Saturday, October 22, 2016

राजमार्ग पर खडी होने वाली बसों से कीमती सामान चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्तार 07 लेपटॉप व 04 मोबाइल फोन बरामद

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य पुलिस थाना मानपुर की टीम को संदिग्धों की चैकिंग के दौरान एक ऐसें बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलाता प्राप्त हुई है जो राजमार्ग पर स्थित ढाबा आदि पर खडी होने वाली बसों आदि से कीमती सामान चोरी करता है। 
आज दिनांक 22.10.16 को थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम ने संदिग्धों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति जो राजमार्ग पर खड़े होने वाले वाहनो से कीमती सामान चोरी करता है, को धर दबोचा, आरोपी के कब्जे से 07 लेपटॉप व 04 मोबाइल फोन मिले। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सैफ अली पिता गुलजार खान (24) निवासी खेरवा जागरी थाना मनावर बताया तथा उक्त लेपटॉप व मोबाइल फोन को एबी रोड पर बने ढाबों पर रूकने वाली बसों से चोरी करना बताया। जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर 07 लेपटॉप व 04 मोबाइल फोन जप्त किये गये। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। 
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में सउनि आमोद कुमार, सउनि थावर सिंह, प्रआर. भेरूंिसह, आर नंदकिशोर, सैनिक सुरेश की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 22 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21  अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को 05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर देशीर कलाली के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सोनू उर्फ सन्नी पिता सुशील मिश्रा, मोनू पिता बहादुर सिंह यादव, शुभम पिता हेमचंद सुनहरे, आकाश पिता रामचन्द्र बाथम तथा सोनू पिता शांतीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 721 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर  2016 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सांई मंदिर के सामने मैन रोड नंदा नगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मेतवाडा तहसील महेश्वर जिला खरगोन हाल मुकाम सांई मंदिर के पास जनता क्वाटर इंदौर निवासी दीपक पिता नानूराम मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आतदन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21  अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतनअपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21  अक्टूबर  2016 को 03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानोड फांटा हाइवे पर किराने की दुकान, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले ग्राम बिलोदा नायता निवासी राहुल पिता रमेश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर  2016 को 23.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 3 भमोरी पुलिया के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 338 छोटी भमोरी पुल के पास इंदौर निवासी मनोज उर्फ कल्ली पिता नारायण कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 16 हजार 390 रूपये कीमत की 53,820 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर  2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बडा गणपति चौराहा पार्षद मनोज मिश्रा के आफिस के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लालबाग बंदी छोड मंदिर के पास छत्रीपुरा निवासी सिकन्दर पिता मोहम्मद वहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपीको गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।