Wednesday, February 28, 2018

युवती की शादी के बाद उसे परेशान करने वाला मनचला सहकर्मी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में एक तरफा प्यार में, युवती की शादी हो जाने पर, उसके पति को कॉल करके कर रहा था परेशान

          
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
             पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं शादीशुदा महिला होकर, एक प्रायवेट कंपनी में टेलीकॉलिंग का जॉब करती हूं। मेरी शादी के पूर्व मैं एक इश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में काम करती थी, वही पर विनय सोलंकी नामक लड़का भी कार्य करता था। हम दोनों एकही ऑफिस में एक साथ काम करते थे, इसलिये नार्मल बातचीत हो जाती थी। मेरी शादी पक्की हो जाने के बाद मैने वह जॉब छोड़ दिया था, इसके उपरांत विनय सोलंकी फोन आने लगा, तो मेरे द्वारा मना करने पर, विनय सोलंकी द्वारा मोबाइल पर गाली गलौच कर, मुझे बात करने के लिये दबाव बना रहा था। शादी के पहले एक बार आकर मिलों ऐसा बोल रहा था, और फिर मेरी शादी हो जाने के बाद भी विनय मुझे बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है तथा मोबाइल पर गाली गलौच कर अश्लीलल बातें करता है। जब मैने विनय सोलंकी की बात मेरे पति को बताई तो उनके साथ भी विनय सोलंकी गाली गलौच कर रहा है। मेरे द्वारा विनय सोलंकी का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया था, तो इसके बाद विनय मेरे पति को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है, जिसकी वजह से मेरी शादीशुदा जिंदगी खराब हो रही है।
          उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विनय सिंह पिता श्याम सिंह सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी 8/8 विजय नगर इन्दौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया है।अनावेदक विनय सोलंकी ने पूछताछ पर बताया कि मैंने वर्ष 2011 में पटेल कॉलेज से बीई किया है और वर्तमान में बेरोजगार हूं। मेरे पिताजी की साड़ियों की दुकान विजय नगर में है। मेरी आवेदिका से पहचान, प्रायवेट जॉब करने के दौरान हुई थी, हम लोग अच्छे दोस्त थे। शादी के बाद से आवेदिका मेरा फोन नहीं उठा रही थी, इसलिये मैंने आवेदिका के पति को कॉल कर सब बातें बताई थी।


चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी से तनावमुक्त रहने के लिये, स्ट्रेस मैनेजमेंट व योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए व पुलिस की चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी से तनावमुक्त रखने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज एक स्ट्रेस मैनेजमेंट व योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुरेन्द्र पाल राठौर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय, सूबेदार उज्मा खान व हर्ष यादव सहित रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को इंडिपेंडेंट मेल न्यूज पेपर के तत्वाधान में, श्री मनीष शर्मा द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के तहत कुछ टिप्स दिये गये। इस दौरान श्री मनीष शर्मा द्वारा सभी कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए बताया कि, वर्तमान समय में तनाव की समस्या से हर वर्ग प्रभावित है, जिसमें बच्चें तक इससे अछूते नहीं है। और पुलिस का कार्य तो ऐसा है, जिसमेंवह हर प्रकार का तनाव से झेल रहे है, उन्हे भीतर व बाहर दोनों ओर का तनाव रहता है। पुलिस से हर किसी को ढेरों अपेक्षाएं है, इसमें परिवार, समाज व विभाग तीनों शामिल है। पुलिस का कार्य इतना चुनौतीपूर्ण है कि वह सही कार्यवाही करके भी सभी को संतुष्ट नहीं कर सकती, कोई न कोई पक्ष असंतुष्ट रहता ही है, जिस कारण से पुलिस का तनावग्रस्त होना स्वभाविक है। लेकिन हम उक्त तनाव से भी छोटे छोटे प्रयोग कर स्वंय को बचा भी सकते है, इसके टिप्स श्री मनीष शर्मा व उनकी टीम द्वारा दिये गये। इस दौरान सभी ने प्रशिक्षक के बताये अनुसार योगासान किया गया तथा योग के माध्यम से किस प्रकार अपने को स्वस्थ व चुस्त दुरूस्त व तनावमुक्त बनाये रख सकते है, ये भी बताया गया 
इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, रक्षित केन्द्र इन्दौर में तरह-तरह की खेल व शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई


इन्दौर 28 फरवरी 2018- आज दिनांक 28.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 13 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज राय, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन  व मुखयालय इन्दौर श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल कुमार राय की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण निरी. सत्यपाल सिंह चौहान-थाना सांवेर, उनि केदारनाथ पांडे-थाना जूनी इन्दौर, सउनि मिथिलेश शर्मा-थाना क्षिप्रा, सउनि देवेन्द्रकुमार त्रिपाठी-थाना सांवेर,  सउनि कैलाद्गा पटेल-थाना विजय नगर, प्रआर. 97 अमानउल्लाह-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 2397 लता तोमर-विशेष किशोर पुलिस इकाई परदेशीपुरा, प्रआर. 2711 राजाराम-यातायात पश्चिम, प्रआर. 767 पृथ्वीराज-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 1039 मंगलसिंह-थाना लसूड़िया, प्रआर.2154 हरीकेश तिवारी-थाना पंढरीनाथ, प्रआर-लखनलाल रावत-डीएसबी इंदौर एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों शाल श्रीफल के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी व कहा गया कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्‌टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया। इस दौरान इन्दौर जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को एक यादगार विदाई दी गयी, जिसमें प्रधान आरक्षक अमानउल्लाह द्वारा विभाग से विदा होते हुए भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।








