Wednesday, April 8, 2020

· लॉक-डाउन का पालन करने हेतु लगाई गई धारा 144 द प्र सं के उल्लंघन करने व उल्लंघन हेतु अग्रसर 08 व्यक्ति थाना हीरानगर पुलिस ने किए गिरफ्तार।


·         01 आरोपी के विरुद्ध धारा 188 ipc का प्रकरण व 07 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151दप्रस के  तहत हुई कार्यवाही।

जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा  व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत इंदौर में निरोधात्मक आदेश पारित किया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में धारा 144 crpc के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए  किराना दुकान खोल कर व्यापार करने पर आरोपी राजकुमार पिता केशव दास साहू नि खातीपुरा इंदौर के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा आज अलग-अलग स्थानों से लॉक डाउन का उल्लंघन करने हेतु अग्रसर पाए गए 7 व्यक्तियों को धारा 151 दप्रसं के तहत गिरफ्तार किया गया ।
       पुलिस द्वारा आम जनता व सभी दुकानदारों से लगातार यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर ऐसे ही आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

थाना राऊ जिला इन्दौर द्वारा लोक प्रशांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 04 लोगो को गिरफ्तार किया गया




·        लोक प्रशांति भंग करने वाले 04 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

इन्दौर - दिनांक 08 अप्रैल 2019  - श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है । 
                जिसके पालन में थाना राऊ द्वारा आज दिनांक 08.04.2020 को थाना क्षेत्र में  लोक प्रशांति भंग करने वाले 04 लोगो को गिरफ्तार किया गया । जिनको वैष्णव विश्ववद्यालय सांवेर रोड इन्दौर में बनाई गई विशेष जेल नें निरुद्ध किया गया ।

                थाना राऊ द्वारा निम्न लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
1.    बादल पिता सुरेश  अंजना उम्र 18 साल निवसी सरकारी स्कूल के पीछे रंगवासा
2.     किशोर पिता रणछोड चौहान उम्र 42 साल निवासी साई विहार कालोनी राऊ
3.     सुमित पिता अजब सिंह मालवीय उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड राऊ
4.     धर्मेन्द्र सेन पिता सुखऱाम सेन उम्र 32 साल निवासी शिवचौक रंगवासा जिला इन्दौर

· थाना बाणगंगा इन्दौर द्वारा लोक प्रशांति को भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया



·         कर्फ्यु के दौरान् लोक प्रशांति भंग करने वालो के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही

·         लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर लोगो के लिये वैष्णव विश्वविद्यालय में बनाई गई विशेष जेल में निरुद्ध किया गया उक्त 13 लोगो को

इन्दौर - दिनांक 08 अप्रैल 2019 - श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है । 

जिसके पालन में थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 08.04.2020 को थाना क्षेत्र में लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर 13 लोगो को थाना बाणगंगा पुलिस नें कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । जिनको वैष्णव विश्ववद्यालय सांवेर रोड इन्दौर में बनाई गई विशेष जेल नें निरुद्ध किया गया ।

                थाना बाणगंगा द्वारा निम्न लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
1.            संजय पिता मदनलाल कदम उम्र 40 साल निवासी शीतल नगर इन्दौर,
2.            मोहन पिता कालूराम आरसल उम्र 33 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर,
3.            नरेन्द्र पिता रमेश सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी गोविंद नगर खारचा इन्दौर,
4.            मुकेश पिता बाबुलाल साहू उम्र 36 साल निवासी कर्मा नगर इन्दौर,
5.            परुषोत्तम पिता नंदकिशोर साहू उम्र 35 साल निवासी कर्मा नगर इन्दौर,
6.            रविन्द्र पिता पंडित कुमार पिप्पले उम्र 29 साल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर,
7.            कुलदीप पिता पर्वतसिंह उम्र 24 साल निवासी शिवकंठनगर इन्दौर,
8.            योगश पिता पर्वतसिंह राठौर उम्र 19 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर,
9.            देवेन्द्र पिता कन्छेदीलाल उम्र 37 साल निवासी आईस कंपनी कांकड़ इन्दौर,
10.          राजा पिता मेहताब अहिरवार उम्र 18 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर,
11.          ललित पिता वशिष्ठ सिंह उम्र 42 साल निवासी भवानी नगर इन्दौर,
12.          मनोज पिता रामस्वरुप यादव उम्र 30 साल निवासी मारुति नगर इन्दौर,
13.          पप्पू पिता लक्ष्मीप्रसाद मेहरा उम्र 25 साल निवासी गणेशधाम कालोनी इन्दौर,

