Monday, March 14, 2011

प्रधान आरक्षक से सउनि के पीपी कोर्स के प्रषिक्षण का समापन समारोह

इन्दौर -दिनांक १४ मार्च २०११- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक १४ मार्च २०११ को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक पद पर प्रषिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोजराय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उपपुलिस अधीक्षक लाईन पी.बी. सलोकी , रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत के साथ प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक पद के सभी प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
        इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबोधित करते हुए प्रषिक्षणार्थीयो को बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में बताया कि शासन की मंषा के अनुरूप आप लोगो को प्रमोषन देने के लिये नितीगत निर्णय में सभी जिलो में पीपी कोर्स का प्रषिक्षण दिया जाना तथा समयानुसार रिक्त पदो पर प्रमोषन देना शामिल है। आप लोगो को विदित है कि पूर्व में पदो के अभाव में आपको प्रमोषन नही के बराबर मिलता था अब शासन द्वारा पद स्वीकृत होने से सउनि व उनि के काफी पद रिक्त है, यह आपकी मेहनत है कि आप कितनी प्रगति कर सकते है। इस प्रमोषन से आपका दायित्व और भी बढ जाता है, आपको समाज की समस्याओ के समाधान के लिये तत्पर रहना चाहिए, जैसा कि वह आपकी ओर आषा की नजर से देखते है। आपको भी अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओ को सुने, निराकरण करे, साथ ही व्यवहार मधुर हो ताकि पिडीत व्यक्ति खुष होकर अपने परिवार से भी जाकर आपकी तारिफ करे जिससे पुलिस की छबि ठीक हो। प्रषिक्षणार्थीयो को स्वयं की सेहत के लिये व्यायाम की ओर ध्यान देने, सरकुलरर्स की पढाई एवं कम्प्युटर सीपा की षिक्षा प्राप्त करना, कानून में बदलाव की प्रक्रिया को आत्मसात करना चाहिए तथा सीआरपीसी, पुलिस रेग्युलेषन को याद रखना चाहिए। इसके साथ में आप लोगो को पुनः पुलिस परिवार की ओर से बधाई देता हूॅ। आप स्वस्थय शरीर, स्वस्थय मस्तिष्क के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाये , यही मेरी कामना है।

१२ टाटा मैजिक तथा २ सिटीवेन पर कार्यवाही कुल ५२४ वाहनों पर ४७,३०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक १४ मार्च २०११ -यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १२ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया , इसी प्रकार २ सिटी वेन, तथा एक आटोरिक्षा वाहन के विरूद्व रॉग पार्क उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
               आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ५२४  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४७,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें २१० रॉग पार्क होने पर, २०३  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४६ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ५० वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, तथा १४ टाटा मैजिक/सिटीवेन पर  मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ मार्च २०११ - पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ के १३.३५ बजे पीठ रोड महूॅ निवासी रामू पिता चंपालाल वर्मा (४०) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रामू पिता चंपालाल वर्मा एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था ।
           जिलाधीष महोदय के आदेष का उल्लंघन करते हुए आरोपी रामू पिता चंपालाल वर्मा (४०) निवासी पीठ रोड महूॅ इंदौर को १३ मार्च २०११ को १३.३० बजे नाना महूॅ के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस महूॅ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, २४ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ मार्च २०११ को ०४ स्थायी, २४ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले २१ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को १५.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वाहिद, कमल, आकाष, वाहिद खान, मुकेष तथा वसीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार २६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को १६.०० बजे शैलसिटी के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष, लीलाधर तथा मेहताब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को ०१.१५ बजे खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आषिक, अफजल, शाकिर, जावेद, जाकिर, फकरूद्दीन तथा जाकिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को १६.१५ बजे शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनीष, मोनू उर्फ षिवराज, सोनू उर्फ विजय तथा सुरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दिनांक १२ मार्च २०११ को २३.०० बजे ३२/१  साउथ तुकोगंज इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले विकास पिता राजकुमार अग्रवाल तथा गोपाल पिता षिवलाल शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०१ लैपटॉप, ९००० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को ११.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पीठरोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामू पिता चंपालाल वर्मा (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपए कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को २१.३० बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले इंदर पिता रामसिंह (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१६० रूपए कीमत की ०२ पेटी बियर बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को १०.०० बजे रामनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सुगन्दानगर इंदौर निवासी हरीराम पिता गंगाराम (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १४ मार्च २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १३ मार्च २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संविद नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप उर्फ काऊ पिता विष्णु खरे को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को २३.३० बजे मोती तबेला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अनिल पिता बाबूराव (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।