Wednesday, March 18, 2020

· शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में ।




·         आरोपियो के कब्जे से चोरी की १८ मोटरसाईकल तथा उनके कटे हुए चेसीस एवं ईंजन, टंकी, टायर सहित कुल 5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त ।
·          आरोपी चोरी की गई गाडियो को काटकर अलग-अलग हिस्सो में बेच देते थे ।
·         आरोपियो  ने इन्दौर सहित देवास एवं उज्जैन में भी दिया है कई वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम।

इंदौर- दिनांक 18 मार्च 2020- शहर में  वाहन चोरी की वारदातो को रोकने के लिये एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पातारसी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी सांवेर श्री मानसिंह परमार द्वारा थाना प्रभारी क्षिप्रा  बृजेन्द्र सिंह चौहान को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे ।
                                उक्त निर्देश के तारतम्य में  थाना प्रभारी क्षिप्रा बृजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना क्षेत्र में बढती हुई चोरियो को रोकने एवं आरोपियो को पकडने हेतु एक टीम बनाई गई थी । उक्त टीम को चिन्हित जगह-जगह को गुप्त रुप से लगाया गया तथा सघन वाहन चेकींग की गई इसी दोरान दिनांक 17/03/2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुवी थी कि चोरी गई मोटरसायकल क्रमांक MP09QS1962 को एक व्यक्ति लेकर ग्राम डकाच्या JRG ब्रीज के नीचे लेकर खङा हैं ।  मुखबीर की सूचना पर  तस्दीक हेतु रवाना होकर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज  के पास पहुचे बाद राहगीर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज के पास जी.आर.जी. के सामने  मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को  देखकर भागने लगा जिसे  हमराही फोर्स व पंचानो की मदद से घेरकर पकडा गया बाद उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते अपना नाम कान्हा चौहान पिता दिनेश चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर का रहना बताया बाद उक्त व्यक्ति के पास मिली बिना न. की मो.सा. के बारे  में पुछताछ करते कोई सही जानकारी नही देकर संतोषप्रद उत्तर नही दिया तथा घवराने लगा । बाद उस व्यक्ती को थाने लाए काफी हिकमतअमली से पुछताछ करते उस व्यक्ति के द्वारा थाना क्षिप्रा क्षेत्र से उक्त गाडी को चुराया जाना स्वीकार किया जाने पर उक्त पंचान समक्ष उसके कब्जे मे मिली मोटर सायकल  के इं.न.HA11EKG9H17267  व चेचिस न.  MBLHA11AZG9H17282 के आधार पर  आन लाईन सर्च करते वाहन का रजिस्ट्रेशन  न. MP09QX4995 ज्ञात हुआ । उक्त मो.सा. थाना क्षिप्रा के अप. क्र. 04/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से समक्ष पंचान मनोज परमार एंव गौरव चौहान के  मुताबीक जप्ती पत्रक जप्त की गयी बाद आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया । आरोपी कान्हा ने पुछताछ पर अपने साथी कल्लू पिता बहादुरसिहं फुलेरिया  उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा के साथ मिलकर जिला इन्दौर देवास एवं उज्जैन में भी कई जगह वाहन चुराना बताया ।
               
आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान को लेकर आरोपी के द्वारा मैमो मे बताये अनुसार टोड़ी से ब्राह्मण पिपल्या के बीच मे रोड़ किनारे बने राजीव सुद के मकान पर पहुंचे बाद उपरोक्त आरोपी की निशादेही पर उक्त मकान की  तलाशी लेते मकान के अन्दर से (01) एक चैचिस क्र. MBLHA10CGGHL16371 (02) MBLHA10BSGHJ63208 एक चैचिस कटा हुआ (03) .MBLHA10BFEHL04581 एच चैचिस कटा हुआ (04) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. 01J18E16903 (05) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. HA11ECB9A14066 (06) HA10EDBHB11325 एक कटा हुआ इंजन (07) एक इंजन हिरो कम्पनी का इंजन न.HA10ERGHL16734 (08) एक चैचिस क्र. MBLHA11ATG9M21654 व इंजन क्र. HA11EJG9L36765 (09) एक चैचिस हिरो कम्पनी क्र. MBLHA11EMB9A01987 (10) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA10EVGHE51247 (11) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA11EFE9G05230 (12) ब्लेक पल्सर बिना नम्बर जिसका इंजन न. BHYRJG87094  व चैचिस क्र. MD2A11GY0JRG08154 (13) एक TVS स्पोर्ट्स सफेद रंग की इंजन न. DF54HD1018852 चै.न.MD625MF5301H18089 (14) ब्लैक पल्सर रजिस्ट्रेशन क्र.  MP09LC2675 इंजन न. DMMBKL90232 चैचिस न. DFFBKL91154 (15) HF डिलक्स क्र. MP 09 QG 2560 इंजन न. HA11EJF4J11395 चै.न.M BLHA11ADE9G00321 (16) पेशन प्रो ब्लैक कलर बिना नम्बर इंजन न. घिसा हुआ चै.न. MBLHA 10EWBHK24761 (17) पेशन प्रो क्र.  MP 09 VA 2356 चै.न. MBLHA 10BS GH40856 एवं दो टंकी डिलक्स , एक स्पेलण्डर , एक पेश प्रो , चार सीट दो लाल कलर एवं दो नीले कलर की , चार सायलेन्सर , दो मैक व्हील बिना टायर के कुल कीमती करीबन  300000 रुपये आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान से धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया ।
                आरोपी कान्हा के सहयोगी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू पिता बहादुरसिहं फुलेरिया जाति चमार उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा की तलाश करते हुए आरोपी के घर पर पहुंचे जो कि आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू फुलेरिया को पकड़ कर चोरी गये माल मश्रुका क्रमशः (01) ब्लेक कलर की पल्सर क्र.  MP 13 DQ 8223 जिसका इंजन न.  DHGBVD03675 चैचिस न.घिसा हुआ  (02)  स्पेलण्डर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन क्र.  MP 09 NE 8964 जिसका चैचिस न.  MBLHA 10AAAHM00228 इंजन न.  HA10ERGHAD5611 (03) एक मो.सा. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन क्र.  Mp 09 JQ 3134 जिसका चैचिस न.  00K20F19045 इंजन न.  HA10EREHJ57956 (04) हिरो HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न.  MBLHA11ATG9J49438  इंजन न. HA11EJG9J15455 (05) एक मो.सा. HF डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन  न.  MP 09 MN 8562 चैचिस न.   MBLHA11ED89C1221 इंजन न. HA11EA89C15481 (06) एक मो.सा. HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न.  MBLHA11AZG4C08303 इंजन न. HA11EKC4C08186 कुल कीमत करीबन 180000 रुपये को समक्ष उपरोक्त पंचान के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया जाकर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू फुलेरिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से अन्य वारदातो के सम्बंध में पूछ्ताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री बृजेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में उनि जितेन्द्र कुमार ,प्र.आर. 799 देवेन्द्र,प्र.आर. 58 दिनेश, आर.1452 रजनीकांत,आर. 3512 अविनाश ,आर. 1100 शेलेन्द्र, आर.3658 धीरज ठाकुर, आर. 3654 अमित पटेल, आर. 3593 पंकज,आर. 2258 जितेन्द्र राजपुत  की सराहनीय भुमिका रही ।



· नकली नोट बनाने वाली गैंग के 03 सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में



·             आरोपीगणों के कब्जे से 20 लाख रुपये के नकली नोट जप्त, जिसमे 2000, 500 एवं 200 रुपये के नोट हैं शामिल ।
·             करोड़ों रुपये के नकली नोट अब तक बाजारों में खपाने की हैं आशंका ।
·             नकली नोट छापने के लिये इस्तेमाल करने वाला पी सी, प्रिंटर , पेपर कटर, केमिकल, डिकोटिंग पेंट व इंक, हायड्रोलिक जैक, कटिंग प्लाटर  व अन्य सामग्री बरामद।
·             जिला इंदौर मे नकली नोट की तस्करी के संबंध में सबसे बड़ी राशि ( 20 लाख रुपये ) की बरामदगी।