उक्त कर्फ्यु के दौरान् क्षेत्र में मोबाईल पार्टीयों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगो को घरों में रहने हेतु समझाईश दी जा रही है तथा मेडिकल इमरजेंसी या अति-आवश्यक कोई कार्य हेतु ही घरों से बाहर निकलने हेतु समझाईश दी जा रही है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण क्षेत्र में नही फैले । इसके साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध भी लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इंदौर जिले/शहर की सीमा से निकले तो होगी कार्यवाही: आईजी




इंदौर - दिनांक- 08/04/2020  - पुलिस प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर ऐसे प्रकरण आए हैं जिनमें लोगों ने प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर इंदौर जिले/शहर  से बाहर जाने की चेष्ठा की है। इंदौर जिले से बाहर जाने पर संक्रमण दूसरे जिलों में भी बढ़ सकता है इसलिए पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी । न केवल ऐसे व्यक्तियों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा साथ में उनके वाहन को भी जप्त किया जाएगा ।
इसलिए ऐसे लोगों से अनुरोध है कि पुलिस को ऐसी कार्यवाही करने का अवसर ना दें। किसी भी परिस्थिति में बिना किसी वैध अनुज्ञा के जिले/ शहर की सीमा से बाहर जाने की कोशिश न करें।
 आईजी ने न केवल इंदौर शहर के पुलिस अधीक्षकों (पूर्व एवं पश्चिम) बल्कि आसपास के जिले धार ,खरगौन एवं खंडवा के पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि वह भी सीमावर्ती इलाकों में नाके लगवाएं ताकि उनके जिलों की सीमा में इंदौर शहर /जिले से कोई अनाधिकृत प्रवेश ना कर सके।
 आज भी 100 से भी अधिक लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है एवं वाहन जप्त हुए हैं ।
आगामी समय में इसे और भी सघन बनाया जाएगा ताकि कोई भी इंदौर जिले शहर से बाहर अनाधिकृत आवागमन ना कर सके

CHAMPION OF THE DAY 07-04-2020



 Miss. KANVI SHAH
👧🏻🎸🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स के लिये अपने अनोखे अंदाज में ग्रीटिंग बना कर धन्यवाद देने वाली मात्र 5 साल की मासूम बिटिया कु. कानवी शाह को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है।  इन कोरोना फाइटर्स के जज्बे को सलाम करते हुए
 इंदौर के श्री गोपाल व शीतल शाह की 5 साल की बिटिया कानवी शाह ने स्वयं एक नए अंदाज में ग्रीटिंग बनाकर हमारे कोरोना से लड़ने वाले सुपर हीरोज़ को धन्यवाद अर्पित किया हैं।

🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में कु. कानवी शाह द्वारा इतनी कम उम्र में भी इस संवेदनशीलता व भावनात्मकता के साथ दिये गए धन्यवाद की सराहना करते हुए उन्हें  CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं। 🏅🙏

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 52 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 08 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 को, 17.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर खजराना इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,  तके सिंह बंजारा, भगवान दास,  संजय मालवीय,  गजानंद बंजारा,  बहादुर पवार, प्रहलाद पाटिल,  लालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम पालिया और सरकारी स्कूल के पास रोजडी कंाकड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,  121 लेक पेलेस कालोनी इंदौर निवासी जयगिरी और 189 शुभम नगर निवासी पंकज,  285 शुभम नगर निवासी लक्की उर्फ सुमित तथा बडी कलमेर हातोद निवासी वजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डोगर गांव चौकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम भगोरा निवासी मुकेश परमार जाति माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई|

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


      पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2020 कांे 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कटकोदा व बारदाखेडी के पास आम रास्ता के पास आम के पेड़ के नीचे से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम कटकोदा निवासी यशवंत सिंह उर्फ हाकम सिंह पिता देवी सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               











थाना खजराना द्वारा कर्फ्यू उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी।



इंदौर, वैश्विक  महामारी कोरोना संक्रमण रोकने जारी लॉक-डाउन कर्फ्यू में, धारा 144 के उल्लंघन में प्रकरण पंजीबद्ध।

 कर्फ्यू उल्लंघन कर रोड पर पैदल घूमते,वाहन पर फेरी लगाकर सब्जी बेचते, मोटर सायकिल एवम ऑटो रिक्शा पर घूमते व हाथ ठेला लेकर घूमते कुल 07 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियो के विरुद्ध धारा 144 crpc आदेश उल्लंघन के तहत धारा 188 ipc के प्रकरण पंजीबद्ध।

साथ ही जुआ खेलते 07 आरोपी गिरफ्तार, 1590 रुपये 52 ताशपत्ती जप्त, धारा 13 जुआ एक्ट व धारा 188 ipc के तहत कार्यवाही।

लॉक डाउन उल्लंघन प्रारंभ  दिनांक से वर्तमान तक कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध, कुल 59 आरोपी गिरफ्त में।

लॉकडाउन कर्फ्यू में सभी प्रकार के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश पारित किया गया।

जिसके तारतम्य में थाना खजराना द्वारा क्षेत्र में धारा 144 crpc का उल्लंघन कर रोड पर पैदल घूमते,वाहन पर फेरी लगाकर सब्जी बेचते, मोटर सायकिल एवम ऑटो रिक्शा पर घूमते व हाथ ठेला लेकर घूमते तथा जुआ खेलते कुल निम्न 14 आरोपीयो के विरुद्ध आदेश उल्लंघन की धारा 188 ipc के तहत प्रथक- प्रथक कुल - 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।

1- सलीम पिता जम्मू का निवासी राधे विहार कॉलोनी खजराना  इंदौर।(मोटर सायकल पर घूमते)(अप.क्र.324/2020 धारा 188 ipc)
2- अमित पिता दिलीप निवासी 18 राजीव नगर कॉलोनी खजराना इंदौ (मोटर सायकल पर घूमते)(अप.क्र.324/2020 धारा 188 ipc)
3- अयान पिता असलम खान निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर (हाथ ठेला लेकर घूमते)(अप.क्र.324/2020 धारा 188 ipc)
4- मनोज उर्फ काला पिता का नाम गोयल निवासी 8 साईं धाम कॉलोनी खजराना इंदौर (रोड पर घूमते)(अप.क्र.325/2020 धारा 188 ipc)
5- रामनारायण पिता रामेश्वर निवासी सुन्दरबाग खजराना इंदौर (वाहन पर सब्जी बेचते)(अप.क्र.326/2020 धारा 188 ipc)
 6- रिजवान पिता मोहम्मद इकबाल निवासी 26 इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर (ऑटो में घूमते)(अप.क्र.327/2020 धारा 188 ipc)
7- वसीम पिता कादर अली निवासी खजराना खेड़ी खजराना इंदौर (ऑटो में घूमते )(अप.क्र.327/2020 धारा 188 ipc)
8- संदेसिंह पिता कनीराम निवासी महादेव नगर इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)
9- भगवान पिता बाबूलाल रजक निवासी महादेव नगर इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)
10- संजय पिता नगजीराम मालवीय निवासी महादेव नगर खजराना इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)
11- गजानंद पिता विक्रम सिंह बंजारा  निवासी महादेव नगर खजराना इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)
 12- बहादुर पिता राम सिंह पवार निवासी मायापुरी कॉलोनी खजराना इंदौर(कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)*
13- प्रहलाद पिता सुखदेव  पाटिल निवासी महादेव नगर खजराना इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)
14- लालाराम पिता खुमान सिंह निवासी महादेव नगर खजराना इंदौर (कर्फ्यू उल्लंघन व जुआ खेलते)(अप.क्र.328/2020 धारा 188 ipc व जुआ एक्ट)

उक्त कार्यवाही से आम-जनता मे संदेश हैं कि जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कर्फ्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले, शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

दिनांक 07 अप्रेल 2020-

इंदौर। लॉक.डाउन  का पालन करने हेतु लगाई गई धारा 144 द प्र सं के उल्लंघन करने व उल्लंघन हेतु अग्रसर 08 व्यक्ति थाना हीरानगर पुलिस ने किए  गिरफ्तार।

03 आरोपियो के विरुद्ध धारा 188 पचब के प्रकरण व 05 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151दप्रस के  तहत हुई कार्यवाही।


जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा बवअपक.19 बवतवदं अपतने से आम.जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा  व लोक.शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत इंदौर में निरोधात्मक आदेश पारित किया गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में धारा 144 बतचब के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए विभिन्न स्थानों पर  किराना दुकान खोल कर व्यापार करने पर आरोपी रोहित पिता बिहारी हेड़ाऊ नि कबिटखेडीए अनिरुद्ध पिता वीर सिंह चौहान नि बजरंग नगर तथा आकाश पिता कैलाश साहू नि न्यू गौरीनगर  के विरुद्ध प्रथक प्रथक प्रकरण धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किए हैं। इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा आज अलग.अलग स्थानों से लॉक डाउन का उल्लंघन करने हेतु अग्रसर पाए गए 5 व्यक्तियों को धारा 151 दप्रसं के तहत गिरफ्तार किया गया । 

       पुलिस द्वारा आम जनता व सभी दुकानदारों से लगातार यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करें। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर ऐसे ही आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।














थाना बाणगंगा इन्दौर द्वारा लोक प्रशांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 30 लोगो को गिरफ्तार किया गया



·         लोक प्रशांति भंग वालो के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही

·         लोक प्रशांति भंग करने वाले 30 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

·         लोक प्रशांति भंग करने वालो के लिये वैष्णव विश्वविद्यालय में बनाई गई विशेष जेल में निरुद्ध किया गया उक्त 30 लोगो को 

इ इन्दौर- दिनांक 07 अप्रैल 2019-  . श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा covid -19 virus से आम.जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक.डॉउन किया गया है । 

जिसके पालन में थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 07/04/2020 को थाना क्षेत्र में  लोक प्रशांति भंग करने वाले 30 लोगो को गिरफ्तार किया गया । जिनको वैष्णव विश्ववद्यालय सांवेर रोड इन्दौर में बनाई गई विशेष जेल नें निरुद्ध किया गया ।

·         थाना बाणगंगा द्वारा निम्न लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गईः.

1,    अनुप पिता अनिल सिंह उम्र 18 साल निवासी गणेश धाम इन्दौर
2,    राजा पिता परफू उम्र 20 साल निवासी गोविंद नगर खारचा इन्दौर
3,    अशोक पिता विक्रमसिंह यादव उम्र 37 साल निवासी रामनगर इन्दौर
4,    छोटु पिता हरनारायण उम्र 25 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर
5,    शुभम पिता उमाशंकर उम्र 24 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर
6,    समीर पिता करामात खान उम्र 20 साल निवासी मगरखेडा इन्दौर
7,    रवि पिता लालसिंह उम्र 28 साल नासी शिवनगर इन्दौर
8,    विवेक पिता दिनेश नगले उम्र 19 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर इन्दौर
9,    शुभम पिता रमेश कश्यप उम्र 25 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर इन्दौर
10,  भूपेश पिता दिनबंधु कुशवाह उम्र 18 साल निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर
11,   नरेन्द्र पिता मायादीन केवट उम्र 35 साल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर
12,   निशांत पिता नवीन सक्सेना उम्र 25 साल निवासी दुर्गा कालोनी इन्दौर
13,   देवेन्द्र पिता सदाशिव देशमुख उम्र 25 साल निवासी जगदीश नगर इन्दौर
14,   पवन पिता संतोष दवंडे उम्र 18 साल निवासी जगदीश नगर इन्दौर
15,   आकाश पिता सुभाश चौहान उम्र 20 साल निवासी बाणगंगा नाका इन्दौर
16,   संदीप पिता अजय सिंह उम्र 29 साल निवासी शिवनगर इन्दौर
17,   राजेश पिता पूरन विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर
18,  बनेसिंह पिता गणपति उम्र 27 साल निवासी दुर्गानगर इन्दौर
19,   भरत पिता खण्डेराव उम्र 38 साल निवासी गंगाबाग इन्दौर
20,   अरविंद पिता सुन्दरलाल उम्र 22 साल निवासी रामनगर इन्दौर
21,   रितिक पिता मानसिंह उम्र 19 साल निवासी सुन्दर नगर इन्दौर
22,   राहुल पिता रिशिकेस शर्मा उम्र 18 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर
23,   संतोष पिता कैलाश यादव उम्र 18 साल निवासी नई बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर
24,   जय पिता महेश चौहान उम्र 18 साल निवासी बजरंगपुरा इन्दौरए
25,   महेन्द्र पिता भगवानदीन प्रजापति उम्र 23 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर
26,   मुकेश पिता कालुसिंह मालवीय उम्र 37 साल निवासी पालाखेडा कांकड इन्दौर
27,   नरेश पिता जयराम सोनी उम्र 29 साल निवासी पाटनीपुरा इन्दौर
28,   दितेश पिता पिता शिवलाल पाल उम्र 37 साल निवासी गोविंदनगर खारचा इन्दौर
29,   नरेश पिता संतोष चौहान उम्र 18 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर
30,   शेखर पिता महेश शर्मा उम्र 35 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर