Friday, April 29, 2011

नकबजन गिरफ्तार, चांदी के जेवरात व गैस टंकी सहित करीब २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मूले व उनकी टीम के सउनि राजपूत, पी.एन. गोयल, प्रआर. हरीचरण, आरक्षक ओमनारायण शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नकबजन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चांदी के जेवरात व गैस टंकी सहित करीब २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
        थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिनांक २० फरवरी २०११ व २२ फरवरी २०११ में क्रमषः फरियादी लीलाबाई पति रामचरण धानक (५०) निवासी ९३/२ जूना रिसाला इंदौर तथा फरियादी मुकेष पिता श्रीलाल शुक्ला (४०) निवासी १०७ जूनी कसेरा बाखल इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात बदमाष रात्री में उनके मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेष कर उनके घर से चांदी के जेवरात व गैस टंकी चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर क्रमषः अपराध क्रं. ४१/११ व ४४/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गैस टंकी बेचने की फिराक में घूम रहा है सभवतः गैस टंकी चोरी की हो सकती है। इस सूचना के आधार पर संदिग्ध सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर को जूना रिसाला गली नं. २ इंदौर से पकड़ा गया व इससे पूछताछ की गई तो इसने उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाष सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर थाना सदर बाजार का निगरानी बदमाष है इसके विरूद्व चोरी, नकबजनी आदि सहित कुल २८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस सदर बाजार द्वारा उक्त आरोपी सिद्वीक उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही के आधार पर चांदी के जेवरात जिसमें चांदी की पायजेब, करदोना, चांदी के सिक्के, ०२ गैस की टंकी आदि सहित कुल २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

१८ आदतन, ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ५२ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०४ स्थायी, ५२ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ व क्राईम ब्रांच द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लिम्बोदी श्रीकृष्ण एवेन्यु साईविला अपार्टमेंट ३०२/३० इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पप्पू पिता षिवनारायण अग्रवाल, रतन पिता षिवनारायण, कैलाष पिता घीसाजी, रितेष पिता ओमप्रकाष, उमेष पिता केषव कुषवाह तथा अजय पिता कैलाषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ टीवी, ०१ लैपटॉप, चार्जर, प्रिंटर, कम्प्युटर, ५१ प्रिंट पर्ची, २३ मोबाईल फोन, २३०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           इसी प्रकार पुलिस भवरकुऑ द्वारा प्रभापुरी कॉलोनी इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोलू उर्फ राकेष पिता बाबूलाल वर्मा, सचिन पिता बाबूलाल तथा रजत पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०१ टेलिफोन, ०१ केल्क्युलेटर, वाईस रिकार्डर, सेक्षन बॉक्स, १८ मोबाईल फोन, ०५ नोट बुक, ५५६० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे आजाद नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०४.३० बजे छोटी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, धर्मेन्द्र, गणेष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंबल फूलान आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कालानी नगर निवासी सुनील पिता ब्रजमोहन राजपूत (२७) तथा आम्बातिया निवासी प्रहलाद पिता जगदीष सिकरवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८९५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर, १२ बॉटल देषी शराब तथा ०२ बियर बरामद की गई ।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को बिजलपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम हरसोला निवासी अषोक पिता मुकेष भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०९.०० बजे बक्षीबाग दरगाह के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता प्रकाष गौड़ (१९) तथा ब्रह्‌मबाग कॉलोनी निवासी फूलसिंह पिता पूरणसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६६० रूपए कीमत की १९ क्वाटर, १० अद्दी देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १८.१० बजे एबी रोड़ हाट चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले महादेव सहारा मांगलिया निवासी संतोष पिता गंगाराम ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १६.४५ बजे ग्राम देवगुराड़िया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पंकज पिता शंकर वास्कले (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी जीतू पिता ओमप्रकाष शर्मा (१९), सर्वहारा नगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ विकास पिता पप्पू उर्फ कन्हैयालाल (२०) तथा आदर्ष नगर इंदौर निवासी विषाल पिता राजू (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ तलवार तथा ०२ चाकू बरामद किये गये।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.२० बजे मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी मानसिंह पिता गजराज सिंह (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०९.२० बजे इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी सूरज पिता प्रकाष कुल्हार (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे गोकुल चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी ठाकुर पिता चेतराम जायसवाल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १७.१५ बजे मानसरोवर कलाली के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले साईबाबा नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता कचरूलाल धोबी (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १५.१५ बजे कायस्थ फाटा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता बालमुकुन्द भोई (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता रघुनाथ मराठा (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।