इंदौर- दिनांक 18 मार्च 2020- इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि अकरम गोलू उर्फ़ शहजाद, व फिरोज नामक व्यक्ति नकली नोट बनाकर बाजार में खपा रहे हैं जो कि इन्दौर मानपुर फोरलेन रोड पर राजपूत ढाबे के आगे टोल नाके तरफ नकली नोट की बड़ी खेप की सप्लाय करने के लिये खडे है । सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना किशनगंज की टीम द्वारा तत्काल संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की बताई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर तलाश की तो मुताबिक के तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े व्यक्ति दिखें, एक व्यक्ति के हाथ में काले रंग का बैग था तथा दो अन्य व्यक्ति हाथ मे पोलिथिन लिये थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम-  (1) फिरोज पिता अजीज खान उम्र 38 साल नि- पंचायती बाडी थाना राजपूर जिला बड़वानी, (2) अकरम पिता रमजान मंसूरी उम्र 25 साल नि . ग्राम ओझर नागलवाली बड़वानी एवं (3) गोलू , उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली उम 35 साल नि नाम ओझर नागलवाडी जिला बड़वानी का होना बताया, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की वह यहाँ पर नकली नोट की बड़ी खेप सप्लाई करने के लिये आये थे ।
          आरोपी फिराज के हाथ में मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर उसके पास से 2000 रुपये के नोट की 6 गड्डी ( कुल 600 नोट) मिली जिसकी कुल 12,00,000 ( 12 लाख रुपये ) मिले। आरोपी अकरम पिता रमजान के हाथ में मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 500 रुपये के नोट की 13 गडी ( कुल 1325 नोट ) जिसमे कुल 6,62,500 ( 6 लाख बासट हजार पांच सौ रुपये ) के नोट मिले तथा आरोपी गोलू उपा शहजाद के पास मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर 200 रुपये के नोटों की 07 गड्डी ( जिसमे कुल 701 नोट ) कुल 1, 40, 200 रुपये मिलें। इस प्रकार तीनों आरोपीगण के पास से कुल 20,02,700 ( बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये ) रुपये में नोट मिले जिनकी आरबीआई गाइड लाईन के मुताबिक गुणवत्ता की परख करने पर पाया गया कि उक्त सभी नोट उच्च गुणवता के नकली नोट है, जिसमे नोट छापने के साथ प्रयोग की जाने वाली श्याही असल नोटो के समान थी किन्तु नोटों में मुद्रित वाटरमार्क तथा अन्य पहचान चिन्हों की तस्दीक करने पर नोट नकली होना पाये गये जिसके परिपेक्ष्य में आरोपीगणो का कृत्य धारा 489 ए . 489 बी , 489 सी व 120 बी भादवि से दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से कुल 20,02,700 ( बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये ) रुपये के नकली नोट विधिवत् जप्त किये गये तथा आरोपीगण को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर थाना किशनगंज पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 192 / 2020 धारा 489, 489 श्री . 489 सी 3 120 बी भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी फिरोज की निशानदेही पर किराये के मकान नबर 21 / 11 परदेशीपुरा की तलाशी लेने पर आरोपी के घर पर नकली नोट बनाने की समस्त सामग्री रखी मिली । उक्त किराये के मकान में नकली नोट बनाने के प्रिंटिंग फर्म-03 तथा फर्मा के कसने के लिये उपयोग में आये जाने वाले लोहे के स्टैड नग -3, फर्म पर कलर फैलाने वाले वाईपर, नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज का बंडल 2×1.75 फिट के सफेद रंग के पेपर की शीट, एक एचसीएल कंपनी का मोनिटर जिसका सीरीयल नं AOCVMSH73603426 है, एक की बोर्ड, एक सीपीयू, माउस पावर केबल, एक डिब्बे में हरी पोलिथिन जिसकी कटी हुई स्ट्रीप्स को नकली नोटो में लगाने में प्रयोग किया जाता है । डिब्बे में ट्रेस पेपर व बटर पेपर जिनमें नकली नोट बनाने के दौरान 200 , 500  गांधीजी वाटरमार्क , रुपये के नोट के पंपलेट, 2000 नोटों की कीमत का वाटरमार्क, कटर के पैकेट 10,  एक पेपर कटर मशीन जिस पर 829843+  लिखा है, एक कटिंग प्लाटर GRAPHTEC कंपनी का CE-6000- 60 PLUS लिखा हुआ, एक काले रंग का एच पी डेस्क जेट इंक एडवांटेज फोटो व वेब के लिये किया, कापी स्केन, प्रिंटर जिसका प्रयोग प्रिंट 4515 जाता है जिसका सीरीयल नंबरCN56157425 . माडल नंबर SNPRH - 1202 . CMIT ID 201 - 20 - 15114 . BHOOMI कंपनी का हायड्रोलिक जैक तथा लोहे की कैबिनेट जिसका प्रयोग नोटे की गड़ियों को को कंप्रेस करने में किया जाता है , स्टेनलेस स्टिल की दो मीटर स्केल नग 03, नकली नोट बनाने के काम में आने वाले प्रिंटिंग इंक के डब्बे कुल नग 21,दो प्लासटिक के सफेद केन जिनमे इंक में मिलाने वाला थीनर प्लासटिक व लोहे की क्लीप्स कुल प्रिंट वेल कंपनी , नग 74 से पैकेट 31 फोटॉकिना कपनी के डिकोटिंग पाउडर के पैकेट 12 के डिकोटिंग पाउडर केसिटाईसर के पैकेट 16 , एक 50 वाट की एलईडी हिट सिंक फ्लड लाईट , नोट बनाने के काम में आने वाले तीन ट्रांसपरेंट मीरर व एक लोहे की प्लेट सहित  एक किरायेदारी का इकरारनामा आरोपी श्रीराम गुप्ता व मकान मालिक रमेश माधवराव के बीच का आदि समग्री को जप्त किया गया है ।
 आरोपीगण के कब्जे से 2000 , 500 , 200 के कुल 20 लाख 2 हजार 700 रुपये के नकली नोट एवं नोट छापने के उपकरण लेपटाप , प्रिंटर . पेपर कटर , केमिकल्स , कलर एवं पेज जप्त किये गये है । आरोपीगण से पूछताछ में जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल अन्य लोगों के विरुध्द भी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । उक्त सराहनीय कार्यवाही को करने वाली पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए, आईजी इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा इसमे मुख्य भूमिका निभाने वाली टीम को 30,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,
239 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 239 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

