Wednesday, November 27, 2019


इन्दौर पुलिस एक बार फिर हुई गौरवान्वित,
यातायात पुलिस इन्दौर के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा को लखनऊ (उ.प्र.) में मिला ''सेतु सम्मान-2019''

इन्दौर- दिनांक 27 नवबंर 2019- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनांक 25.11.2019 को इन्दौर पुलिस के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा को '' सेतु सम्मान 2019 '' से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा किताब का भी विमोचन किया गया, जिसके मुखय पृष्ठ पर आरक्षक सुमन्त सिंह को डयूटी करते हुए दिखाया गया है, साथ ही आरक्षक सुमन्त सिंह व्दारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर किये गये कार्यो ओर यातायात नियमों की जानकारी भी किताब के माध्यम से दी गयी है। पुस्तक के विमोचन और सम्मान समारोह का आयोजन मीडिया जर्नलिस्ट प्रेस एसोसिएशन लखनऊ एवं ट्रैफिक पुलिस लखनऊ के संयुक्त तत्वधान में किया गया था।
कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा गौष्ठी आयोजित की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक लखनऊ श्री पूर्णेन्दु सिंह, अखिल भारतीय उद्यौग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल, डीप्टी कमिश्नर (जीएसटी) श्री पंकज के. सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा स्मारिका का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर इन्दौर पुलिस के कर्मठ आरक्षक सुमन्त सिंह व्दारा अपने वक्तव्य में कहा कि चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन न करें, बल्कि खुद की जिन्दगी को बचाने के लिये यातायात नियमों का पालन करें। आरक्षक सुमन्त सिंह व्दारा यातायात नियमों को पै्रक्टिकली कर के बताया गया। साथ ही कहा कि बेहतर ट्रैफिक-बेहतर इन्दौर एवं बेहतर ट्रेफिक-बेहतर लखनऊ के साथ बेहतर भारत के लिए पुलिस व जनता सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी हादसो से जन-जीवन को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में आरक्षक सुमन्त सिंह को '' सेतु सम्मान-2019 ''  के सम्मान से सम्मानित किया गया।







प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के ट्रेफिक वॉलिंटियर्स ने वाहन चालकों को दी यातायात नियमों के पालन की समझाईश



इन्दौर दिनांक 27 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु "विजन 2022" के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को "आदर्श मार्ग" के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.11.19 बुधवार को "आदर्श मार्ग" पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के 36 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।

वालंटियर्स द्वारा रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।




'' Black Ribbon Initiative '' के तहत सायबर जागरूकता अभियान की 340 वीं कार्यशाला संपन्न.



इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2019- आईडियल इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में छात्र-छात्राओं के लिये ’’सायबर सुरक्षा’’ विषय पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा व्याख्यान दिया गया । यह  '' Black Ribbon Initiative ''  के तहत सायबर जागरूकता अभियान की 340 वीं कार्यशाला थी जिसमें लगभग 698 छात्र-छात्राऐं, फेकल्टीज के सदस्यों ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा के मूल मंत्रों की जानकारी प्राप्त की।
·         सायबर स्टाकिंग के बारे में विस्तृत रूप से समझाते हुए बताया गया कि वर्चुअल वर्ल्ड  में कोई बार-बार आपका पीछा करता है, मैसेज करता है या फ्रेण्ड रिक्वेस्ट बार-बार भेजता है, वह सायबर स्टाकिंग का अपराध कर रहा है, इसकी अवहेलना न करें,  यह खरतनाक हो सकता है। इसकी रिपोर्ट करें । इसके साथ ही फोटोग्राफ स्टाकिंग किस प्रकार से होती है, इसकी भी जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि फोटोग्राफ स्टाकिंग के माध्यम से ऑनलाईन शिकारी आपके फोटो का फायदा उठाकर अपराध को अंजाम दे सकते है । इसलिये अपनी फोटो सोशल नेटवर्किंग पर कम से कम पोस्ट करें व सेल्फी फीवर से बचें । 

·         सोशल नेटवर्किंग पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी कम से कम शेअर करें । युवा सोच समझकर ही फेसबुक पर दोस्त बनाये । डिजिटल वर्ल्ड में कोई भी गतिविधि करने के पूर्व सोचें, समझे और फिर उस पर कार्य करें क्योंकि आपकी सावधानी ही आपको अपराध में शामिल होने या उससे बचने में सहायता कर सकती है । इसी प्रकार सायबर वर्ल्ड में सोच समझकर ही पासवर्ड तैयार कर उसका उपयोग करें । पासवर्ड सुरक्षित रूप से तैयार करने हेतु पासवर्ड बनाने के नियमों का पालन सुनिश्चित करें ।
·         सायबर अपराध क्यों होता है ? इसके अपराध बताने के साथ-साथ सायबर अपराध जो बच्चों को प्रभावित करता है, उसके बारे में जानकारी दी गई । यह भी बताया कि आपके और आपके डिवाईस के बीच अपराध होने की संभावना बढ़ गई है ।
·         इसी प्रकार डिजिटल फुटप्रिंट, फोटोग्राफी व सायबर बुलिंग, जिओ टेगिंग, मार्फिंग, सायबर से जुड़े अपराध है जिनके बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
·         वर्तमान् में नागरिकों को नित नये-नये सायबर अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी हमें समाचार-पत्रों/न्यूज चैनलों से प्रतिदिन प्राप्त हो रही है ।
·         सायबर अपराधों को नियंत्रित करने व इसके दुष्प्रभावों से बचने का सबसे सशक्त माध्यम है युवाओं, छात्रों व आम नागरिकों को -जागरूक होना ।
·         इस अवसर पर आईटी एक्ट एवं इसकी विभिन्न धाराओं की जानकारी भी दी गई ।

