Friday, January 22, 2021

महिला अपराधों के विरूद्ध जन-जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान, सम्मान के तहत नागरिको ने ली, महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें सम्मान प्रदान करने की शपथ।

  

इंदौर - दिनांक 22 जनवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस व प्रशासन द्वारा अन्य विभागो व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर, विभिन्न माध्यमों से इस संबंध में जन- जागरूकता लाने व समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ने के नित नये प्रयास किये जा रहे है।

           

            इसी अनुक्रम में आज दिनांक 22.01.21 को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद्र जैन द्वारा पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुरा मल्टी बस्ती क्षेत्र में आम नागरिकों के बीच पहुंचकर, उन्हें महिला अपराधों की रोकथाम व उनकी सुरक्षा के संबंध में उक्त अभियान के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी तथा वहां उपस्थित सभी नागरिकों को समाज में  महिलाओं को सम्मान प्रदान करने की शपथ दिलवायी गयी कि, 

मैं, प्रण करता हूं कि,

मैं, कभी भी, किसी भी,  बालिका/ महिला के साथ,

बदतमीजी/छेड़खानीं/मानसिक/शारीरिक हिंसा नहीं करूंगा।

 मै, प्रण करता हूं।   

            उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अर्जुनपुरा, बारहभाई, बालदा, सेठी नगर के महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुए जिन्होनें, समाज में महिलाओं के लिये एक सुरक्षित व सभ्य व्यवहार वाला माहौल बनाने में हम सभी हर संभव प्रयास करेगें, संकल्प लिया गया।

            उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन की विशेष आतिथ्य में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चैबे, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री एस के एस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार ,एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री पवन सिंघल सहित पश्चिम क्षेत्र जिला इंदौर के सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

 

            इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा थाना परिसर में महिलाओं व बच्चियों को उक्त सम्मान अभियान तहत ंनारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया तथा उन्हें महिला अपराधों व इनकी रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारें में जानकारी दी गयी।








सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 स्कूली बच्चों के लिये आयोजित की क्विज प्रतियोगिता तथा ‘‘रोड सेफ्टी में बेहतर इंजीनियरिंग कितना जरूरी है’’, विषय पर परिचर्चा

 

इंदौर - दिनांक 22 जनवरी 2021-  32 वाॅ सडक सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.01.21 को यातायात पुलिस इंदौर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें ई-रिक्शा और अन्य महिला वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आईटीआई परिसर नंदा नगर में रखा गया जिसमें ट्रैफिक एक्सपर्ट इंजीनियर डीसी जैन ने ‘‘रोड सेफ्टी में बेहतर इंजीनियरिंग कितना जरूरी है ‘‘ इस विषय पर चर्चा की साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रंजीत सिंह देवके ने सड़क सुरक्षा नियमों और मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित जानकारियां सांझा की। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार उपाध्याय और थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने यातायात मार्गदर्शिका पुस्तक सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रदान की, इसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा आयसर फाउण्डेषन और आर.आय.ग्रुप के सहयोग से शहर के विभिन्न 16 स्कूलों के 9वी से 12वी कक्षा के कुल 32 छात्र-छात्राओं के बीच यातायात जागरूकता पर आधारित क्वीज काॅम्पीटिषन का पहला राउण्ड आयोजित किया गया, इस क्वीज काॅम्पीटीषन के कुल 3 राउण्ड आयोजित किये जायेगें जिसका दुसरा राउण्ड 28 जनवरी 2021 को होगा । फाइनल राउण्ड की जानकारी अलग से दी जायेगी। प्रथम राउण्ड  थाना परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रंजीत सिंह देवके, आयसर फाउण्डेषन ग्रुप के मैनेजर श्री तनवीर जावेदी ,उप पुलिस अधीक्षक श्री हरवंष कन्हौआ, सुबेदार अषोक भार्गव,सूबेदार कृष्णा मिश्रा, सूबेदार जागृति बिसेन और आर.आय.ग्रुप से आरती मौर्य उपस्थित रहें। जागरूकता अभियान में षहर के विभिन्न चैराहों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात ना करने संबंधी जानकारी दी एंव यातायाता से संबंधित पम्पलेट बांटे गये। जिसमें यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रंजीत सिंह देवके,उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक बसंत कौल, उप पुलिस अधीक्षक हरिवंश कन्हौंआ, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री नितिन दिखित, थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार, उपस्थित रहें। कल दिनांक 23.01.21 को प्रातः 0800 बजे रीगल चैराहे पर वाॅकथान का आयोजन किया जायेगा, जो रीगल से शुरू होकर मधुमिलन से वापस रीगल पर समाप्त होगी।

 

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।







कम उम्र के युवक-युवतियों को ड्रग्स की लत लगाकर, उनका शोषण करने वाले आरोपीगण, पुलिस की गिरफ्त में।

 