अवैध मादक पदार्थ (स्मेक/ब्राउन शुगर) का उपयोग करने वाला एक आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे आरोपी के कब्जे से करीबन एक लाख रू. कीमत की ब्राउन शुगर बरामद


इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षकमुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं  थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मेक/ब्राउन श्ुूगर) पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसे यह निर्देद्गा दिये गये कि इंदौर शहर में नवयुवक अवैध मादक पदार्थ का सेवन कर अपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर होते हैं साथ ही नशे के आदि होने पर शहर के युवाओं का भविष्य भी बिगड़ता है, इस पर अवैध रुप से विक्रय होने की लगातार सूचनायें प्राप्त होने पर, क्राईम ब्रॉच एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, गोपाल बाग से आरोपी वंदन पिता इंद्रजीत मुलचंदानी उम्र 23 साल को पकड़ा गया जिसके कब्जे से करीबन 10 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी किमत करीबन 01 लाख रुपये है, जप्त की गयी है।
इसके पूर्व भी आरोपी वंदन का थाना जूनी इंदौर मे ही आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी वंदन भंवरकुआँ स्थित एक फाइनेंस कंपनी मे कामकरता है, जो करीब तीन साल पहले पंजाब से अपने रिश्तेदार के माध्यम से पाउडर (स्मेक/ब्राउन शुगर) के नशे का आदि होकर इंदौर आया था और जबसे आए दिन नशा करने का आदि है। इस बीच शहर के अन्य युवाओं को भी पाउडर का नशा करना सिखाया। वंदन ने पूछताछ मे बताया की वह पाउडर (स्मेक/ब्राउन शुगर) की एक पुड़िया 550-600 रुपये मे लाता है व इसे फिर 600-700 रुपये मे अन्य को बेच देता है। एक बार मे दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर उपयोग कर नशा करते है। आरोपी वंदन को गिरफ्तार कर, थाना जूनी इंदौर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।  

        शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


शहर मे अवैध नशें की गोलियां बेचने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा तीन आरोपियों को अवैध नशें की गोलियां बेचते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 27.02.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि तीन लडके अवेन्जर मोटर सायकिल नम्वर MP-09/QV-7669 पर नशीली गोलियाँ किसी को बेचने के लिये विनायकम स्टोर के पास रोड नम्वर 11 नन्दानगर इन्दौर पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर तीन संदिग्ध लड़के खडे दिखे । घेराबंदी करतीनो को पकडा व नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम 1. सार्थक उर्फ दत्त पिता अजय शर्मा उम्र 19 साल निवासी 1017 सेक्टर ए एलन कोचिंग के पास सुदामा नगर इन्दौर, 2.मयंक पिता चन्द्रभूषण पाल उम्र 20 साल निवासी 404 गुमाश्ता नगर इन्दौर तथा तीसरा इनका नाबालिक साथी बताया। तीनो की विधिवत तलाशी लेने पर सार्थक शर्मा से कुल 255, मयंक पाल से 375 एवं अपचारी बालक से 60 इस प्रकार कुल 690 टेबलेट अवैध नशे की गोलियां बिना लायसेंस के मिली। तीनो आरोपियो से उक्त सामग्री मय मोटर सायकल एवं जामा तलाशी में मिले खुद के मोबाइल एवं नगदी रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तीनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी मयंक पाल वर्ष 2014 में लूट के प्रकरण में थाना चंदन नगर में तथा मारपीट के प्रकरण में थाना द्वारिकापुरी में वर्ष 2017 में बन्द हो चुका है एवं आरोपी सार्थक शर्मा थाना भंवरकुआ में 307 के प्रकरण में तथा थाना सदरबाजार में मारपीट के प्रकरण में बन्द हो चुका है। दोनो ही आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारीसंबंधित थानो से ली जा रही है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपीगण से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियोयं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि कमल किशोर, सउनि के.के. तिवारी, आर 1413 संजय बारोड, आर 1867 अजय चौबे तथा सैनिक 22 महेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Tuesday, February 27, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गुंडा अभियान के तहत, 85 गुंडे, बदमाश एवं असमाजिक तत्व, पुलिस थाना बाणगंगा ,चंदन नगर एवं एरोड्रम की कार्यवाही में पकड़ाये


इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी होली व रंगपंचमी आदि त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में शहर के के थाना बाणगंगा, चंदन नगर एवं एरोड्रम में आज दिनांक 27.02.18 को अलसुबह से अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणंगा श्री तारेश कुमार सोनी  व उनकी टीम एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर एवं नगर पुलिसअधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी एरोड्रम श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीमों द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई, जिसमें पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 21 व पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 38 तथा पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा 26 गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया। उक्त बदमाशो को थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाये गये व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कई बदमाशों ने इधर उधर छुपने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सके। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा की गयी।
       उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा पकड़े गये बदमाशो मे 1- आशीष पिता राजेन्द्र सिह ठाकुर निवासी 7 नन्दबाग कालोनी इन्दौर, 2- देवेस पिता भवरसिह शक्तावत निवासी भवानी नगर इन्दौर, 3- रवि पिता बालकदास मोरेले 25 साल निवासी बदल का भट्टा इन्दौर, 4- अर्जुन पितासेवाराम राठौर 22 साल निवासी रिषी नगर झा ऐकेडमी गली इन्दौर तथा 5- तुषार पिता जितेन्द्र बौरासी 20 साल निवासी 32 जय हिन्द नगर इन्दौर से धारदार हथियार जप्त होने से धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई व शेष बदमाशो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है। थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि गुण्डा अभियान जारी रहेगा गुण्डा अभियान मे अभीतक 70 बदमाशो पर कार्यवाही की जा चूकी है अभियान की भनक पड़ते ही क्षैत्र के कई गुण्डे व सूचीबद्ध बदमाश भूमिगत हो गये है।

      इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच हुआ है। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।







पुलिस थाना बाणगंगा के शातिर बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप यादव के विरूद्व रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाहरखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी 76/र यादवनंद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। 
             आरोपी लक्की उर्फ प्रदीप पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में वर्ष 2011 से लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने, बलवा करना आदि जैसे 07 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश केविरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी लक्की उर्फ प्रदीप को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी लक्की उफ प्रदीप यादव को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
           उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शहर मे अवैध मादक पदार्थ (स्मेक/ब्राउन शुगर) का उपयोग करते हुए, एक युवा क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देद्गा दियेगये।
       क्राईम ब्रांच द्वारा इंदौर शहर में नवयुवकों के अवैध मादक पदार्थो (स्मेक व ब्राउन शुगर, गांजा आदि) के सेवन कर अपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर होते हैं साथ ही नशे के आदि होने पर शहर के युवाओं का भविष्य भी बिगड़ता है, इस हेतु अवैध रुप मादक पदार्थो के विक्रय होने व उपयोग करने की लगातार सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिस पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना छत्रीपूरा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, थाना क्षेत्र मे डागा स्कूल के पास भीलट मंदिर से आरोपी शाहनवाज पिता मुस्ताक अहमद उम्र 21 साल नि कागदीपुरा को कुछ पाउडर (स्मेक ब्राउन शूगर) जैसा उपयोग करते हुए पकडा गया। इसके पूर्व भी शाहनवाज को थाना चन्दन नगर मे अवैध शराब के व्यापार के संबंध में पकडा गया था। शाहनवाज मजदूरी करता है और आये दिन नशा करने का आदि है व खुद नशा करने के लिए शहर के अन्य युवाओं को भी पाउडर का नशा करना सिखाता है। शाह नवाज ने पूछताछ मे बताया की वह पाउडर की एक पुड़िया 500-600 रुपये मे लाता है व एक बार मे दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर उपयोग कर नशा करता है।शाहनवाज को पकड़कर उसके विरुद्ध थाना छत्रीपुरा परएनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।

शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है पूछताछ कर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी


नौकरी दिलाने के नाम पर भ्रमित विज्ञापन के माध्यम से लोगो से, डीडी लेकर लाखो की ठगी करने वाली कंपनी श्री आयुर्वेदा औषधि ट्रस्ट के विरूध्द अपराध पंजीबध्द


इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2018-अति.पुलिस महानिदेशक रेंज इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर व्दारा भ्रमित विज्ञापन के आधार पर नौकरी दिलाने वाली कंपनियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी केमार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।
           उपरोक्त संबंध में दिनांक 12.02.2018 को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, श्री औषधि आयुर्वेदा नामक ट्रस्ट द्वारा एक विज्ञापन समाचार पत्र व ट्रस्ट की वेबसाईटWWW.SHRIAUSHADHI.COM प्रकाशित किया गया है, जिसमे मध्यप्रदेश मे सभी जातियो के लिये कक्षा 8 वीं, 10 वी, 12 वीं तथा स्नातक BAMS, BUMS, D.PHARMA, B.PHARMA आदि के लिये राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तरीय रोजगार योजना का उल्लेख किया गया है। श्री औषधी आयुर्वेदा ट्रस्ट के नाम पर अभ्यार्थियों से आवेदन शुल्क के नाम पर सामान्य वर्ग से 170 रु तथा एस.टी/एस.सी से 100 रू का डिमांड ड्रफ्ट श्री औषधि आयुर्वेदा ट्रस्ट के पक्ष मे दिल्ली के बैंक में प्राप्त किये जा रहे है, इसका क्षेत्रीय कार्यालय पर आवेदन भेजने का पता श्री औषधि आयुर्वेदा (एच.आर. डिपार्टमेंट) एल. जी. 39 सनराईज टावर 579 एम. जी. रोड इंदौर म.प्र. पर दर्शाया गया है। उपरोक्त संस्था से प्रकाशित विज्ञापन को देखने से यह विज्ञापन शासन द्वारा प्रकाशित किया जानाप्रतीत होता है किन्तु यह एक प्रायवेट संस्था द्वारा प्रकाशित किया गया है। आम अभ्यार्थी जारी उक्त विज्ञापन को सरकारी योजना समझ कर फार्म भर रहे है। श्री औषधि आयुर्वेदा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भ्रमित विज्ञापन जारी कर अभ्यार्र्थियों के साथ नौकरी देने के नाम पर छल किया जाकर अवैध लाभ प्राप्त किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उक्त मामलें को संज्ञान में लेकर जाँच की गई।
          जाँच से पाया गया की श्री औषधी आयुर्वेदा नामक ट्रस्ट द्वारा नौकरी के संबंध मे राज्य जिला एवं ब्लाक स्तरीय रोजगार योजना के अतर्गत विज्ञापन समाचार पत्रो व ट्रस्ट की वेवसाईडWWW.SHRIAUSHADHI.COM पर प्रकाशित किया जाना पाया गया, जिसमे मध्यप्रदेश की सभी जातियो के लिये कक्षा 8 वीं, 10 वी, 12 वीं तथा स्नातक¼BAMS, BUMS, D.PHARMA, B.PHARMA½ आदि के लिये राज्य जिला एवं व्लाक स्तरीय रोजगार योजना अतंर्गत स्थाई व अस्थाई रिक्त पदो पर चयन हेतू विज्ञापन प्रकाशित किया जाना पाया गया जिसमे (1) मुखय क्षेत्रिय कार्याकारी के 306 पद, योग्यता स्नातक प्रस्नातक मासिक न्यनतम मानदेय 45000-50000रु. (2) क्षेत्रिय कार्याकारी के 4590 पद, योग्यता हाई स्कूल/इंटरमिडियेट मासिक न्यूनतम 15000-20000 तक (3) कार्यालय परिचरके 204 पद, मासिक 10000-12000 तक(4) चपरासी के 102 पद, योग्यता 8वी पास न्यूनतम मानदेय 7000-9000 तक, के रिक्त पदो का उल्लेख किया गया है। श्री औषधी आयुर्वेदा ट्रस्ट के नाम पर अभ्यार्थीयो से आवेदन शुल्क के रुप मे सामान्य वर्ग से 170 रु तथा एस.टी/एस.सी से 100 रू का डिमांड ड्रफ्ट श्री औषधी आयुर्वेदा ट्रस्ट के पक्ष मे प्राप्त किये गये है जो इंडियन बैंक दिल्ली मे खोले गये खाता क्रमांक 6595437539 के खाते मे देय है। ट्रस्ट का क्षेत्रीय कार्यालय श्री औषधी आयुर्वेदा (एच.आर. डिपार्टमेंट) एल. जी. 39 सनराईज टावर 579 एम. जी. रोड इंदौर म.प्र. पर दर्शाया गया है जो किराये के ऑफिस मे संचालित होकर नगर निगम इंदौर मे पंजीकृत नही है। ट्रस्ट के द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन के संबंध मे रोजगार कार्यालय से अभिमत प्राप्त किया गया, तो उक्त विज्ञापन अवैध होकर असत्य प्रतीत होना पाया गया है। ट्रस्ट द्वारा रोजगार कार्यालय को विधिवत सूचना रिक्तियो के संबंध मे नही दी गई है। संस्था से प्रकाशित विज्ञापन को देखने से यह विज्ञापन शासन द्वारा प्रकाशित किया जाना प्रतीत होता है किन्तु यह एक प्रायवेट संस्था द्वारा प्रकाशित किया गया है जिसे आम अभ्यार्थी जारी विज्ञापन को सरकारीयोजना समझ कर फार्म भर रहे है। श्री औषधि आयुर्वेदा ट्रस्ट के पदाधिकारीयो द्वारा सरकारी योजना जैसी नकल कर शब्दाबली का उपयोग कर नौकरी देने के नाम पर भ्रमित विज्ञापन जारी कर अभ्यार्थीयो के साथ छल किया जाकर हजारो की संखया मे आवेदन पत्र के साथ डिमांड ड्राफ्ट द्वारा 170/100 रू. ट्रस्ट के खाते मे जमा कराकर अनुमानित 26 लाख रुपये न्यूनतम राशि का लाभ प्राप्त किया जाना प्रतीत होता है। अतः संस्था श्री औषधि आयुर्वेदा ट्रस्ट के अध्यक्ष डाँ. शबाब आलम, वाईस प्रेसिडेंट शाहनबाज अली, जनरल सेकेट्री रानू मलिक, सेक्रेट्री मो. अशद खान, कोषाध्यक्ष हमनबाज कुरैशी, नेशनल एच.आर. जितेन्द्र कुमार राणा एवं डायरेक्टर आफ स्टेट एच.आर. विपिन शर्मा तथा कर्मचारी राहुल मेहरा द्वारा एकमत होकर नौकरी के नाम पर अभ्यार्थियों के साथ ठगी की गई। जो जांच प्रतिवेदन क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से अपराध पंजीबद्ध हेतु पुलिस थाना तुकोगंज भेजा गया था।
            जिस पर दिनांक 26.02.18 को थाना तुकोगंज द्वारा अपराध क्र. 97/18 धारा-420,419,406,511 भादवि में उपरोक्त आरोपियों श्री औषधि आयुर्वेदा ट्रस्ट के अध्यक्ष डां.शबाब आलम, वाईस प्रसिडेंटशाहनबाज अली,जनरल सेक्रेट्री रानू मलिक, सेक्रेट्री मो. अशद खांन, कोषाध्यक्ष हमनबाज कुरैशी, जितेन्द्र कुमार पिता श्री भोपाल सिंह राणा उम्र-39 साल नि.के.02ध्2185 शास्त्री नगर थाना मेडीकल जिला मेरठ (.प्र), विपिन पिता ,सत्यनारायण शर्मा निवासी 22 दत्त मंदिर रोड सब्जी मंडी के पास वार्ड नं.14 मंदसौर, राहुल मेहरा पिता राजकुमार मेहरा नि.106 नार्थ पवन किराना स्टोर के पास डेली कालेज के पास मूसाखेडी इंदौर के विरूध्द उक्त अपराध पंजीबध्द किया गया है।


सी-21 मॉल से 04 L.C.D.T.V चोरी करने वाले के तीन आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में

