Monday, February 13, 2017

लम्बे समय से फरार व 23 प्रकरणों में स्थायी वांरटी दोनों शातिर वाहन चोरों को पकड़ने वाली, जूनी इन्दौर थाने की पुलिस टीम नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा लम्बे समय से फरार व 23 प्रकरणों में स्थायी वांरटी दोनों शातिर वाहन चोरों इमरान उर्फ गब्बर व अयाज उर्फ सरवर खान को पकड़ने वालें जूनी इन्दौर थाने के पुलिस अधिकारीयों को पांच-पांच हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
            ज्ञातव्य है कि पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12.02.17 को प्रकरणों में वर्ष 2009 से फरार आरोपी इमरान उर्फ गब्बर निवासी कमलापुर जिला देवास तथा वर्ष 2010 से फरार आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान निवासी कमलापुर जिला देवास हाल मुस्ताक मस्जिद के पास सुहाना पार्क, खजराना, इंदौर को गिरफ्तार किया गया था। उक्त दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर होकर, लम्बे समय से फरार थे तथा आरोपी इमरान के विरूद्ध 12 एवं आरोपी अयाज के विरूद्ध 11 स्थायी वारंट लंबित थे। पुलिस टीम द्वारा इनकी पतारसी की गयी तो इनके भेष बदलकर, इन्दौर के खजराना में रहने की खबर मिली थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर, इनके ठिकानों पर दबिश दी गयी तो ये भेष बदलकर छुपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।
            उक्त शातिर आरोपियों को पकड़ने में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस थाना जूनी इन्दौर सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 2742 अनारसिंह, आर. 207 नीरज तथा आर. 250 राजू के कार्य की प्रशंसा करते हुए, पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा प्रत्येक को 5-5 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।


घरों से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे, दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन गैस सिलेंडर बरामद


इन्दौर 13 फरवरी 2017-इन्दौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों की चोरी करने वाला चोर गिरोह सक्रिय है, ऐसी सूचना क्राइम ब्रांच को प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार आसूचना संकलित कर, संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। मुखबिर द्वारा पुखता सूचना मिलने पर पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश देकर आकाश पिता जयंत पाल निवासी द्वारकापुरी तथा चेतन पिता सोहन लाल सोलंकी निवासी महूं नाका इन्दौर को स्थानीय पुलिस से समन्वय कर पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इनसे 3 गैस सिलेंडर बरामद हुए जो उन्होंने द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा तथा पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से चुराये थे। आरोपीगण शातिर अपराधी होकर, इनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे से पूछताछ की जा रही है जिसमें इनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।

फर्जी प्लाट रजिस्ट्री एवं धोखाधड़ी प्रकरण का सरगना, फर्जी जमानतें कराने का धन्धेबाज भी निकला


इन्दौर 13 फरवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच ने मानवतानगर स्थित प्लाट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर उसे मनमोहन सिंह अरोरा को बेचने के प्रकरण का पर्दाफाश़ कर धोखाधड़ी के इस सनसनीखेज मामले में अभी तक कुल सात आरोपियों को गिरप्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों से क्राइम ब्रांच व्दारा कड़ी पूछताछ की जा रही है, मामले मे जहां भूमाफिया सोहराब पटेल, राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया एवं मनोहर सिंह बैस पूर्व से पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है वही आज क्राईम ब्रांच ने अन्य माफिया राजू गाइड, रज्जू नाथ ओर सुरेश यादव को न्यायालय में कड़ी सुरक्षा से पेश कर इनका भी पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने कुछ आरोपियो से प्लाट से सम्बन्धित फर्जी दस्तावेज जप्त कर आरोपियों से दौ लाख तीस हजार रूपये की राशि जप्त की है जो आरोपियों ने प्लाट को फर्जी तरीके से बेचकर अर्जित की थी।

