Saturday, February 15, 2020

अवैधानिक रूप से गलत पार्क/खड़े वाहनों के विरूद्व, इंदौर यातायात पुलिस का आकस्मिक चैकिगं अभियान



इंदौर- 15 फरवरी 2020 -पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देशानुसार उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहर इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व्दारा जागरूकता अभियान एवं आकस्मिक चैकिगं अभियान चलाया गया-

·         यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.देवके एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह रघूवंशी व्दारा आकस्मिक चैकिंग अभियान पीली कोठी रास्ते पर राॅग पार्क खड़ी बसों पर मुहिम चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें 06 बसे खड़ी पाये जाने पर सभी बसों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही की जाकर प्रत्येक बस का 1000 रूपये समन शुल्क जमा कराया गया एवं समझाईस दी गई की राॅग पार्क वाहन खडे़ न करें।
·         आकस्मिक चैकिगं के साथ-साथ यातायात पुलिस व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले -03, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले -213, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही लगाना-213, रेड लाईट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक-102, वाहन चलाते समय मोवाईल पर बात करने वाले -25 के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई।

जागरूकता अभियान-
·         आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये अनुशा कोचिंग क्लासेस के छात्रों व्दारा यातायात पुलिस के साथ भॅवरकुआ चैराहें पर यातायात प्रबन्धन किया गया।

·         यातायात पुलिस के स्मार्ट पुलिसिंग आरक्षक रणजीत सिंह आरक्षक सुमन्त एवं आरक्षक दीपेन्द्र व्दारा एंजेल्स हर्टस एकेडमी बन्दना नगर ,पिपलियाहाना में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
 
         आमजन से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटनाआंे से बचने के लिये वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।



 यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी




No comments:

Post a Comment