Monday, February 13, 2017

इन्दौर पुलिस की शिखर योजना के अन्तर्गत एक और कक्षा का शुभारंभ


इन्दौर 13 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ दिनांक 01.01.2017 को किया जाकर, पुुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में इसकी कक्षाएं अनवरत चल रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में उक्त योजना के अन्तर्गत एक और कक्षा का शुभारंभ आज दिनांक 13.02.17 को अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे द्वारा डीआरपी लाईन इन्दौर में किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुनील तालान, सूबेदार आरती कतिजा, सूबेदार उजमा खान, सूबेदार हर्ष यादव एवं शिक्षा जगत से जुड़े अर्पित मेहता सर व अदिति मेडम के अतिरिक्त करीब 35 बच्चे उपस्थित रहे।
            उक्त योजना के अन्तर्गत पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं भविष्य के लिये उपयोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा सामासायिक विषयों के संबंध में, संबंधित विषय के विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। आज डीआरपी लाईन की कक्षा के प्रारंभ होने पर अर्पित मेहता सर एवं अदिति मेडम द्वारा उपस्थित बच्चों की क्लास ली गयी व उन्हे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों से उक्त योजना से लाभान्वित होकर, अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें, ऐसी अपेक्षा करते हुए, उक्त योजना के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।






No comments:

Post a Comment