86 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 86 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 18 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
                   पुलिस थाना एमजी रोेड द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम टेंपो स्ण्टेड परिसर इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश वर्मा, अनवर, सुरेश तंवर, मुकेश तंवर, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेण्ड के पास सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोरेलाल पिता ताराचंद बाथरे और डेनी पिता रामचंद्र सातों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 16.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली प्लाट अण्डे की दुकान के पास जूना रिसाला गली नं. 01 इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंजूर खान और रत्नाकर तथा लियाकत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयंे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना राजेंन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 16.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास अर्जुन नगर इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्जुन नगर इंदौर निवासी अंकित तथा विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1170 रुपयंे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 22.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अप्पू पटेल के घर के पास वाली मल्टी के पास खुले मैदान में पिपल्याराव इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेन्द्र पिता रामलाल सरोज, दुर्गेश पिता महेश लोट, मोहम्मद अरमान, पप्पी उफ्र्र यांेगेद्र वर्मा, आदील पिता शाकीर अली, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना पसालिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 15.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। मुमताज बाग कालोनी मालवीय नगर चैराहा इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।    
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षंेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। ओमप्रकाश पिता मांगीलाल, मनीष पिता राधेश्याम गहलोत, हिम्मत पिता भगवती चंद्र कुमावत कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।  
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर उत्कर्ष विहार गार्डन के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। 401 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी रोहित चैहान कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।    
                पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु नाई की दुकान के सामने बस स्टेण्ड मानपुर इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। 10/56 खुर्दी रोड मानपुर निवासी अंशुल कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7800 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।    