ज्ञातव्य है, कि सुरजदेवी जैनका प्लाट जो पूर्व में दयाल सिंह के नाम पर था जिसे  विवादित प्रापर्टी में दखल रखने वाले राजेश राजपूत, आशीष पहाडिया एवं सोहराब पटेल ने दयाल सिंह के रूप मे फर्जी तरीके से मनोहर सिंह को पेश कर उक्त प्लाट मनमोहन अरोरा को 32 लाख रूपये मे बेच दिया था। इस फर्जीवाड़े मे मनोहरसिंह की तरफ से इन्दौर के कुखयात गुण्डे राजेन्द्र सिह तोमर उर्फ राजू गाइड तथा प्रापर्टी ब्रोकर सुरेश यादव भी जुड़ गये थे, जिन्होने मनोहर सिंह के हिस्से के चार लाख रूपये आपस में बांट लिऐ थे, इसी राशि में से क्राइम ब्रांच ने अब तक 2 लाख 30 हजार रूपये की राशि जप्त कर ली है। जबकि मुखय आरोपी राजेश राजपूत आशीष पहाड़िया व मनोहर सिंह से राशि जप्त करने के प्रयास जारी है। अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखय आरोपी मनोहर सिंह जो कि फर्जी दयालसिंह के रूप में प्रस्तुत हुआ था वह अक्सर कोर्ट में घूमता देखा गया है जो कि अपराधी तत्वों से रूपये लेकर उनकी जमानतें कराता रहता है उससे 2 ऐसी ऋण पुस्तिकाऐ जप्त हुई है जिनमें करीब 40-50 बार आरोपियों की जमानतें कराने की पुष्टी होती है। यह सरगना इतनी जमानतें कराने में कैसे सफल हो गया तथा इसमें और कोन-कौन की भूमिका रही है इस संबंध मे क्राईम ब्रांच व्दारा गोपनीय जांच की जा रही है जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।


फरार गांजा तस्कर, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 13 फरवरी 2017-शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा एक फरार गांजा तस्कर को उज्जैन से पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा पूर्व में अवैध मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों महेश उर्फ बन्ते पिता बाबूलाल प्रजापति, मोहित पिता शिवा उपाध्याय, अभिषेक पिता बालकृष्ण चौरसिया तथा गोपाल पिता रामसुमेर पटेल को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से एक किलो 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर, एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने सुनील उर्फ चनेवाला निवासी दौलतगंज उज्जैन से गांजा खरीदना बताया था, जो कि थाना देवास गेट उज्जैन का सूचीबद्ध अपराधी है। सुनील और उसका भाई संजू दोनों चनेवाला के नाम से गांजा बेंचने के लिए कुखयात हैं। संजू और सुनील के ऊपर अवैध गांजा के बेंचने सहित करीब एक दर्जन से अधिक अपराध उज्जैन में व अन्य जगहों पर पंजीबद्ध है। उक्त जानकारी के आधार पर प्रकरण में पुलिस थाना हीरानगर की टीम ने दिनांक 12.02.17 को उज्जैन से आरोपी सुनील उर्फ चनेवाला पिता शीतल प्रसाद गुप्ता (40) निवासी 2 दौलतगंज सब्जी मण्डी के पीछे उज्जैन हाल 140 तिरुपति एवेन्यु आगर रोड थाना चिमनगंज उज्जैन को उसके नये घर से गिरफ्तार किया है।
प्रकरण में सुनील उर्फ चनेवाला घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जो उज्जैन में ही घर छोडकर दूसरे घर में किराये से छिपकर रह रहा था, जो पुलिस की नजरो से बच न सका। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में, उनि एस.एस. सोलंकी, प्रआर. लक्ष्मण, प्रआर. आशाराम तथा महिला आरक्षक आशा की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस की शिखर योजना के अन्तर्गत एक और कक्षा का शुभारंभ


इन्दौर 13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ दिनांक 01.01.2017 को किया जाकर, पुुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में इसकी कक्षाएं अनवरत चल रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में उक्त योजना के अन्तर्गत एक और कक्षा का शुभारंभ आज दिनांक 13.02.17 को अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे द्वारा डीआरपी लाईन इन्दौर में किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुनील तालान, सूबेदार आरती कतिजा, सूबेदार उजमा खान, सूबेदार हर्ष यादव एवं शिक्षा जगत से जुड़े अर्पित मेहता सर व अदिति मेडम के अतिरिक्त करीब 35 बच्चे उपस्थित रहे।
            उक्त योजना के अन्तर्गत पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं भविष्य के लिये उपयोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा सामासायिक विषयों के संबंध में, संबंधित विषय के विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। आज डीआरपी लाईन की कक्षा के प्रारंभ होने पर अर्पित मेहता सर एवं अदिति मेडम द्वारा उपस्थित बच्चों की क्लास ली गयी व उन्हे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों से उक्त योजना से लाभान्वित होकर, अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें, ऐसी अपेक्षा करते हुए, उक्त योजना के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।






इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 13.02.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री गौतम कोठारी एवं श्री स्वप्निल कोठारी के साथ संवाद किया गया। 

