इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मूले व उनकी टीम के सउनि राजपूत, पी.एन. गोयल, प्रआर. हरीचरण, आरक्षक ओमनारायण शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नकबजन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चांदी के जेवरात व गैस टंकी सहित करीब २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिनांक २० फरवरी २०११ व २२ फरवरी २०११ में क्रमषः फरियादी लीलाबाई पति रामचरण धानक (५०) निवासी ९३/२ जूना रिसाला इंदौर तथा फरियादी मुकेष पिता श्रीलाल शुक्ला (४०) निवासी १०७ जूनी कसेरा बाखल इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात बदमाष रात्री में उनके मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेष कर उनके घर से चांदी के जेवरात व गैस टंकी चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर क्रमषः अपराध क्रं. ४१/११ व ४४/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गैस टंकी बेचने की फिराक में घूम रहा है सभवतः गैस टंकी चोरी की हो सकती है। इस सूचना के आधार पर संदिग्ध सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर को जूना रिसाला गली नं. २ इंदौर से पकड़ा गया व इससे पूछताछ की गई तो इसने उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाष सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर थाना सदर बाजार का निगरानी बदमाष है इसके विरूद्व चोरी, नकबजनी आदि सहित कुल २८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस सदर बाजार द्वारा उक्त आरोपी सिद्वीक उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही के आधार पर चांदी के जेवरात जिसमें चांदी की पायजेब, करदोना, चांदी के सिक्के, ०२ गैस की टंकी आदि सहित कुल २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिनांक २० फरवरी २०११ व २२ फरवरी २०११ में क्रमषः फरियादी लीलाबाई पति रामचरण धानक (५०) निवासी ९३/२ जूना रिसाला इंदौर तथा फरियादी मुकेष पिता श्रीलाल शुक्ला (४०) निवासी १०७ जूनी कसेरा बाखल इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात बदमाष रात्री में उनके मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेष कर उनके घर से चांदी के जेवरात व गैस टंकी चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर क्रमषः अपराध क्रं. ४१/११ व ४४/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गैस टंकी बेचने की फिराक में घूम रहा है सभवतः गैस टंकी चोरी की हो सकती है। इस सूचना के आधार पर संदिग्ध सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर को जूना रिसाला गली नं. २ इंदौर से पकड़ा गया व इससे पूछताछ की गई तो इसने उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाष सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर थाना सदर बाजार का निगरानी बदमाष है इसके विरूद्व चोरी, नकबजनी आदि सहित कुल २८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस सदर बाजार द्वारा उक्त आरोपी सिद्वीक उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही के आधार पर चांदी के जेवरात जिसमें चांदी की पायजेब, करदोना, चांदी के सिक्के, ०२ गैस की टंकी आदि सहित कुल २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।