इन्दौर 28 फरवरी 2018- आज दिनांक 28.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 13 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज राय, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन व मुखयालय इन्दौर श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल कुमार राय की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण निरी. सत्यपाल सिंह चौहान-थाना सांवेर, उनि केदारनाथ पांडे-थाना जूनी इन्दौर, सउनि मिथिलेश शर्मा-थाना क्षिप्रा, सउनि देवेन्द्रकुमार त्रिपाठी-थाना सांवेर, सउनि कैलाद्गा पटेल-थाना विजय नगर, प्रआर. 97 अमानउल्लाह-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 2397 लता तोमर-विशेष किशोर पुलिस इकाई परदेशीपुरा, प्रआर. 2711 राजाराम-यातायात पश्चिम, प्रआर. 767 पृथ्वीराज-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 1039 मंगलसिंह-थाना लसूड़िया, प्रआर.2154 हरीकेश तिवारी-थाना पंढरीनाथ, प्रआर-लखनलाल रावत-डीएसबी इंदौर एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों शाल श्रीफल के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी व कहा गया कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया। इस दौरान इन्दौर जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को एक यादगार विदाई दी गयी, जिसमें प्रधान आरक्षक अमानउल्लाह द्वारा विभाग से विदा होते हुए भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment