Friday, January 3, 2014

ऑटो रिक्शाओं के पीछे लगे यातायात नियमों के बैनर

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- आज दिनांक 03 जनवरी 2014 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता बढाने के लिये आटो रिक्शाओं में पीछे की ओर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये। उक्त अभियान का शुभारंभ श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर द्वारा थाना यातायात पूर्व पर अपने हाथों से आटो रिक्शा पर बैनर लगाकर की गई। इस अवसर पर सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री विजय सिंह पंवार, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गोविन्द रावत, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी यातायात उपस्थित रहें।    
          यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान के दौरान आज लगभग 300 ऑटोरिक्शा पर बैनर लगाये गये, इस अभियान को निरन्तर जारी रखा जायेगा।

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 05/09, आरोपी अभयकुमार पिता समरथमल जैन तथा भरत पिता गोपाल के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अभयकुमार पिता समरथमल जैन (45) निवासी 745 बी स्कीम नं. 71, इंदौर तथा 2. भरत पिता गोपाल (26) निवासी ग्राम नामली जिला रतलाम को धारा 15(ग) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
                  उपरोक्त आरोपियों को धारा 26 एनडीपीएस एक्ट कें अपराध में भी दोषी पाते हुये 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें, उक्त दोनों सजाये एक साथ चलेगी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक18.07.05 को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता इंदौर के तत्कालिन उपनिरीक्षक इन्द्रजीतसिंह चौहान द्वारा पी.एस.3 लायसेंस 53 निरंजनपुर एबी रोड़ देवास नाका, इंदौर का विधिवत निरीक्षण किया व दुकान पर भरत पिात गोपाल पाये गये। दुकान पर उपलब्ध कराई गयी अनुज्ञा क्रं. 01 दिनांक 09.06.05 को तीन हजार किलो बिना पीसा पापीस्ट्रा तथा 26/07.07.05 अनुसार पच्चीस सौ किलो पीसा हुआ पापीस्ट्रा दुकान में पाया गया। सत्यापन पर पापीस्ट्रा की मात्रा अनुज्ञात कर लाये गये पापीस्ट्रा की मात्रा से अधिक होने पर पीसा हुआ तथा बिना पीसा हुआ स्टाक हिसाब पंजी में एवं जप्ती लिखा होने से पंजी के अंतिम स्कंध से सत्यापित स्कंध अधिक पाये जाने से पीसा हुआ 1564 किलो अधिक पाये जाने से 1560 किलो बोरों में भरकर तथा चार किलो लूज जप्त किया गया। प्रकरण का समस्त अभिलेख सम्मिलित कर अभयकुमार एवं भरत के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 26 एवं 37 क पापीस्ट्रा नियम का अपराध पाये जाने से प्रकरण अनुसंधान पश्चात्‌ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 गिरफ्तारी, 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 32 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 25 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले विनोद, ब्रजेश, हरीश, नरेन्द्र, नारायण तथा गगन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 हजार 725 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 18.45 बजे, बालाजी फूल कांटे वाली गली इंदौर से कम्प्युटर द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले शिवकुमार, प्रमोद, विक्की, सुभाष, संजय तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपयें नगदी, 03 कम्प्युटर तथा 07 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, गवली मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले संतोष, सुनिल, विजय, प्रताप, किशोर, जितेन्द्र तथा संजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, मंसूर नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें साबिर, करण तथा साबिर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 13.55 बजे, सुदामानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें खंडवा नाका निवासी चंदन पिता मोतीलाल (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1435 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मोती तबेला इंदौर निवासी रफीक पिता इब्राहिम (70) तथा नयापीठा निवासी गोलू उर्फ अथर अहमद पिता अनीस अहमद (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 05.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम शंकरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले मनोज पिता प्रकाश जायसवाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, ग्राम आराखेड़ा से अवैध शराब ले जाते मिले गौतमपुरा निवासी गणेश पिता आत्माराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें कीमतकी 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागौर रोड़ बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आवास कॉलोनी बेटमा निवासी अखिलेश पिता कैलाश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 12 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, ग्राम मेंमदी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता लक्ष्मण (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, महेश साहू के मकान के पीछे वाली गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंदननगर निवासी सुधीर पिता शोभाराम (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।