इन्दौर- दिनांक 27 फरवरी 2018-शहर में चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महनिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, सभी को अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा सी-21 मॉल से चोरी करने वाले, तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
             क्षेत्र में चोरी, नकबजनी व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में सघन चैंकिग व पेट्रोलिंग कर प्रभावी कार्यवाही हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, 03 लड़के चोरी की 04एलसीडी बेचने के लिये कुलकर्णी का भट्टा नाका आम रोड पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, उक्त संदिग्धों को घेराबन्दी कर पकडा गया, जिनसे उक्त 04 एलसीडी के बारें में पूछताछ करने पर इनके कोई बिल आदि नही होना बताया। उन्होने पूछताछ पर अपने अपने नाम (1) श्याम उर्फ मनोहर पिता उमाशंकर गुर्जर उम्र 20 साल निवासी 101 शिवशक्ति नगर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर, (2) विनोद पिता रमेश मेहरा उम्र 30 साल निवासी 45 चार नल के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर तथा (3) रवि पिता मधूकर दमके उम्र 24 साल निवासी 19 चार नल के पास कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का होना बताया। पूछताछ पर इन्होने बताया कि हम तीनो ने आज से 20 दिन पूर्व सी-21 मॉल की 5 वीं मंजिल पर स्थित शीशा पब बार से 04 L.C.D.T.V SONY BRAVIA कम्पनी की दिन मे चुराये थे, जिनको हम बैचने के लिये लेकर जा रहे थे। सबब उक्त सामान 04 L.C.D.T.V SONY BRAVIA कम्पनी की चोरी के शंका मे तीनों आरोपी श्याम उर्फ मनोहर, विनोद मेहरा तथा रवि दमके को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से उक्त चारों L.C.D.T.V कुल कीमती 80,000 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है।
       पकड़े गये तीनो आरोपी पहले सी-21 मॉल मे सफाई का काम करते थे, उसी दौरान कचरे कि थैलियों में चोरी छिपे उक्त 04 L.C.D.T.V रखकर चुरा लिये थे। उक्त चोरी की घटना पर पुलिस थाना विजय नगर मे अप.क्रं 133/18 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीब्ध्द है, जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजयनगर को भी सूचित किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के सबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
     उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम के सउनि. देवेन्द्रसिह पंवार, प्रआर.779 अनिल पाटील, आर. 2041 जगदीश दांगी, आर. 3431 राघवेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।






Monday, February 26, 2018

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 25.02.18 को फरियादी राकेश पिता गजराज सिंह द्वारा उपस्थित होकर, रिपोर्ट लिखवायी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को राजा पिता अशोक पथरोड़ निवासी खजराना द्वारा बहला फुुसला कर, सामने वाले मकान के ऊपर ले जाकर, उसके साथ गलत काम किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल, आरोपी के विरूद्ध धारा 376,363 भादवि व 3,4 पास्को अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में नाबालिक के साथ अपराध की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी राजा को गिरफ्तार किया जाकर, उसे न्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया है।


होली व रंगपंचमी त्यौहारों के मद्‌देनजर, नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, आगामी होली, रंगपंचमी आदि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सौहादपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व आमजनता से बेहतर सामन्जस्य के साथ, बेहत पुलिस व्यवस्था मुुहैया कराने के उद्‌देद्गय से, इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 26.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री बी.डी.कुशगोतिया एवं नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक, सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक सहित करीब 100-150 सदस्यगण, जिनमें बढ़ी संखया में महिला सदस्य भी थी, उपस्थित रहे। 
   इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामीत्यौहारो होली व रंगपंचमी आदि में पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया कि, इस दौरान सभी सदस्यगणों को एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाना है। होली व रंगपंचमी के अवसर पर जबरदस्ती लोगों व महिलाओं आदि पर रंग डालने वालों व उनके साथ छेड़खानी करने वालों की जानकारी, नशाखोरी व नशे की सामग्री बेचने वालों के बारें में तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी की सूचनाएं, अपने नगर सुरक्षा समिति के केन्द्रीय कार्यालय के पदाधिकारी श्री रमेश शर्मा एवं अमरजीत सिंह सूदन जी को पहुंचाएं, जों गोपनीय रूप से उक्त सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगें व सूचना देने वालें सदस्यों का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। साथ ही सभी सदस्यगणों को यह भी बताया गया कि, हमें आमजनता को जागरूक करते हुए, बीच सड़क पर होली जलाने वालों को साइड में होली जलाने व पर्यावरण को ध्यान में रखकर कंडे की होली जलाने की समझाइश देवें तथा आमजनता को आपसी प्रेम व भाईचारें के साथ त्यौहार मनानें के लिये उन्हे संदेश देने व उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये हरसंभव प्रयास करनेके लिये प्रेरित किया गया।




नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐठने वाली शातिर महिला, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफत्‌में, पिछलें 05 साल सें पति के साथ मिलकर, समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, कर रही थी धोखाधडी


