Friday, January 6, 2012

लूट के प्रकरण में आरोपी 07 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के.स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय श्री पी.के.सिन्हा साहब ने सत्र प्रकरण क्रमांक 316/11 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी 1. राजू पिता बालकिद्गान उम्र 40 साल निवासी भावन नगर अन्नपूर्णा रोड़, 2. जितेन्द्र पिता चुन्नीलाल निवासी बाबू घनद्गयामदास नगर 3. विरेन्द्र पिता जगदीद्गा निवासी लोहामंडी कलाली के पीछे कच्चा मकान इंदौर को धारा 392 सहपठित धारा 397/34 भादवि के तहत्‌ 07 वर्ष के कठोर कारावास एवं 1000 रूपयें अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड की राद्गाी अदा न करने पर उसे 02 माह का कठोर कारावास और भुगताये जाने बाबत आदेद्गा दिये गये।
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि फरियादी चन्द्रकुमार पंवार की मोटर सायकल खराब हो जाने से पैदल जा रहे थे कि तभी दो मोटरसायकल पर उपरोक्त लोग वहॉ आये और अभियोगी चन्द्रकुमार की मोटर सायकल ली और तीरक्षा कर स्टार्ट कर लिया तथा चन्द्रकुमार को पीछे मोटरसायकल पर बिठा लिया और चाकू दिखाकर लुनियापुरा कब्रिस्तान रेल्वेलाईन के सामने ले जाकर 1500 रूपयें, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड, मोटोरोला कंपनी का डब्ल्यू 180 मोबाईल सेट, नोकिया कंपनी का मोबाईल, दो अंगूठी एवं मोटरसायकल चाकू दिखाकर छीन कर तीनो भाग गये। बाद रिपोर्ट पर से थाना संयोगितागंज पर अपराध दर्ज किया जाकर बाद विवेचना चालान न्यायालय पेद्गा किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पी.एल. मालवीय अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

23वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि कल दिनांक 07 जनवरी 2011 को 23वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह एसजीएसआईटीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल (सभागार) में सायंकाल 17.00 बजे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर के मुखय आतिथ्य एवं कलेक्टर जिला इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह के विद्गोष आतिथ्य में संपन्न होगा।

23 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- उपपुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर के सभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ.विभाग,नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग एवं प्रदूषण विभाग के सहयोग से आज गीताभवन चौराहा एवं बडा गणपति चौराहे पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर प्रजापति बृम्हाकुमारी वि.वि. न्यू पलासिया में यातायात संबंधी प्रद्गिाक्षण दियागया। आर.आई ग्रुप के बच्चों व्दारा नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने क संबंध में जानकरी दी। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर आयद्गार कम्पनी के सहयोग से आरटीआई नंदानगर में संयुक्त रूप संचालित किया गया। यातायात विभाग की एज्युकेद्गान विंग व्दारा आज मालवीय पेट्रोल पम्प चौराहा,एम.आर 9,खजराना चौराहा,एवं बंगाली चौराहा पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया। यातायात विभाग व्दारा पलासिया चौराहा पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षण एवं सेफ्‌टी रायडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा यातायात पार्क में श्याम होण्डा के सौजन्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता हेलमेट अनिवार्यता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चो व्दारा भाग लिया गया ग्रुप ए पक्ष में न्यू गोल्डन हायर सेकेन्डरी स्कूल की कुमारी रविना खंडेलवाल कक्षा 10वीं प्रथम, स्थान पर द्वितीय, स्थान पर गौरव दूबे कक्षा 11वीं शासकीय एस.जी. बायस्‌ हायर सेकेन्डरी स्कूल एवं तृतीय स्थान पर सुरभि जैन कक्षा 9वीं वैष्णव बाल मंदिर उर्तीण हुये। रोहन सोनी कक्षा 10वीं विद्यासागर विद्यालय, एवं याद्गिाका तिवारीकक्षा 9वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है, तथा ग्रुप ए विपक्ष में श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज विद्यालय की पल्लवी जोक कक्षा 9वीं प्रथम राद्गिा तिवारी कक्षा 10वीं विद्यासगर विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर अनाम परवेज  कक्षा 10वीं एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल रहे। कुमारी सुरभी हेतावल कक्षा 12वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं इद्गिाता पाण्डेय कक्षा 10 वीं को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया।
           इसी प्रकार ग्रुप बी पक्ष में कुमारी दीक्षा साहू कक्षा 8वीं नीला आकाद्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रथम, कुमारी करिद्गमा खान कक्षा 8वीं  क्रिद्गचन एमीनेन्ट स्कूल से व्दितीय तथा कुमारी कृति कानूनगो कक्षा 8वीं  श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । हार्दिक एरन कक्षा 8वीं  विद्यासागर स्कूल एवं, सताक्षी पचौरी एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 8वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है। ग्रुप बी विपक्ष में उदिता जाटव कक्षा 8वीं क्रिद्गचन एमिनेन्ट स्कूल प्रथम, रिद्वि जेन कक्षा 8वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से द्वितीय तथा श्रुति जाधव कक्षा 7वीं विद्यासागर स्कूल ने तृतीय स्थन प्राप्तकिया। कुमार वंद्गिाका हेतावल कक्षा 8वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं साक्षी अजमेरा कक्षा 8वीं एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया। 

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 173 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 07 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 173 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करतेहुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 12.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर दुर्गानगर मेनरोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें प्रकाद्गा, दीपक, दीपू, चन्द्रभान तथा अरविंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी  2011 को 18.30 बजे नयापीठा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें महेद्गा यादव नगर इंदौर निवासी महेद्गा पिता गंगाधर (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 15.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार परसुभाष नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नई जीवन की फेल निवासी दत्ता उर्फ आद्गाीष पिता रघुनाथ (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9750 रूपये कीमत की 65 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 10.50 बजे सिरपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ऋषि पैलेस इंदौर निवासी राजा उर्फ राजू पिता तोताराम पुरोहित (32) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 03 पेटी देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 16.30 बजे ग्राम बड़ोदिया खान से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता बद्रीसिंह (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 12.30 बजे श्यामाचरण शुक्ला नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कालू पिता दिनेद्गा बलाई (23) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2011- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीतानगर इंदौर निवासी दिलीप पिता किद्गाोरीलाल शर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।