Saturday, February 15, 2020

अवैधानिक रूप से गलत पार्क/खड़े वाहनों के विरूद्व, इंदौर यातायात पुलिस का आकस्मिक चैकिगं अभियान



इंदौर- 15 फरवरी 2020 -पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देशानुसार उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहर इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व्दारा जागरूकता अभियान एवं आकस्मिक चैकिगं अभियान चलाया गया-

·         यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.देवके एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह रघूवंशी व्दारा आकस्मिक चैकिंग अभियान पीली कोठी रास्ते पर राॅग पार्क खड़ी बसों पर मुहिम चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें 06 बसे खड़ी पाये जाने पर सभी बसों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही की जाकर प्रत्येक बस का 1000 रूपये समन शुल्क जमा कराया गया एवं समझाईस दी गई की राॅग पार्क वाहन खडे़ न करें।
·         आकस्मिक चैकिगं के साथ-साथ यातायात पुलिस व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले -03, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले -213, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही लगाना-213, रेड लाईट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक-102, वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करने वाले -25 के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई।

जागरूकता अभियान-
·         आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये अनुशा कोचिंग क्लासेस के छात्रों व्दारा यातायात पुलिस के साथ भॅवरकुआ चैराहें पर यातायात प्रबन्धन किया गया।

·         यातायात पुलिस के स्मार्ट पुलिसिंग आरक्षक रणजीत सिंह आरक्षक सुमन्त एवं आरक्षक दीपेन्द्र व्दारा एंजेल्स हर्टस एकेडमी बन्दना नगर ,पिपलियाहाना में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
 
         आमजन से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटनाआंे से बचने के लिये वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।



 यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 188 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

21 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को 09 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर चैराहा के पास बाणगंगा और शिव कंठ नगर जोनल कार्यालय के पास बाणगंगा इदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 68/4 शान्ति नगर सावेर रोड इंदौर निवासी कमलेश और गली नं. 04 महेश यादव नगर इंदौर निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रुपये व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
            पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुराधा नगर झोपड़ पट्टी खण्डवा रोड इदौर संे सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, अनुराधा नगर झोपड़ पट्टी खण्डवा रोड इदौर निवासी मुकेश गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 का़े 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम नयापुरा टी इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 71 साउथ थोडा़ रावजी बाजार इंदौर निवासी शाकिर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपये 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास लोहा मण्डी इौर बावडी हनुमान मंदिर के पास स्कीम नं. 78 इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 469/05 सर्वहारा नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी महेश कुशवाहा पिता कडवा कुशवाहा और शिव हारे किराना स्टोर के सामने मांगलिया ए बी रोड इंदौर निवासी किशन ध्ुार्वे पिता गुमाश्ता धुर्वे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450  रुपये की  41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना बाणगंगा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशाल पैलेंस इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, विशाल पैलेंस अनिल के मकान इंदौर निवासी निखिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 120 रुपये की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को, 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 31 चम्पाबाग इंदौर निवासी इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपये की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को, 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मण्डी गेट के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, साजोर थाना अमोला जिला शिवपुरी हाल मुकाम गंगा पैलेस लिम्बोदी इंदोैर निवासी रामगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4325 रुपये की 5 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना राजंेद्र नगर  द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को, 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शर्मा झुलेवाले के बाजू में गुमटी के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, 169 आनन्द नगर इंदौर निवासी विनीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाला खेड़ी चैराहा के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम मुरखेड़ा थाना देपालपुर इंदोैर निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 कोें 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी रेल्वे पुल के नीचे वेयर हाउस रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम उचाड सेवडा जिला दतिया निवासी हीरालाल झा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना व्दारा कल दिनांक कल दिनांक 14 फरवरी 2020 कोें, 23.50 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिक के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, रामकृष्णा बाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी भारत चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 कोें, 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी मील के पास खाली ग्राउण्ड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 32 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी पंकज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किये गये।
 पुलिस थाना कनाड़िया व्दारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 कोें, 22.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पीछे कनाडिया रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम विहाडिया कम्पेल थाना खुडैल इंदौर निवासी इमरान खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2020 कोें, 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रीज के नीचे कलाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 20 चम्पाबाग रईसभाई के मकान इंदौर निवासी जुनेद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 23.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला देशी कलाली के पास आम रोड इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, मं. नं. 04 असरावद खुर्द थाना तेजाजी नगर  इन्दौर निवासी जितंेद्र हीरवे कोे पकडा गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2020 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड के पास पार्किंग इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, विमलश्री ओसियन आर ब्लाक आलोक नगर इन्दौर निवासी सज्जन सिंह कोे पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन चैराहा गार्डन के अन्दर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 170 आजाद नगर इंदौर निवासी बिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया मंदिर के पास मुसाखेडी इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, न्यु आलोक नगर इंदौर निवासी राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ हरसिध्दी नाले के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 115/2 नार्थ हरसिध्दी इंदौर निवासी सादिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।