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है। 
         इंदौर शहर के थाना क्षेत्र ऐरोड्रम की रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन प्रत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं घरेलू कार्य करती हूं। दि 02.02.2018 को अग्निबाण पेपर में एक विज्ञापन आया था जिसमें सुपरवाईजर की नौकरी देने के लिए मोबाईल नंबर 7415800957 दिया गया था। उक्त मोबाईल नंबर पर संपर्क करने पर किसी अज्ञात महिला द्वारा फोन उठाया व बोली कि तुम्हारी मार्कद्गाीट व दो फोटो व आईडी लेकर एलआईजी परमेरा आफिस है वहां आकर मिलों व साथ में 7000/- रू लेकर आना। मैं दूसरे दिन एलआईजी चौराहा पहुंची तो वहां पर उक्त महिला अपनी कार सें आई व मुझें कार में बैठाकर पास में एक गली में लेकर गयी, जहां पर मेरे सें डाक्युमेंट व 7000/- रू ले लिये। इस घटना के बाद अज्ञात महिला द्वारा मेरा फोन नही उठाया जा रहा था तो कभी मोबाईल स्वीच ऑफ पाया जाता था तब मुझें ज्ञात हुआ की मेरे साथ नौकरी के नाम पर धोखाधडी हुई है।      
        उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम तत्काल प्रकरण को जांच में जांच करने पर उक्त मोबाईल नंबर पर 7415800957 रितु पिता महेश यादव निवासी 66 वैभव नगर कनाडिया रोड इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाया गया था। उक्त स्थान पर टीम के आरक्षक देवेन्द्र व रंजीत द्वारा पता करने पर पाया गया कि जिस पतें पर सिम ली हुई थी वहां पर खाली प्लाट पाया गया, साथ ही जहां सें सिम खरीदी गई थी वहां पर सखती सें पूछताछ करने पर पता चला की उक्त शातिर महिला का नाम रितु उर्फ लवली है जो कि फ्लेट नंबर 101 सुन्दर नगर इंदौर में रहती है और उसके पास सफेद रंग की नैनों कार भी है। फ्लेट नंबर 101 सुन्दर नगर परटीम द्वारा पता करने पर पाया गया कि शातिर महिला रितु उर्फ लवली फ्लेट पर नही हैं। आज दिनांक 26.02.18 को मुखबिर द्वारा पता चला की उक्त महिला सुन्दर नगर चौराहे पर खडी है, जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुंदर नगर चौराहे सें महिला रितुु उर्फ लवली को पकडा गया।
टीम की म.आर संविता व कुसुम द्वारा पूछताछ करतें आरोपी महिला रितु उर्फ लवली नें बताया की मैं विगत पांच सालों सें मेरे माता पिता सें अलग हो कर मेरे परिचित इकबाल के साथ प्रेम विवाह कर, अलग-अलग किरायें के मकानों में रहती चली आ रही हूं। इकबाल जो कि नयापुरा में लोहे के कारखाने में काम करता था, इकबाल की आय कम होने के कारण इकबाल और मैंने मिल कर नौकरी के नाम पर स्थानीय पेपरों में भर्ती विज्ञापन देना चालू किया। विज्ञापन में हम लोग हमारे द्वारा संपर्क हेतु मोबाईल नंबर दिया जाता था उस मोबाईल पर जो भी नौकरी के लिए हमसें संपर्क करते थें उन्हें विद्गवास में लेकर उनसें हम लोग नौकरी दिलाने के एवज में एक सें 10,000 तक व दस्तावेंज (मार्कद्गाीट की फोटो पासपोर्ट साईज दो फोटो ड्राईविंग लाइंसेंस आधार कार्ड परिचय पत्र इत्यादि) लिया करतें थे। विगत चार माहपूर्व मेरा इकबाल सें झगडा होने के कारण मैं अलग रह कर यह कार्य कर रही हूं। दिनांक 02.02.2018 कों मेरे द्वारा स्थानीय अग्निबाण समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था, जिसमें संपर्क हेतु मैंने मेरा मोबाईल नंबर 7415800957 दिया था। इस नंबर पर मुझसें अन्य लोगों के साथ ही अनिता भदौरिया पिता बाबुसिंह भदौरिया उम्र 25 साल निवासी पल्लर नगर थाना ऐरोड्रम द्वारा भी संपर्क किया गया था । बातचीत करते हुए मैंने अनिता को नौकरी दिलाने के एवज में 7000/- रू नगद व उसके दस्तावेजं लियें थे। उसके उपरान्त रितु नें अनिता को एक अधिकारी का मोबाईल नंबर दिया था उक्त मोबाईल नंबर भी ऋतु उर्फ लवली ही उपयोग कर रही थी, इसके पश्चात्‌ मेरे द्वारा दिनांक 14.02.2018 को भी स्थानीय न्यूज पेंपर अग्निबाण में इसी प्रकार का भर्ती विज्ञापन जारी करवाया था। पुलिस द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके पति व अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




फेसबुक पर छात्रा को अश्लील फोटो भेजने वाला, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच इंदौर) की गिरफत्‌ में एक तरफा प्रेम प्रसंग में छात्रा के इंकार करने पर, प्रेमी ने फोटो एडीट कर बनायी थी अश्लील फोटो


          
इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
          पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं डाटा एंट्री का कार्य करती हूं, मेरा पूर्व परिचित पंकज चौधरी जिसको मैं पिछलें 01 साल सें जानती हूं। हम लोग एक साथ डाटा एंट्री का काम करते थे। पंकज चौधरी ने मुझें प्रपोज किया था किन्तु मेरे द्वारामना किया गया था फिर पंकज मुझें परेशान करने लगा था इसके कारण पंकज को काम सें निकाल दिया गया था, इसके बाद पंकज द्वारा फर्जी आईडी बना कर फेसबुक मैसेजर पर मेरी फोटो को एडिट कर अद्गलील फोटो बना कर मुझें फेसबुक मैसेजर पर भेज रहा है।
          उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक पंकज पिता हरीश चौधरी उम्र 18 साल निवासी 78 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा इंदौर को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर सुपूर्द किया गया है। अनावेदक पंकज ने पूछताछ में बताया मैं 10 वी पास हूं और वर्तमान में बेरोजगार हूं। पूर्व में हम लोग एक साथ में डाटा एंट्री का काम करते थे वहां पर मेरे द्वारा आवेदिका को प्रपोज किया था, किन्तु आवेदिका द्वारा मेरा प्रस्ताव ठुकरा दिया था, इसके बाद मेरे द्वारा बार बार प्रयास किया गया इसी कारण मुझें डाटा एंट्री सें निकाल दिया था, इसी का बदला लेने के लिए मेरे द्वारा ऐसा किया गया।



      