श्री गौतम कोठारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01. शहर के इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में चोरी होती हैं, तो चोरी का सामानस्क्रेप बेचने/खरीदने वालो द्वारा खरीदा बेचा जाता हैं। इस संबंध में इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में होने वाली चोरी को रोकने के लिए एक अलग सेल बनाया जावे, जिसमें उत्कृष्ट पुलिसकर्मी अनुसंधान करें, जिससे आने वाले समय में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके।
                                                                                                   
02. शहर में सायबर क्राईम को रोकने के लिए एक रिसर्च सेंटर बनाया जावे, जहां पर एक्सपर्ट पुलिसकर्मी इन्वेस्टिगेशन करें ।

03. राऊ-पीथमपुर एवं महू-पीथमपुर मार्ग पर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय कार्य करने वाले मजदूरो की सुरक्षा के लिए रात्रि रोड़ गद्गत कराने से सुरक्षा का वातावरण पैदा होगा ।

श्री स्वप्निल कोठारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-

01. स्कूलों व कॉलेजो से जब छात्राएं बाहर निकलती हैं, तब कुछ असामाजिक तत्व गेट के बाहर उपस्थित रहते हैं, जिससे छेडछाड़ जैसी घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं । इसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को स्कूल/कॉलेज बंद होते समय तैनात किया जावे, जिससे उक्त घटनाओं पर रोक लगाई जा सके ।

02. कॉलेजो में छात्रों से पुलिस का सीधा संवाद रखा जावे, जिससे भविष्य में बच्चें अच्छे नागरिक बन सके एवं अपराधिक गतिविधियों में उन्हें संलिप्त होने से बचाया जा सके ।


इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, निर्देश दिये गये कि, शिक्षण संस्थानों के आसपास बीट के पुलिसकर्मियों द्वारा अपने क्षेत्र में निरंतर विशेष निगाह रखते हुए, संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर उनके विरूद्व उचित वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 10 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे खुला स्थान, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज यादव पिता रामसिंह यादव तथा महेश पिता छोटेलाल मगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3240 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 15.30 बजे, लालगली परदेशीपुरा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें शफीक पिता मोहम्मद उमर तथा रवि पिता किशनलाल गोखरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 475रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, अंजनी नगर बडी भमौरी में शिव मंदिर के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें पंकज पिता बाबूलाल, प्रेमीनारायण पिता कंवरलाल, गोलू पिता फूलचंद तथा दीपक पिता पुडलीक चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3680 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुखलिया निवासी पन्ना लाल पिता रूगनाथ, सुखलिया निवासी तेजू बाई पति काशीराम चमार, खातीपुरा निवासी मथुराबाई पति राजाराम दोहिया, सुखलिया निवासी संतोषबाई पति सुभाष मोची तथा सुखलिया निवासी संगीता बाई पति सुनील चौहान सुखलिया निवासी  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयेकीमत की 18 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर निवासी पवित्रा पति शिवनारायण तथा हरसिद्धी नगर निवासी अमित उर्फ बकरी पिता रामखिलावन राजावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 19.20 बजे, संजय सेतु माता मंदिर के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले नरेन्द्र टाकीज के पास निजातपुरा निवासी जीवन पिता भगवान सिंह रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती कॉम्पलेक्स चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शिवकण्ठ नगर निवासी सुभ्ज्ञाष पिता आत्माराम कन्नौदिया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।     पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 221 देवनगर निवासी अनिल उर्फ अन्नू पिता किशोर हलसारी तथा सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी सौरभ पिता राजेश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक -एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 13.00 बजे देशी कलाली के पास कलाली मोहल्ला, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पारसी मोहल्ला छावनी निवासी मोहम्मद लतीफ पिता मोहम्मद हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 14.45 बजे भमौरी कलाली के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देव नगर एमआईजी निवासी आकाश पिता दिलीप सिरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 फरवरी 2017- पुलिसउप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 88 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

42 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 42 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्तण्ड नाले के पास झोपडी के बाजू लाईट के उजाले में, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें प्रदीप पिता भीमराव मराठा, गणेश पिता रमेश पाटीदार, सुनील पिता लक्ष्मीनारायण दांगी, अजय पिता युगलकिशोर साहू, राकेश उर्फ कालू पिता काशीनाथ, राहुल पिता मनोहर सोलंकी, अनिल पिता इंदर सिंह मेडा, मनोज पिता किशनलाल वर्मा तथा दीपू पिता मोतीलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 11.25 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर 15 नंबर स्कूल के पीछे बक्षीबाग, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अम्बार नगर डायमण्ड पैलेस चंदननगर निवासी रफीक पिता गुलाम हैदर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, कमल के घर के सामने ग्राम रिजलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रिजलाय निवासी घनश्याम पिता रामेश्वर कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।