उक्त जानकारी श्री वरूण कपूर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बताई । कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन सक्रिय छात्र-छात्राओं क्रमशः प्रतीक सिंह, उत्कर्ष  एवं कु. आशी को श्री कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया। आईडियल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री अवधेश तिवारी द्वारा श्री कपूर को कार्यशाला समापन पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री पूजा तिवारी, स्कूल स्टाफ, उपुअ श्री सुभाष सिंह व सीएसपी परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय उपस्थित रहे।






''ध्यान के माध्यम से सुने अपने भीतर की आवाज एवं लाये अपने जीवन में सकारात्मकता'' तीन दिवसीय मेडिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एसएसपी इन्दौर ने अधीनस्थों से साझा की ये बात




इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2019- पुलिस की तनावपूर्ण व चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी के चलते, इन्दौर पुलिस को तनाव मुक्त करनें तथा आतंरिक शांति कें अनुभव के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह मे, हार्टफुलनेस संस्था के तत्वाधान में तीन दिवसीय मेडिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका आज दिनांक 27.11.19 को समापन किया गया।
 
  हार्टफुलनेस संस्था के श्री राजेश रावेरकर एवं निमेष पालीवाल जी द्वारा हार्टफुलनेस मेडिटेशन प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें रिलेक्सेशन, ध्यान, क्लीनिंग व प्रार्थना के माध्यम से अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न एवं पुलकित अवस्था का अनुभव करना ही, हार्टफुलनेस मेडिटेशन है। यह एक बहुत ही सरल, आसान और प्रभावशाली तरीका हैं जिसे आराम से अपने घर पर बैठकर रोजाना किया जा सकता है। इसे करना जितना ही सरल हैं यह उतना हीप्रभावशील हैं। हार्टफुलनेस मेडिटेशन में रिलेक्सेशन हेतु शरीर के अंगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें रिलेक्स फील करते हुए महसूस करें कि, आपका पूरा शरीर, पूरी तरह तनाव मुक्त होते हुए सुकून की स्थिति मे आ गया है। ध्यान में अपने भीतर उस ईश्वरीय शक्ति के प्रकाश पुंज में अपने आप को समाहित करना है और क्लीनिंग के माध्यम से शरीर की सभी विशुद्धियों एवं विकारों को बडी आसानी से दूर किया जाता है तथा प्रार्थना में उस परम शक्ति के प्रति समर्पण के भाव के साथ जीवन के वास्वविक ध्येय को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है।
एसएसपी श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा सभी को जीवन में इसका महत्व बताते हुए कहा कि, हार्टफुलनेस के नियमित अभ्यास से जीवन मे आनें वाले तनाव से मुक्ति मिलती है एवं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ सुदृढ होता है। जीवन मे सकारात्मकता एवं उत्साह का समावेश होता है और हम हर कार्य को दिल/मन से करने के लिये प्रेरित होते है। अतः हमे इसका अभ्यास नियमित करने का प्रयास करना चाहिए।
   इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर सहित एसएसपी कार्यालय के समस्त स्टाफ, क्राइमब्रांच इंदौर और रक्षित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें, जिन्होंने उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर, उसे अपने जीवन मे नियमित रूप से शामिल करने के बारें में प्रेरणा लेते हुए, इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 151 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 27 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

36 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 09 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पीछे रविंद्र नगर और चंद्रलोक कालोनी खजराना रोड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 230 सुरज नगर बंगाली चौराहा निवासी सुनील उर्फ पप्पु रेवाले और संजीवनी कालोनी खजराना निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 10.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पटेलनगर खजराना निवासी सुशीला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 04 रोड राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, बी 41 अभिनदंन नगर निवासी गोपाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें आशापुरा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, आशापुरा निवासी राहुल डावर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 14 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेहरवार परमार की दुकान के पास ग्राम भोडंवास थाना क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम भोडंवास थाना क्षिप्रा निवासी अर्जुनसिंह पिता बाबूसिंह परमार को पकडा गया।  पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमावर रोड पीडीपी एल  कम्पनी के सामनें और कम्पेल रोड बाबा ढाबा के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, असरावद बुजुर्ग निवासी विक्रमसिंह और ग्राम शिवनी थाना खुडैल इन्दौर निवासी सोनु ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड बेटमा और बायपास रोड बालाजी चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, जीवन ज्योति कालोनी निवासी जितेंद्र और ग्रीड रोड बेटमा निवासी राजेश को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2540 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर डायमंड कालोनी रोड पाटीदार पेट्रोल पंप के पास कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 38 बजरंग भवन मराठी मोहल्ला सदर बाजार निवासी सन्नी उर्फ जयस नाचाणी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की गुमटी स्कीम न 136 चौराहा और हरेकृष्ण विहार पानी की टंकी के पास निपानिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सिद्ध स्कुल स्कीम न 78 के पास निवासी लक्की उर्फ नरसिंह मसकलें और म न 126 डी पी एस स्कुल के पास निपानिया निवासी मनीष पिता रेवाराम कुलमिया को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पुथक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास मैकेनिक नगर और विष्णुपुरी कालोनी एप्पल हास्पीटल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 271 बी कृष्णबाग कालोनी निवासी कोमल पिता हीरालाल जोशी और मारूती नदंन अस्पताल के पास गांधी नगर निवासी हेमंत पिता रामकिशन परिहार को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी लाल बाग के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अर्जुनपुरा मल्टी निवासी पवन पिता तरूण मराठा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।