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रहे विशेष अभियान के तहत 221 बदमाश, पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों, जिलाबदर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी होली, रंगपंचमी आदि त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 26.02.18 को अलसुबह से पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में, इन्दौर के शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
   इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारियों सहित उनकी टीम के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई। इस दौरान शहर के पूर्वी क्षेत्र में 136 तथा पश्चिमक्षेत्र में 85 इस प्रकार कुल 221 बदमाशों, पूर्व अपराधियों, वाहन चोरों आदि को पकड़ा गया, जिसमे 61 स्थायी वारंटी व 20 गिरफ्तारी वारंटी भी गिरफ्त में आये। इस दौरान क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों को भी विशेष तौर पर चैक किया गया, जिसमें पूर्व क्षेत्र के 20 व पश्चिम क्षेत्र के 28 सहित 48 जिलाबदर अपराधियों को चैक करने पर वह शहर से बाहर एवं जेल में निरूद्ध पाये गये साथ ही आदतन रूप से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले 24 बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण भी तैयार कर पेश किये व प्रक्रिया में लिये गये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे तथा अवैध शराब से जुड़े अपराधियों पर भी विशेष नजर रखी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। 
       इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




Sunday, February 25, 2018

बैंक से फर्जी तरीके से दो करोड़ रूपयों का लोन लेकर, धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2018-शहर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले व बैंको आदि से लोन व अन्य तरहों से जालसाजी करने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा फर्जी तरीके से, पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग इंदौर से दो करोड़ रूपयों का लोन लेकर, धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
             पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग राजमोहल्ला इन्दौर के मुखय प्रबंधक मनोहरलाल वाधवानी एवं पंजाब नेशनल बैंक आस्ति वसूली प्रबंधन शाखा 20 स्नेह नगर सपना संगीता रोड इन्दौर के मुखय प्रबंधक विजय कुमार हरित ने रिपोर्ट की थी कि, (1) विजय कुमार पिता इन्दरमल जैन निवासी 478 गुलाब बागकालोनी, इंदौर एवं (2) अंकित पिता किशोर चौधरी निवासी 39 सी समाजवादी इन्दिरा नगर, इंदौर के द्वारा मेसर्स सोमनाथ माउल्ड्‌स 96, लसूडिया मोरी एस.आर.कम्पाउण्ड इन्दौर के नाम से पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग शाखा इन्दौर से दिनांक 29.04.2014 को लिए गए 2,00,00,000/रुपये (दो करोड रुपये) के ऋण से संबंधित दस्तावेज/लोन हेतु आवेदन पत्र पार्टनरशिप डीड ,सोमनाथ माउल्ड्‌स का स्थापना पंजीयन प्रमाण पत्र, लोन स्वीकति पत्र एवं अंकित चौधरी की ग्राम सिंहासा तहसील व जिला इन्दौर में स्थित भूमि खसरा नम्बर 250/1/2 की वैल्युअर सुनील गर्ग के द्वारा दी गई वैल्युऐशन रिपोर्ट एवं जमानतदार लक्ष्मणराव के प्लाट क्रमांक 315 रुकमणि नगर छोटा बांगडदा रोड इन्दौर पर स्थित मकान की वैल्युऐशन रिपोर्ट, सोमनाथ माउल्ड्‌स के बैंक खाता स्टेटमैंट आदि की सत्यापित प्रति प्राप्त की गयी तो पाया कि, लोन लेते समय वैल्युअर सुनील गर्ग द्वारा अंकित चौधरी  की उक्त भूमि की वैल्यू 3,45,49,675/रुपये लिखी गई थी एवं जमानतदार लक्ष्मण राव के उक्त मकान की वैल्यु 21,30,000/रुपये लिखी गई थी तथा लोन लेते समय मुखय प्रबंधक दिनेश कुमार द्वारा सोमनाथ माउल्ड्‌स के गोडाउन का सत्यापन किया गया था।इस पर रजिस्टार कार्यालय से अंकित चौधरी की ग्राम सिंहासा में स्थित भूमि खसरा नम्बर 250/1/2 की रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति प्राप्त कर उप पंजीयक इन्दौर से घटना के समय वर्ष 2014/2015 की उक्त भूमि व मकान के बाजार मूल्य की जानकारी ली गई, जिसमें अंकित चौधरी की उक्त खसरा नम्बर 250/1/2 की 37351 वर्ग फीट भूमि का बाजार मूल्य 57,25,500/रुपये तथा लक्ष्मणराव के प्लाट क्रमांक 315 रुकमणि नगर पर स्थित मकान का बाजार मूल्य 12,63,780/रुपये होना लेख किया गया है। इस तरह मेसर्स सोमनाथ माउल्ड्‌स के भागीदार (1) विजय कुमार जैन, (2) अंकित चौधरी तथा वैल्युअर सुनील गर्ग 199 बी तिलक नगर एक्सटेंशन इन्दौर (आदि) ने मिलकर दुष्प्रेरण पूर्वक आपराधिक षडयंत्र रच कर दिनांक 29.04.2014 को पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग राजमोहल्ला शाखा इन्दौर से ट्रेडिंग आफ प्लास्टिक ग्रेन्युल्स प्लास्टिक माउल्ड्‌स आइटम तथा अन्य प्लास्टिक प्रोडक्ट आदि के लिए केश क्रेडिट हाईपोथिकेशन लोन एकाउण्ट नम्बर 1936008700001658 पर  2,00,00,000/रुपये (दो करोड रुपये ) का लोन  प्राप्त किया जाकर बैंक में लोन के रुपये जमा नहीं किए गए। इनके द्वारा बैंक को 2,16,99,592 रुपये भुगतान किया जाना शेष है। आरोपियान विजयकुमार जैन एवं अंकित चौधरी तथा वैल्युअर सुनील गर्ग आदि ने मिल कर दुष्प्रेरण पूर्वक अपराधिक षडयंत्र रचकर बैंक के रुपयों को हडप कर बैंक के साथ छल कारित किया गया है जो धारा 420,409,109,120 बी भादवि. का अपराध प्रथम दृष्टया पाया गया।
         उक्त प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के विशेष दिशा-निर्देशों पर अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम द्वारा प्रकरण के मुखय आरोपी विजय कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपी अंकित चौधरी व वैल्युअर सुनील गर्ग फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में पंजाब नेशनल बैंक जवाहर मार्ग शाखा, इंदौर के मैनेजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


