इन्दौर
13 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
04 गैर जमानती,
10 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 10
गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 16.30 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर बाम्बे हॉस्पिटल के पीछे खुला स्थान, इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज यादव पिता रामसिंह यादव तथा
महेश पिता छोटेलाल मगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3240 रूपये नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को 15.30 बजे, लालगली परदेशीपुरा सुलभ कॉम्पलेक्स के
पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें शफीक पिता
मोहम्मद उमर तथा रवि पिता किशनलाल गोखरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 475रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को 19.00 बजे, अंजनी नगर बडी भमौरी में शिव मंदिर के
पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें पंकज पिता
बाबूलाल, प्रेमीनारायण पिता कंवरलाल, गोलू पिता फूलचंद तथा दीपक पिता पुडलीक
चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3680 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुखलिया निवासी पन्ना लाल पिता रूगनाथ,
सुखलिया
निवासी तेजू बाई पति काशीराम चमार, खातीपुरा निवासी मथुराबाई पति राजाराम
दोहिया, सुखलिया निवासी संतोषबाई पति सुभाष मोची तथा सुखलिया निवासी संगीता
बाई पति सुनील चौहान सुखलिया निवासी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयेकीमत की 18 लीटर अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर निवासी पवित्रा पति शिवनारायण
तथा हरसिद्धी नगर निवासी अमित उर्फ बकरी पिता रामखिलावन राजावत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को 19.20 बजे, संजय सेतु माता मंदिर के पास, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले नरेन्द्र टाकीज के पास निजातपुरा निवासी
जीवन पिता भगवान सिंह रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 11.40 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती कॉम्पलेक्स चौराहा, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शिवकण्ठ नगर निवासी सुभ्ज्ञाष पिता
आत्माराम कन्नौदिया कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया। पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 221 देवनगर निवासी अनिल उर्फ अन्नू
पिता किशोर हलसारी तथा सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी सौरभ पिता राजेश तिवारी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक -एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक
12 फरवरी 2017 को 13.00 बजे देशी कलाली के पास कलाली मोहल्ला, इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पारसी मोहल्ला छावनी निवासी मोहम्मद
लतीफ पिता मोहम्मद हनीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को 14.45 बजे भमौरी कलाली के पास, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देव नगर एमआईजी निवासी आकाश पिता दिलीप
सिरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
13 फरवरी 2017- पुलिसउप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 88 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
42 गैर जमानती,
24 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 42 गैर जमानती, 24
गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 22.50
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्तण्ड नाले के पास झोपडी के बाजू
लाईट के उजाले में, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ
खेलते मिलें प्रदीप पिता भीमराव मराठा, गणेश पिता रमेश पाटीदार, सुनील
पिता लक्ष्मीनारायण दांगी, अजय पिता युगलकिशोर साहू, राकेश
उर्फ कालू पिता काशीनाथ, राहुल पिता मनोहर सोलंकी, अनिल
पिता इंदर सिंह मेडा, मनोज पिता किशनलाल वर्मा तथा दीपू पिता मोतीलाल
राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये
गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2017 को 11.25 बजे,
मुखबिर
से मिलींसूचना के आधार पर 15 नंबर स्कूल के पीछे बक्षीबाग, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अम्बार नगर डायमण्ड पैलेस चंदननगर
निवासी रफीक पिता गुलाम हैदर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12
फरवरी 2017 को 16.00 बजे, कमल के घर के सामने ग्राम रिजलाय से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रिजलाय निवासी घनश्याम पिता
रामेश्वर कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।