Friday, April 25, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 03 आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 09/09 आरोपी अजय जायसवाल, सलीम खान तथा विदित पिता ओमप्रकाश के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अजय पिता श्रीराम जायसवाल (35) निवासी कसरावद जिला खरगोन, 2. सलीम पिता फैजुखान (20) निवासी कसरावद जिला खरगोन तथा विदित पिता ओमप्रकाश (22) निवासी भीकनगांव जिला खरगोन को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.09 को तत्कालिन निरीक्षक प्रतीक राय, थाना प्रभारी नारकोटिक्स सेल इंदौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल रंग की इंडिका कार नंबर एमपी-09/एचसी/7287 व एक बजाज पल्सर मोटरसाईकिल क्रं. एमपी-10/एमए/5550 सेतीन व्यक्ति 60 किलो गांजा बेचने के लिए इंदौर आये है और वे भंवरकुऑ के आगे मिलेंगे। निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते उक्त कार में 04 थैलियों को पंचो को दिखाया और सुंघाया तो गांजा होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो 60 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त कार मय गांजा तथा मोटरसायकल को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में एरोड्रम थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रेल 2014 को 01 स्थायी वारन्ट तामील किया गया। पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी किया गया, यह वारन्ट तामील किया गया।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2014 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ नाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले 110 लोधा कॉलोनी इंदौर निवासी लखन पिता विष्णू लोधा (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।