                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोंलकी नगर खाली मैदान में मालवीयनगर इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 92 रवि जाग्रति नगर इंदौर निवासी दिपेंश पिता विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430 कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाड़िया कल दिनांक 17 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सेें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, चेतन कौशल, दीपू जेरेले, सुमित दिवान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदंशीपुरा श्री जी होटल के पास और नाका भट्टा निर्माणाधिन पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, खिमलासा सागर हाल मुकाम सर्वाहारा नगर गली नं. 06 इंदौर निवासी हरिकिशन और 102/6 कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा इंदौर निवासी साहिल उर्फ भाया    को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों 20.50 बजे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, टिगरिया निवासी संजू पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड और आरोपियांे के घर के पास आंेटलंे पर से बाडी मोहल्ला इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, घाटा बिल्लोद धार निवासी बिंदलाल पिता मणिकचंद्र और बाडी मांेहल्ला राऊ निवासाी सम्पत बाई जाटव पति शिवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1580 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राजंेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों 20.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियो के घर का ओटला हरिजन मोहल्ला बीजलपुर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हरिजन मोहल्ला बीजलपुर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खडैल द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 17.45 बजें,ं मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की घुमती ग्राम बावलिया खुर्द इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बलिया निवासी सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नागपुर चैराहा के पास और ग्राम मुरादपुरा सांवेर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम नागपुर सांवेर निवासी राजकुमार और ग्राम मुरादपुरा निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा के पास बायपास रोड और सलमपुर ईट भट्टे के पास आम रोड बेटमा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्रिड रोड बेटमा निवासी सुरेश और कालीबिल्लौद भोजपुरी कालोनी निवासी परमार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रुपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, 21.0 बजंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर की पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, एकता नगर पिपलियाराव निवासी राहूल पिता शंकर लाल तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास रोड किनारे और अग्रंेजी वाईन शाप के पास इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, माॅं शारदा टेªवल निवासी सुरेश अहिरवार और 57 न्यू देवास रोड इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया।
                   पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 71 मजिस्द वाला चैराहा गाय इलिमा चंदन नगर निवासी नदीम पठान और 106/ं नंदन नगर इंदौर निवासी कमरुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध  पृथक-पृथक चाकू व छुरा जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर टेन्ट हाउस के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 480 विनाबा नगर इंदौर निवासी मुकुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा दंेशी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम निहाली पी. एस. झिरनीय तह. खरगोन हाल मुकाम नवलखा इंदौर निवासी पिन्टू अलावे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रुपयें व अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीपुरा चैराहा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 261 संजय गंाधी नगर इंदौर निवासी गोलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मण्डी विजयनगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 457 गुलाब बाग कालोनी लसुड़िया इंदौर निवासी सुरेन्द्र संेन पिता महेन्द्र सेन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दू स्कूल के पास खजराना सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 93/2 राजीव नगर खजराना इंदौर निवासी शाहरुख शेख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।  
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भण्डारी भील के ग्राउण्ड परदंेशीपुरा सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 7/7 परदंेशीपुरा इंदौर निवासी अनिल उर्फ पडी़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।       
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालीका माता मंदिर चैराहा गौरी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 37 भगवती नगर इंदौर निवासी सुरजीत सिंह राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास हरिजन कालोनी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बीके हरिजन कालोनी निवासी सन्नी खरे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।       
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरुबाबा के पास साउथ गाडराखेडा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 46 पेनजान कालोनी निवासी मनीष उर्फ मोटा उर्फ भेपेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मण्डी चैराहा दत्त ढाबे के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 188 गुरुशंकर नगर इंदौर हाल मुकाम ।ळ/2ब्लाक हुकमाखेडी लाल मल्टी इंदौर निवासी नागेश्वर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर उत्कर्ष विहार गार्डन के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 401 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी रोहित चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।      
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास ग्राम हस्तुनिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम हस्तुनिया निवासी प्रेमसिंह देंवडा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
               
                 
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़ियाघर इंदौर के पास दरगाह की दिवाल की आड में से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 671 मदीना नगर विक्की आटा चक्की के पास आजाद नगर निवासी मुक्तयार अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिक रोड मैदान पेट्रोल पंप के पास संजय उपवन पार्क चैराहा के पास संे मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 390/6 नेहरु नगर इंदौर निवासी सौरभ तथा खजराना निवासी एहसान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे, 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाले कुएं के पास स्वणर््ा बाग कालोनी सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 60 महेश बाग कालोनी निवासी पंकज पिता सेजवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णाी का भट्टा चार नल के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 90 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाजीपुरा प्रिन्स सिटी सुखलिया और सर्विस रोड एम आर 10 भैरुबाबा मंदिर के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सूरज साह, और कार्तिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पूरणलाल शर्मा, त्रिलोकचंद्र लोधी, रितिक पाटीदार, रितिक सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 9.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथी समाधि मंदिर रामकृष्ण बाग कालोनी के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1/2 नयापुरा हुजुरगंज हाल मुकाम 163 जनता कालोनी बडा गणपति इंदौर निवासी स्वराज सिंह जादौन और आदित्य राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजरत रुशी शाह अली की दरगाह के पास और कचहरी के पास इमली बाजार इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ऐजाज खान और भूरा उर्फ जम जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।



                                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।