इंदौर
- दिनांक 22 जनवरी 2021- महिलाओं
के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज
में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान
में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस
व प्रशासन द्वारा अन्य विभागो व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर, विभिन्न
माध्यमों से इस संबंध में जन- जागरूकता लाने व समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ने के
नित नये प्रयास किये जा रहे है।
इसी
अनुक्रम में आज दिनांक 22.01.21 को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री
महेशचंद्र जैन द्वारा पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुरा मल्टी
बस्ती क्षेत्र में आम नागरिकों के बीच पहुंचकर, उन्हें
महिला अपराधों की रोकथाम व उनकी सुरक्षा के संबंध में उक्त अभियान के तहत
महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी तथा वहां उपस्थित सभी नागरिकों को समाज में महिलाओं को सम्मान प्रदान करने की शपथ दिलवायी
गयी कि,
मैं, प्रण
करता हूं कि,
मैं, कभी
भी, किसी भी, बालिका/ महिला के साथ,
बदतमीजी/छेड़खानीं/मानसिक/शारीरिक
हिंसा नहीं करूंगा।
मै, प्रण
करता हूं।
उक्त
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अर्जुनपुरा, बारहभाई, बालदा, सेठी
नगर के महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुए जिन्होनें, समाज
में महिलाओं के लिये एक सुरक्षित व सभ्य व्यवहार वाला माहौल बनाने में हम सभी हर
संभव प्रयास करेगें, संकल्प लिया गया।
उक्त
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन की विशेष आतिथ्य में, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चैबे, नगर
पुलिस अधीक्षक सराफा श्री एस के एस तोमर, नगर
पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत सिंह राठौर, नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार ,एसडीओपी
महू श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री पवन सिंघल
सहित पश्चिम क्षेत्र जिला इंदौर के सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
इसी
प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा थाना परिसर में
महिलाओं व बच्चियों को उक्त सम्मान अभियान तहत ंनारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया
तथा उन्हें महिला अपराधों व इनकी रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों सहित विभिन्न
कानूनी प्रावधानों के बारें में जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a Comment