Thursday, January 3, 2019

★ सट्टे के कारेाबार में संलिप्त 03 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त् में। ★ आरोपियों से नगदी सहित सट्टा पर्चियां हुईं बरामद।



इंदौर - 03 जनवरी 2019- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र  द्वारा इंदौर शहर में अवैध जुए/सट्टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, इनमें संलिप्त आरोपियों के  विरुद्ध प्रभावी वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
       
         क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र के हाट मैदान एरिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टे के कारोबार में संलिप्त होकर लोगों से ’’अंको के दाव पर’’ रूपयों की जीत हार का सट्टा चला रहा सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा उपरोक्त पते पर निगरानी रखकर सट्टे का संचालन करने वाले व्यक्तियों की छानबीन कर पतारसी की गई तो यह बात सामने आई कि इमरान नामक व्यक्ति अवैध रूप से अंको पर रूपये पैसों के जीत हार का दाव लगाकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा है। बाद ज्ञात जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना मल्हारगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा हाट मैदान एरिया में अचानक पहुंचकर दबिश दी गई जहॉ कुछ लोग जिन्सी हाट मैदान में पानी की टंकी के नीचे एक चाय की दुकान पर सट्टे का दाव लगाते मिले जिसमें इमरान नामक व्यक्ति सभी ग्राहकों से सट्टा में लगाई गई राशि जमा कर उन्हें अंको की पर्चियां वितरित कर रहा था। मौके पर उपस्थित आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके नाम पते पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. इमरान पिता शहजाद खान उम्र 30 साल नि. 18/2 मल्हार पल्टन थाना मल्हारगंज इंदौर 2. विनीत पिता शंकरलाल नागौरी उम्र 48 साल नि. 349 एमजी रोड अग्रवाल का मकान थाना एमजी रोड इंदौर 3. मुनफ्फर पिता अनवर हुसैन उम्र 40 निवासी सेक्टर- ए मकान नं. 100 चंदन नगर गली नं. 03 थाना चंदन नगर इंदौर के होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 8320 रू. नगदी व सट्टा पर्चियां डायरी पेन आदि सामग्री बरामद हुई जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत् जप्त किया गया। 

       आरोपी इमरान पिता शहजाद खान आदतन सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मल्हारगंज में पूर्व में भी सट्टे के अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी इमरान जिन्सी हाट मैदान में चाय की दुकान संचालित करता है उसी की आढ़ में सट्टे का कारोबार करता है। इमरान के अलावा दोनों आरोपी विनित नागौरी एवं मुनफ्फर हुसैन हाट मैदान में ही मजदूरी का काम करते हैं व सट्टे के कारोबार में आरोपी इमरान के सहयोगी है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मल्हारगंज में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 54 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2019-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गरीब नवाज कालोनी अजीज के मकान के सामनें  सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आमिर पिता हमीद खान, भूरा पिता हमीद खा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 830 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली माता मंदिर के पीछे गौरी नगर इन्दौर सें सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, चतुर नारायण उर्फ बबलू पिता भाईजी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेंसे नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी के पीछे कडावकाट सें सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, 39 नयापीठा निवासी अब्दुल रहीम पिता अब्दुल वहाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1010 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सन्नी गार्डन के पास गीता नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, मो रिजवान शेख पिता अब्दुल रफीक शेख, शाकीर पिता मो सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल नगर खजरानाइंदौर निवासी सुशील पिता राजेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल गेट पान की दुकान के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 187 शकंर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी गौरव पिता राजमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सतनाम ढाबें के पीछे खाली पडे प्लाट में रिंग रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 01 नानक नगर सतनाम ढाबा रिंग रोड इंदौर निवासी विष्णु पिता कैलाश चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पास पचंम की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 702 लाला का बगीचा के पास गोटू महराज की चाल इंदौर निवासी मधुर पिता सुरेंद्र मरेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।    
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 11.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर काकड पत्थर गोदाम की रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 09 व्यास नगर इंदौर निवासी नानू उर्फ जितेंद्र पिता मुरलीधर मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।