इंदौर- दिनांक 23 जनवरी 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त गिरोह तथा लोगों को नशे का आदि बनाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन के अंतर्गत एसआईटी को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूडिया के स्कीम 78 में कम उम्र के युवा-युवतियों को powder brown sugar का नशा कराया जा रहा है ।

            उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक  पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री द्वारा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व सीएसपी श्री  राकेश गुप्ता को पीने वालों की लिस्टिंग की जाकर जो युवक युवतियां अधिक नशे के आदी थे उन्हें रिहैब सेंटर भेज counselling के लिए बताया गया था।

            Rehab Centre मैं  इलाज उपरांत उनके स्वास्थ्य में सुधार होने तथा काउंसलिंग के दौरान नशे से पीड़ित एक 15 वर्षीय बालिका द्वारा थाना विजयनगर की एसआई प्रियंका शर्मा को बताया गया कि वह अपने घर से खेलने के लिए मंदिर गई थी तब उसे उसके पड़ोस में रहने वाले परिचित दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने एक महिला के घर ले जाया गया और उसे  ब्राउन शुगर व शराब का नशा करवाया गया था। उक्त महिला के घर पर ड्रग्स बेचने वाले और पीने वाले अन्य लोग भी थे फिर उन दोनों युवकों द्वारा उक्त बालिका को नशा कराकर अपने परिचित होटल पर ले जाकर उसके साथ नशे की स्थिति में शारीरिक संबंध बनाए, नशे की स्थिति होने के कारण तथा शर्म के कारण बालिका द्वारा घर पर नहीं बताया गया था। बाद में युवकों द्वारा  बालिका को नशा कराने के बहाने नशा कराकर शारीरिक शोषण किया गया। 

            बालिका के नशा करने की जानकारी मिलने पर, पुलिस द्वारा चाइल्ड लाइन से संपर्क किया गया बालिका को रिहैब सेंटर भेज उसका इलाज करवाया गया। इलाज के दौरान काउंसलिंग मैं बालिका द्वारा अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी जाने पर थाना विजय नगर पर अपराध धारा 376(2)n363 342 328 ipc  तथा5/6 posco act  का दर्ज कर घटनास्थल थाना लसूड़िया क्षेत्र का होने से असल पर थाना लसूडिया  कायम किया गया। विवेचना के दौरान तथ्य आने पर की एक महिला आरोपी द्वारा अपने मकान पर नशा बुलवाकर बालिका को नशा कराया गया, फिर दो आरोपी अमन पिता राजेश वर्मा निवासी तपेश्वरी बाग और गजनी उर्फ गोलू उर्फ आकाश पिता दीपक निवासी स्कीम नंबर 78 थाना लसूडिया इंदौर द्वारा उसे होटल पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी भूरा और ओमप्रकाश पिता राधेश्याम सोनी निवासी मांगलिया द्वारा उन्हें ड्रग्स उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा अन्य किन किन-किन युवक-युवतियों को भी ड्रग्स देकर उन्हें आदि बनाया गया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 22 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 22 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 गेैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 89 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को 07 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 89 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोठारी मार्केट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 126 प्रजापत नगर द्वारकापुरी इन्दौर निवासी राजेंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली बस स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तो ंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप पिता मोहनसिंह तोमर, धनराज पिता प्रेमनारायण रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईमली बाजार गून्नु की दुकान के सामनें इन्दौर से ताश पत्तो ंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय, सुरेश, मो फैजान, अब्दुल रेहान, मो रमजान, चिराग, भारत, राकेश उर्फ लालू, जय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड सिमरोल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गवली मोहल्ला सिमरोल इन्दौर निवासी दिनेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3920 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 46 विकास नगर इन्दौर निवासी राजु पिता किशनलाल लाहोरे और 455 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी सचिन पिता अशोक करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू राऊ निवासी पप्पीबाई पति संतोष और तालाब के पास नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जलोदिया कटिंग के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जलोदिया पंथ इन्दौर निवासी कादर आर ग्राम हरनासा निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2600 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अटाहेडा रोड पर रजयकांत नागर के ढाबे के पास ग्राम पाडल्या इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पाडल्या थाना गौतमपुरा इन्दौर निवासी पंकज नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह वाली गली मे गुरू नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 56/4 दरगाह वाली गली गुरू नगर इन्दौर निवासी रोहित पिता लक्ष्मण कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा के सामने आम रोड खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 278 अशर्फी नगर खजराना इन्दौर निवासी इमदाद उल्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेवती रेंज पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यु रेवती रेंज मंदिर के पीछे इन्दौर निवासी अजय उर्फ बारिक और जीतेंद्र उर्फ जीतु जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2021 कांे 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रशांत होटल के सामने नौलखा चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नवलखा चैराहा बस स्टेंड के पास टापरी इन्दौर निवासी प्रकाश पिता सिकदार दवाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।