फायर कर धमका के पैसों की मांग करने वाला कुखयात बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं देशी पिस्टल बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2018-पुलिस थाना भंवरकुंआ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.02.18 को रात्रि 09.45 बजे फरियादी अवधेश पिता खेमचंद पटेल निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर इन्दौर, अपने घर की छत पर टहल रहा था उसी समय सचिन गोस्वामी अपने साथी वीरु उर्फ प्रकाश के साथ मोटर सायकल से आया तथा गाली गुफ्ता कर 50,000/- रुपये की मांग की तथा गेट पर लात मारकर रिवाल्वर से फायर किया तो एक गोली मारुति वेन के दरवाजे पर लगी तथा दूसरा फायर किया तो, फरियादी चिल्लाया तो दोनो बदमाश मोटर सायकल लेकर रिवाल्वर लहराते हुये भाग गये। जिस पर पुलिस थाना भंवरकुंआ पर अपराध क्रमांक 83/18 धारा  384,294,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना मे लिया गया। 
           मामला काफी गंभीर एवं संगीन होने से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह को एक टीम गठित कर तत्काल आरोपियो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्रीबसंत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आरोपियो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते यह पता चला कि उक्त दोनो आरोपियो शातिर बदमाश होकर इनके विरूद्ध थाना लसूडिया में लूट, थाना खजराना में 50,000/-रु. की अवैध वसूली को लेकर गोली चलाने तथा थाना द्वारिकापुरी में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों की तलाश हेतु शहर में इनके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों के साथ उज्जैन में दबिश दी गई किन्तु कोई पता नही चला। स्वयं पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा प्रकरण में मानीटरिंग करते हुए, लगातार टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, हर गतिविधि पर नजर रखी गयी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात बदमाश  वीरु उर्फ प्रकाश पिता सेवाराम डोबरे उम्र 32 साल निवासी स्थायी पता  मकान नंबर  216  नागदा जंक्शन किरण टाकीज के पीछे उज्जैन हालनिवासी-509 रुस्तम का बगीचा इन्दौर, अभी ग्राम जोगपुर आगर में छिपा है इस पर टीम द्वारा वहां भी दबिश दी गई लेकिन बदमाश वहाँ से भी फरार हो गया। पुनः मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह बारदान मंडी उद्योग नगर इंदौर में छिपा है इस पर टीम द्वारा दबिश दी जाकर बदमाश को घेराबंदी कर पकडा गया, जिसके पास से एक देद्गाी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गयी है।
        आरोपी वीरू एक शातिर बदमाश है और वह मंडी थाना नागदा का कुखयात गुण्डा है जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओ में 25 अपराध दर्ज है तथा थाना एमआईजी इन्दौर का निगरानी बदमाश है। इसके विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों कई प्रकरण दर्ज है। थाना लसूडिया एवं थाना खजराना के अपराधों में फरार, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उदघोषणा भी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके साथी सचिन गोस्वामी के बारें में पूछताछ की जा रही है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उनि. नरसिंह यादव, उनि. चैन सिंह चौहान, सउनि रविराज सिंह,प्र.आर. 165 सुमेर, आर. जितेन्द्र सिंह परमार, आर. सुधीर राय  तथा आर. प्रदीप सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गुंडा अभियान के तहत, 20 गुंडे, बदमाश एवं असमाजिक तत्व, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में शहर के पश्चिम क्षेत्र के थाना मल्हारगंज में आज दिनांक 25.02.18 को रात्रि से अलसुबह तक अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई, जिसमें 20 गुंडे पुलिस की पकड़ में आयें- 1. जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता मन्नालाल चौहान, 2. कालू उर्फ सतीद्गा उर्फ नेपाली पिता कैलाशकौशल, 3. गब्बू उर्फ भारत पिता रामस्वरूप सैनी, 4. मोनू पिता सुधाकर राव मराठा, 5. बंटी पिता कालूराम राठौर, 6. पप्पू पिता कालूराम राठौर, 7. बबलू उर्फ गिरजाशंकर पिता  नंदराम कोरी, 8. हरीश पिता रामप्रसाद कुमायुं, 9. राज पिता हरीश कुमायुं, 10. सोनिया उर्फ सुनिल पिता रामलाल मालवीय, 11. गोपाल पिता दिलीप राठौर, 12. चेतन उर्फ टिप्पा पिता त्रिलोकचंद भैरवे, 13. प्रशांत पिता पुखराज पथरोड़, 14. चेतन पिता सुरेश, 15. मंदक पिता इंदूलाल डागर, 16. शानू पिता महेश सागर, 17. राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोधी, 18. गोलू उर्फ अजय पिता जयराम कौशल, 19. सर्वेश पिता हरिनारायण शर्मा तथा 20. पारस पिता मोहनलाल चौहान। उक्त बदमाशो को थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाये गये व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कोई बदमाश रजाई में दुबक गया तो कोई बाथरूम मे छुपा, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सका। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा कर उठक बैठक भी लगाई।
           इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।