इन्दौर
27 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार
किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 16
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
09 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 01 गैर जमानती, 09
गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त 06 मिले आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 14.55 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर अलवासा टेकरी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुए मिलें, श्याम पिता भगवती प्रसाद, सुरेश
पिता रामगोपाल सेन, राजेश पिता भंवरलाल तथा सोहन पिता अमरसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5300 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
फरवरी 2017 को 13.30 बजे, न्याय नगर खजराना, इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, स्कीम नं. 78 इन्दौर निवासी सुरेन्द्र
पिता रामप्रसाद तथा मालवीय नगर इंदौर निवासी अजय ंिसंह पिता रामरतनमालवीय को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 23.50 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया रोड़ कांकड़, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 82 न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी-लोकू
उर्फ लोकेन्द्र पिता राजू जाटव, भगतसिंह रोड़ इन्दौर निवासी-सुनिल उर्फ
टार्जन पिता रामसूरत बौरासी तथा भगतसिंह रोड़ इन्दौर निवासी-अनिल पिता रामसूरत
बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 7 पेटी
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी
2017 को 19.30 बजे, रूस्तम का बगीचा़ एवं नेहरू नगर इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 400 रूस्तम का बगीचा इन्दौर
निवासी-भागीरथ पिता श्यामलाल बामने, 308 रूस्तम का बगीचा इन्दौर
निवासी-आकाश पिता ओमप्रकाश वर्मा तथा 111 देव नगर इन्दौर निवासी अरूण पिताग्यारसीलाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3100 रूपये कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक चौराहा एवं एहमद नगर खजराना, इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हीना पैलेस खजराना निवासी-इलियास उर्फ
गंधारी पिता मो. रसीद खां तथा 111 सदर बाजार पानी की टंकी के पास रहने वाले शाहरूख
पिता साबिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 06
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती, 06
गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत साल्वी धर्मशाला के पास लोधीपुरा एवं
साई मंदिर के पीछे बालदा कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते
हुये मिलें, मुकेश पिता भगवान पटवा, मनोज पिता
प्यारेलाल वर्मा, राहुल पिता राजकुमार जैन, सूरज
पिता रमेश दादोरे, शुभम पिता रामचरण मालवीय, भारत
पिता महेश नरवरिया, चेतन्य पिता रमेश, राजू पिता
पूनमचंद सूर्यवंशी, विनय पिता अशोक मालवीय, शुभम पिता अशोक
सालवी, गोलू पिता मोतीसिंह चौहान, प्रवीण पिता घनश्याम इमोले, जीतू
पिता शंरलाल गोयल, राहुल पिता पृथ्वीराज कोटिया, पिंटू
पिता मूलचंद यादव तथा शेखर उर्फ गबरू पिता शंरलाल राजेरिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 7650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 26
फरवरी 2017 को 15.00 बजे, ग्राम गवली पलासिया से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, यहीं के रहने वाले जाकिर पिता जुम्मा,
बाबू
पिता यासीन, रवि पिता मांगीलाल चौहान, मुकेश
पिता सिद्धनाथ तथा शेख सफी पिताशेख बाबू मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1780 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 11.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार चौकी के पास इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 6 पवनपुरी पालदा इन्दौर निवासी विजय
पिता सुरेश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 336 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी
2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा
एवं राम रहीम कालोनी राऊ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, घटिया
चिमनगंज उज्जैन निवासी-राहुल पिता अशोक तथा भूराखेड़ी पोस्ट कुलावदा सारंगपुर जिला
राजगढ़ निवासी-अरूण पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 क्वाटर
अवैध शराब एवं 6 बियर की बॉटल जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26
फरवरी2017 को 20.30 बजे, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी
राधाबाई पति देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2017 को 00.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी, इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 54 पवनपुरी देवनगर पालदा इंदौर निवासी
नीतेश पिता संतोष सिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी
2017 को 23.15 बजे, रेल्वे ब्रिज के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी आशीष पिता
द्वारकाप्रसाद कलमे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी
2017 को 17.00 बजे, शेलसिटी के सामनेघोड़ाबड़़ से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, घोड़ाबड़ सिमरोल निवासी संतोष पिता सीताराम भील
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।