Tuesday, November 30, 2010

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह


इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ३०/११/२०१० को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोजराय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उपपुलिस अधीक्षक जिविशा राजेन्द्र कुमार मालवीय, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत, निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंग के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी गई। जिसमे सउनि पद से सेवानिवृत्त ओमप्रकाष उपाध्याय जिनकी पुलिस विभाग में ४० वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७० में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर होकर १५ हजार से अधिक वेतन पाता है। श्री उपाध्याय गुलाबबाग कॉलोनी लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत अपने निजी मकान में निवासरत है। वर्तमान में जिला विषेष शाखा इंदौर से सउनि पद से आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुये है।
        इसी प्रकार सउनि पद से सेवानिवृत्त हरिसिंह सोमावत जिनकी पुलिस विभाग में ३८ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७२ में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है, श्री सोमावत की एक लडकी शादीषुदा होकर दामाद आर्मी में सर्विस करते है। इनका पूरा कार्यकाल जिला विषेष शाखा, विषेष शाखा इन्दौर तथा जिला खरगोन में रहा ।
        इसी प्रकार वरिष्ठ आरक्षक पद से सेवानिवृत्त प्रेमनारायण गोस्वामी जिनकी पुलिस विभाग में ३२ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७८ में आरक्षक पद से भर्ती हुये थे। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब १५० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनका अधिकांष सेवाकाल जिला लोक अभियोजन शाखा महूॅ तथा इन्दौर का रहा। इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है।       
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृतिस्वरूप  प्रतीक चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत द्वारा किया गया।

अष्लील एसएमएस कर छात्रा को परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू के प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना भवरकुऑ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक लडकी ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि  एक व्यक्ति मेरे मोबाईल फोन पर बार-बार फोन तथा एसएमएस कर मुझे परेशान कर धमकी देता रहता है।
        पुलिस वी केयर फॉर यू प्रभारी दीपिका शिंदे व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा आरोपी सुनील पिता ईष्वरदीन पटेल मूल निवासी पोराधार कॉलोनी पोस्ट झीमर जिला अनूपपूर हाल एमपी नगर भोपाल को मोबाईल नंबर के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी व छात्रा एक ही शहर के रहने वाले है । आरोपी सुनील कुमार बीई का छात्र है। पुलिस वी केयर फॉर यू द्वारा आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भवरकुऑ पर भेजा गया।

१० आदतन ६१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा ६१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०६ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता सोभाराम सुनहरे (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.१५ बजे बंजारा मोहल्ला तालाब के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले जवाहर टेकरी इंदौर निवासी शंकर पिता केषुराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १८.४५ बजे बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शारदा बाई पति बद्रीलाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १५.३५ बजे लालघाटी ९ मील से अवैध शराब बेचते हुए मिले तलाई नाका निवासी रूपसिंह पिता हीरालाल भील (२५) तथा ग्राम दतोदा निवासी तेजकरण पिता भैरूसिंह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोमा की फेल कबीट चौक इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही ४४/१ गोमा की फेल इंदौर निवासी सागर पिता मुरली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व ४ (क) जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६६ राजाराम नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता अंतरंिसह (३२) तथा रेवती काकड इंदौर निवासी दिनेष पिता निहालसिंह मालवीय (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २०.०० बजे निहालपुरा गली इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०/२ मोती तबेला इंदौर निवासी धीरज पिता नरेन्द्र यादव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी पिस्टल बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १३.४० बजे नयाबसेरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४० नयाबसेरा इंदौर निवासी प्रकाष पिता जगदीष मराठा (३५) तथा पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी बाबू उर्फ मनीष पिता गंगाराम चौहान (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २३.१५ बजे चोईथराम मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६ जोषी मोहल्ला इंदौर निवासी लोकेष पिता इन्दरसिंह राठौर (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे झलारा फाटा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सागोर कुटी निवासी दीपक पिता राधेष्याम धोबी (३७) तथा बादल पिता ओंकारसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।