Friday, January 3, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 25 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले विनोद, ब्रजेश, हरीश, नरेन्द्र, नारायण तथा गगन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 हजार 725 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 18.45 बजे, बालाजी फूल कांटे वाली गली इंदौर से कम्प्युटर द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले शिवकुमार, प्रमोद, विक्की, सुभाष, संजय तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपयें नगदी, 03 कम्प्युटर तथा 07 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, गवली मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले संतोष, सुनिल, विजय, प्रताप, किशोर, जितेन्द्र तथा संजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, मंसूर नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें साबिर, करण तथा साबिर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को 13.55 बजे, सुदामानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें खंडवा नाका निवासी चंदन पिता मोतीलाल (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1435 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2014 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मोती तबेला इंदौर निवासी रफीक पिता इब्राहिम (70) तथा नयापीठा निवासी गोलू उर्फ अथर अहमद पिता अनीस अहमद (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment