इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ३०/११/२०१० को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोजराय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उपपुलिस अधीक्षक जिविशा राजेन्द्र कुमार मालवीय, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत, निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंग के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी गई। जिसमे सउनि पद से सेवानिवृत्त ओमप्रकाष उपाध्याय जिनकी पुलिस विभाग में ४० वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७० में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर होकर १५ हजार से अधिक वेतन पाता है। श्री उपाध्याय गुलाबबाग कॉलोनी लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत अपने निजी मकान में निवासरत है। वर्तमान में जिला विषेष शाखा इंदौर से सउनि पद से आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुये है।
इसी प्रकार सउनि पद से सेवानिवृत्त हरिसिंह सोमावत जिनकी पुलिस विभाग में ३८ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७२ में आरक्षक पद से भर्ती होकर, प्रआर. तथा प्रआर. से सहायक उपनिरीक्षक पद तक पदोन्नती पाई। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब ३०० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है, श्री सोमावत की एक लडकी शादीषुदा होकर दामाद आर्मी में सर्विस करते है। इनका पूरा कार्यकाल जिला विषेष शाखा, विषेष शाखा इन्दौर तथा जिला खरगोन में रहा ।
इसी प्रकार वरिष्ठ आरक्षक पद से सेवानिवृत्त प्रेमनारायण गोस्वामी जिनकी पुलिस विभाग में ३२ वर्ष की सेवा रही है इस दौरान इन्होने अपने जीवनकाल में १९७८ में आरक्षक पद से भर्ती हुये थे। इन्हे अपने सेवाकाल में करीब १५० से अधिक पुरस्कार प्राप्त हुये, इनका अधिकांष सेवाकाल जिला लोक अभियोजन शाखा महूॅ तथा इन्दौर का रहा। इनकी पारिवारीक स्थिती में एक लडका पुलिस विभाग में है तथा दूसरा लडका प्रायवेट सेक्टर में नौकरी करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत द्वारा किया गया।