Friday, March 2, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 144 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 96 आरोपियों, इस प्रकार कुल 144 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी तथा 19 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 02 गिरफ्तारी तथा 19 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर गली नं. 2 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 163/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी अजय पिता रामप्रसाद सुनहरे तथा यशोदाबाई पति रामप्रसाद सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 23.30 बजे, गोविंद नगर खारचा गड्‌डा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रिंकू पिता सूरजसिंह चौहान,संदीपसिंह पिता किशोरसिंह, मुकेश पिता छतरसिंह बमोखिया, अभय पिता तारचंद्र यादव, उदयसिंह पिता कमलसिंह परमार, महेश पिता भागीरथ कुशवाह, सोनू पिता रामप्रसाद चंदेल तथा दिलीप पिता बनेसिंह वाखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 14300 रू. नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हार मोहल्ला नगर निगम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले विक्रम पिता मनीष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।             
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 14.15 बजे,  सांई संपदा बिल्डिंग के सामने एमआर-09 रोड़ से मेस्ट्रो स्कूटर कं्र एमपी-09/यूई-6601 से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 275 सांवेर निर्माण क्षेत्र ग्राम बारोली निवासी विशाल पिता तेजपाल अखण्ड को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 12 अवैध बियर की बॉटल मय वाहन के जप्त की गयी।      
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 16.15 बजे, रेडिसन चौराहे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 227 बी अमृत पैलेस निपानिया इंदौर निवासी अभिषेक सिंह पिता सत्यनारायण सिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3400 रू. कीमत की 12 अवैध बियर की बॉटल जप्त की गयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णापुरा छत्री के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 177 लोधी कालोनी महूं नाका इंदौर निवासी मंगल पिता भांगीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 07.35 बजें, महाराणा प्रताप नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 302 महाराणा प्रताप नगर इंदौर निवासी दीपक पिताहुकुमचंद्र सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

60 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 60 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 माच 2018 को 15 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वोंके वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धार रोड़ सिरपुर माता मंदिर के पास एवं राजा पेट्रोल पंप के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, क्रमशः 108 सिरपुर धार रोड़ इंदौर निवासी शकील पिता लतीफ खान एवं 12 जगदीशपुरी इंदौर निवासी राजेश पिता अनोखीलाल सांवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4000 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मार्च 2018- पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 541 रामकृष्ण स्कूल के पास द्वारिकापुरी इंदौर निवासी सुनिल पिता मनोहर लाल चावला  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रू. कीमत की400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को मंगल बारिया हाट डौर बाजार देपालपुर एवं बेटमा रोड़ देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बड़ला देपालपुर निवासी कलाम उर्फ कलामुद्‌दीन पिता अमीनउद्‌दीन तथा बस स्टेंड देपालपुर निवासी डैनी पिता महेद्गा यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2570 रू. कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मण्डी रोड़ भारतीय स्टेट बैंक के आगे बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चम्बल बरोदा इंदौर निवासी जशवंतसिंह उर्फ जादूसिंह चौधरी पिता दरियाबसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रू. कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 19.00 बजें, दतौंदा कनाड़ रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दतौंदा इंदौर निवासी आनन्द पिता राधेश्याम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रू. कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2018 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधा नगर बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 ए राधा नगर इंदौर निवासी कृष्णकांत पिता वासुदेव उपाध्याय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।