Saturday, January 4, 2020

व्ही केयर फॉर यू - क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर ★ युवती को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर, फ़ोटो वायरल करने वाला आरोपी व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में। ★ कॉल मैसेज कर, अनर्गल बातें करता था आरोपी, परिजनों व रिश्तेदारो को फ़ोटो भेज युवतीके चरित्र के सम्बंध में कर रहा था अभद्र अश्लील टिप्पणियां। ★ युवती का पीछा कर, परेशान करता था आरोपी, सम्बन्ध बनाने के लिए धमकाता था।




इंदौर- दिनांक 04 जनवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वी केयर फ़ॉर यू में शिकायत की गई थी कि उसे शारिक अली नामक व्यक्ति बदनाम कर रहा है तथा सम्बन्द्ध बनाने के लिए दवाब डालकर  परेशान कर रहा है।  शिकायत को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच को ज्ञात हुआ कि युवति व अनावेदक शारिक पूर्व से परिचित हैं।
शारिक के पास आवेदिका के कुछ  फोटो थे जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारिक उसे आये दिन ब्लेकमेल करता था। तथा डरा धमका के बात चीत करने का दवाब बनाता था। किन्तु युवती ने परेशान होकर शारिक से बात बन्द कर दी जिससे शारिक उसके चेहरे पर तेजाब फेकने,  शादी ना होने देने की नीयत से सोशल मीडिया पर बदनाम करने, फ़ोन पर अश्लील बातें कर जान से मारने की धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य शरीक द्वारा किये जाने लगे। शारिक सभी परिजनों को और सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील टिप्पणियां लिखकर युवति के निजी फोटो को वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा था।।
 युवती को शारिक से जान का खतरा था जिसके कारण वह घर से बाहर नही निकल पा रही थी। शारिक की परिजनों पर हमला करने तक की धमकियों के कारण वह परेशान थी जिसकी शिकायत उसने वी केयर फ़ॉर यू में की।।
           
उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फाॅर यू की टीम ने द्वारा घेराबंदी कर अनावेदक  शारिक अली पिता अब्दुल वहीद निवासी मदीना नगर कोहिनूर काॅलोनी आईके गल्र्स स्कूल के पास आजाद नगर इंदौर को पकड कर थाना आजाद नगर को अपराध क्रमांक 04/20 धारा 354 (क)(ख)(ग), भादवि आई टी एक्ट 2008 की धारा 67 A, और pocso एक्ट की धारा 11/12 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपा है।

             आरोपी शारिक अली ने पूछताछ में बताया कि वह 8वी तक पढ़ा है।आरोपी चार पहिया वाहनों के गैरेज पर कार्य करता है। जिसने अपने जुर्म स्वीकार किया है।




· 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी भूमाफिया क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपी को छीपाबढ़ जिला हरदा से दबिश देकर किया गिरफ्तार। · किराये से लिये गयेे वाहन को स्वयं की संपत्ति बताते हुये, पंजाब के सरदारों को बेच देता था आरोपी। · इंदौर से थाना राऊ और क्षिप्रा के अलावा टोंकखुर्द जिला देवास के प्रकरणों में फरार चल रहा था आरोपी।



इंदौर - दिनांक 04 जनवरी 2019- इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत फरार बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु फरार आरोपियों के संबंध में सूचना संकलित करने के उददेशय से ईनाम घोषित किये जाकर, पतारसी बाबत् पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त टीमों को फरार उद्घोषित ईनामी माफियाओं की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

         इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षिप्रा इंदौर के अपराध क्रमांक 218/19 धारा 420, 406 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी सुनील पिता लखनलाल विशनोई उम्र 39 साल निवासी ग्राम सारंगपुर तहसील खिरकिया जिला हरदा पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है जोकि छीपावड़, हरदा के आसपास छुपकर फरारी काट रहा है तथा इंदौर पुलिस द्वारा वांछित आरोपी है। सूचना पर अपराध शाखा इंदौर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की तलाश आरंभ की गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद छीपावड़ जिला  हरदा से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

