Friday, December 24, 2010

निर्मल उद्योग बडवाह में हुई लूट का खुलासा, चौकीदार ने ही कराई थी लूट, चार आरोपी गिरफ्तार, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर सायकल बरामद


इन्दौर - दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) इंदौर महेश चंद जैन ने बताया कि बडवाह निर्मल उद्योग में हुई लूट के संबंध में सेठ विनोद जैन के पुत्र प्रतीक जैन ने घटना की जानकारी दी थी जिस पर क्राईम ब्रांच को पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अति० पुलिस अधीक्षक शाखा इंदौर द्वारा इस कार्य के लिये जितेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) इंदौर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम के आरक्षक दीपक पंवार, दिनेश सरगैया, रजाक खान, अजीज खान को लगाया गया था।   
        पुलिस टीम द्वारा फरियादी से मिलकर जानकारी प्राप्त किया तो निर्मल उद्योग बडवाह के चौकीदार रामेश्वर पंवार पिता हीरालाल निवासी ग्राम वरझर जिला खरगौन की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई जिस पर रामेश्वर पंवार से गहन पूछताछ पर प्रकरण का पर्दाफास हुआ। पूछताछ पर रामेश्वर पंवार ने बताया कि वह निर्मल उद्योग में ही चौकीदारी करता हैं उसका साथी राजेश यादव पिता गोविंद यादव नि० बरझर खरगौन गांव की ही लडकी से प्रेम करता था तथा दोनो भागकर शादी करने वाले थे जिसके लिये उन्हें पैसे की जरूरत थी तब रामेश्वर पंवार ने राजेश यादव तथा मनोहर पिता मंशाराम डोड नि० बरझर तथा संजय पिता रमेश सितोले नि० बरझर को अपने ही सेठ विनोद जैन से लूट की योजना बताई तथा बताया कि सेठ विनोद जैन के पास आफिस में एक से डेढ लाख नगद मिल सकता हैं। दिनांक  ०८/११/१० की शाम मुताबिक योजना राजेश यादव डिस्कवर मोटर सायकल से अपने साथी मनोहर डोड एंव संजय सितोले के साथ निर्मल उद्योग बडवाह में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की । लूट के दौरान विनोद जैन द्वारा विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था तथा धक्का देकर पटक देने पर विनोद जैन की हड्डी फैेक्चर भी हो गई थी । लूट में बदमासो ने विनोद जैन को घायल कर सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन एवं १५ हजार रूपये नगद आदि ले गये थे। प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह जिला खरगोन में अप०क्र० ३८०/१० धारा ३९४,३९७ का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त चारों आरोपी राजेश यादव, मनोहर डोड, संजय सितोले, रामेश्वर पंवार को पकड कर इनके कब्जे से सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, नगदी एंव घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर सायकल बरामद किया गया हैं । अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बडवाह जिला खरगौन पुलिस को आरोपी मय मश्रुका के सुपूर्द किया जा रहा हैं ।

०२ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६९ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को ६९ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६९ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तकीपुरा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता खजान बामनिया (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लक्ष्मी बाई पति मुकेष (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १३.१५ बजे ग्राम टिही किषनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता भैरूलाल मोची (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०४ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये २० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोडसिंह, शरदराम, कमलसिंह तथा शाहिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १९.०५ बजे बाडी मोहल्ला राऊ राजेन्द्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, कर्ण, आषीष, राजेष, कालू तथा रामकिषन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेष, रिन्कू, श्याम, दिलीप, रवि तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १४.१५ बजे शीतलामाता मंदिर के पास ओटला देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले करण तथा बसंत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को २१.१० बजे नार्थ हरसिद्वी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सलीम तथा गुलाबनबी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाला का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भीमा पिता हीरालाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे त्रिवेणी कॉलोनी मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १३९ छोटा भाट मोहल्ला इंदौर निवासी राजेष पिता दुलीचंद्र (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को १५.१५ बजे ख्यालीराम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११/२ छत्रीपुरा इंदौर निवासी सुमीत पिता मनोहरलाल सोनी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २०१० को ०९.१५ बजे ग्राम मिर्जापुर देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता गोवर्धन भोई (२२) को पकडा।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।