Tuesday, October 4, 2011

अंतराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस पर विषाल जागरूकता रैली


इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- दिनांक ०१ अक्टूबर २०११ को ५४वॉ अंतराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय, नारकोटिक्स विंग इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव के मार्गदर्षन में एवं मालवा निमाड़ बधिर संघ इंदौर के सहयोग से नषा एवं उससे उत्पन्न होने वाली सामाजिक बुराईयों के प्रति चेतना जगाते हुये एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के प्रारंभ एवं समापन के अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधीकारीगण भी उपस्थित थे। उक्त रैली का उद्देष्य समाज में बढ़ रही नषे की प्रवृत्ति एवं उसके दुष्परिणामों से आम जनता को अवगत कराया जाना था।
        मालवा निमाड़ बधिर संघ इन्दौर के तत्वाधान में दिनांक ०१ अक्टूबर २०११ को दोपहर ०३.०० बजे बाल विनय मंदिर (नेहरू पार्क के पीछे) में इन्दौर एवं निमाड़ के लगभग ३०० बधिर सदस्य एकत्रित हुये वहॉ पर नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. भुर्रा, मुख्य अतिथी, डी.एच.एल. के वाईस प्रेसीडेन्ट श्री त्रिपाठी, विद्यालय की प्राचार्य संस्था संरक्षक श्री एस.एन. गोयल एवं सचिव गौरव मुछाल द्वारा विद्यालय प्रोग्राम में १० पौधो का पौधारोपण किया गया तथा उसके पश्चात्‌ शांती के प्रतीक स्वरूप (कबूतर) को उड़ाकर एक विषाल रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।
        संस्था के तत्वाधान में रैली बाल विनय मंदिर से खेल प्रषाल से जंजीर वाला चौराहा तथा वहॉ से साउथ तुकोगंज जैन मंदिर मार्ग से होते हुये रविन्द्र नाट्य गृह बगीचे पर समाप्त हुयी। संस्था संरक्षक श्री एस.एन.गोयल सलाहकार श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित अध्यक्ष श्री अरूण मंगल एवं सचिव गौरव मुछाल, रैली को नेतृत्व प्रदान कर रहे थे। रैली समापन के पश्चात्‌ रविन्द्र नाट्य भाट गृह बगीचे में कार्यक्रम समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए साई मनोहर एवं विषेष अतिथी पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी इन्दौर श्री विषाल नाडकर्णी के विषेष अतिथी में बधिर सदस्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात्‌ हुआ।
        सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बधिर सदस्य द्वारा उनकी सांकेतिक भाषा (साईन लैग्वेंज) में किया गया। बधिर सदस्यों को कम्प्युटर का प्रषिक्षण शासकिय तौर पर प्रदान करवाने के लिये नारकोटिक्स विभाग ने सहयोग प्रदान करने का आष्वासन दिया तथा माननीय मुख्य अतिथी श्री साई मनोहर ने यातायात विभाग के साथ बधिर सदस्य को जोड़ने व उनकी सेवाये लेने के लिये तथा बधिरो को भविष्य में ड्रायविंग लायसेंस दिलवाने हेतु पूरा सहयोग प्रदान करने का आष्वासन दिया। कार्यक्रम में बधिर महिलाओ की समस्याओ के प्रति श्रीमती पुरोमि पुरोहित ने जानकारी ली। सचिव श्री गौरव मुछाल ने बधिर लोगो की अनेकानेक समस्याओ का उल्लेख किया, श्री एस.एस.गोयल ने आई टी आई में बधिर के लिये पृथक सेल खोलने पर जोर दिया ताकि रोजगार को बढ़ावा मिल सके। अंत में आभार, संस्था अध्यक्ष अरूण मंगल ने प्रस्तुत किया।

०४ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५६ गिरफ्तारी व १८१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को ५६ गिरफ्तारी व १८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २६ माणकबाग के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता छोटेलाल (५५) पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को ११.०० बजे ग्राम बावलियाखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रहलाद तथा नानूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बावलिया खेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिले यही के रहने वाले कृष्णसिंह पिता प्रहलादसिंह राजपूत (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९८० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे उमरिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ डांगी पिता गणपत भील (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को १२.३० बजे सरवन मोहल्ला महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता कुंजीलाल वर्मा (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मछली मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रानीपुरा इंदौर निवासी शफीक उर्फ चिना शहजाद अंसारी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।