             आरोपी सुनील पिता लखनलाल विशनोई ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथीदारानों के साथ मिलकर इंदौर आता था जोकि इंदौर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों से खेती करने हेतु किराये पर ट्रेक्टर मांगता था। मासिक भाड़े पर किराये से ट्रेक्टर लेकर, आरोपी अपने साथियों के साथ हरदा जाता था, हरदा पहुंचने पर आरोपी किराये से ले जाये गये ट्रेक्टरों को स्वयं की संपत्ति बताते हुये, पंजाब के रहने वाले सरदार जोकि हारवेस्टर लेकर कटाई करने हरदा में आते थे, उन्हें सस्ते दामों में बेच देता था। ट्रेक्टर बेचकर आरोपी सुनील अपने साथियों के साथ हिस्सा बांट कर मौज मस्ती में पैसे उड़ा देता था।

             आरोपी जिन लोगों को ट्रेक्टर बेचता था उनसे आधा पैसा ट्रेक्टर बेचते समय लेता था व आधा पैसा एनओसी प्रदाय करते वक्त चुकाये जाने की बात करता था। आरोपी आरंभिक 1-2 माह तक मूल वाहन स्वामी जिससे वह किराये पर लेकर जाता था उन्हें मासिक भाड़ा चुकाता रहता था तोकि भरोसे में ले सके इसके बाद आरोपी रफूचक्कर हो जाता था।

              इस प्रकार सुनील व उसके अन्य साथियों ने कई ट्रेक्टर धोखाधड़ी कर बेच दिये। आरोपी सुनील के विरूद्ध थाना राऊ जिला इंदौर में अपराध क्र 280/19 धारा 420, 406, 294, 506, 34 भादवि एवं थाना टोंकखुर्द जिला देवास में अपराध क्रमांक 229/19 धारा 420, 406 भादवि का अपराध पूर्व से पंजीकृत है जिसमें आरोपी वांछित था।

              आरोपी सुनील के अन्य साथीदारान मनोज वैष्णव व विजय वैष्णव को थाना क्षिप्रा द्वारा पूर्व में पकड़ा गया था किंतु आरोपी सुनील पिता लखनलाल लगतार फरार चल रहा था जिसकी पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) द्वारा 10,000 रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 04 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालविय पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, हमीद, रिजवान खान, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारोली टोल नाका के पास सांवेर रोड से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम मुरादपुरा थाना सांवेर इंदौर निवासी धर्मेंद्र राजौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड मानपुर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एबी रोड मानपुर थाना मानपुर इंदौर निवासी गौरव पिता राजेश देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मजदुर चैक बजरंग नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 353 बजरंग नगर निवासी अर्पित सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से जवाहर टेकरी पर सांई मंदिर के पीछे वाली गली धार रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 106 श्रद्धा सबुरी कालोनी एन एक्स सेक्टर सी उत्कर्ष विहार वाली गली इंदौर निवासी रोहित और नदंन नगर पानी की टंकी के पास चदंन नगर निवासी श्याम सुरागे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से गाजी की चाल पीठ रोड और गुजरखेडा पुल के पास मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गाजी की चाल पीठ रोड मंहु इंदौर निवासी मुकेश वर्मा और अम्बाचदंन निवासी सचिन पिता राजेश धोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से आरोपी के घर के पास शिवनगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिवनगर इंदौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से सुकेश किराना दुकान के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दशहरा मैदान ग्राम कंपेल इंदौर निवासी विनोद भट्ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से आरोपी के घर की आड ग्राम सगडोद और नाले के पास ग्राम पलासिया बेटमा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम रामबडोदिया बेटमा निवासी मोहन और ग्राम पलासिया बेटमा निवासी किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3555 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान जानी हाट डाग के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, बाटल फैक्ट्री के पास मालवीय नगर मंहु निवासी विकास पिता रामवीर शुक्ला को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली मोहल्ला छावनी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 17/1 कलाली मोहल्ला छावनी निवासी करन सिलावट को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के सामनें पाटनीपुरा चैराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 52 अवंतीपुर चेरिटल हास्पीटल के पीछे उज्जैन निवासी जीवन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के सामनें माल्ती बनस्पति चैराहा एम आर 4 भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, जैन सिमेंट वाले का मकान मालवा विद्या मंदिर स्कुल के पास परदेशीपुरा निवासी गट्टुसिंह पिता भेरूसिंह ठाकुर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।