआरएस सीडीआर, आईपीडीआर, ओटीपी फ्रॉड, विभिन्न प्रकार से होने वाले आनलाईन फ्रॉड जैसे मेट्रोमानियल बेवसाईट्स, लॉटरी के नाम पर फ्रॉड, टॉवर लगवाने के नाम पर फ्रॉड, ओएलएक्स पर खरीददारी के साथ ही कमर्शियल बेवसाईट्स के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, विभन्न ऑनलाईन ट्रांजेक्शन वैलेट्स आदि के साथ ही ई बैंकिग तथा प्लास्टिक कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड्स की शिकायतों की जांच/विवेचना की कार्यवाही की जायेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 138 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 138 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 58 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 58 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 0.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आयशा मस्जीद के पीछे वाली गली मे बिजली खंबे के नीचें गीतानगर  से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, एहमद हुसैन, रईस हुसैन, रसीद, अकबर, मजीत को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 311 चमार मोहल्ला खजरानाइंदौर निवासी पप्पु परमार को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास भुरी टेकरी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास भूरी टेकरी इंदौर निवासी अजय बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा कलाली के सामनें से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 511/6 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी विशाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, देवश्री कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी रामकन्या पति गोविंद चौहान और बाणगंगा निवासी सकुनबाई पतिरामचंद्र चौहान और 1272 भागीरथपुरा निवासी कालू उर्फ लोकेश पिता माखनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पीछे धार रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, शांति नगर चदंन नगर इंदौर निवासी वसंती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश नगर झोपड पट्‌टी फुल मंडी के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, प्रकाश नगर झोपड पट्‌टी फुल मंडी के पास इंदौर निवासी प्रकाश अखाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पास ग्राम जामोदी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जामोदीइंदौर निवासी भगवंतीबाई पति पन्नालाल और ग्राम कजलाना निवासी रामचदंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2280 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आंगनवाडी के पीछे ग्राम घोडाबड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, घोडाबड इंदौर निवासी चेनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई जीवन की फेल आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 110 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी पकंज उर्फ टिल्लु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्नस्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 942 भागीरपुरा इंदौर निवासी सन्नी उर्फ पप्पी पिता शांतिलाल जायसवाल और भागीरथपुरा निवासी बाबू पिता छोटेलाल और न्यु बारोली सांवेर रोड निवासी विनोद पिता बाबू बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वरूण विक्टोरी कालोनी गेट के पास वाले गार्डन के पास पालदा न्यु आरटीओ रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शुभसिटी के पास पालदा न्यु आर टी ओ रोड निवासी रवि पिता किशोर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।