इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०१०-पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादी ओमप्रकाश पिता हीरालाल चौहान (२४) निवासी नवगॉव माली धर्मशाला के सामने २४ बंदीछोड मार्ग ऊटखाना जिला धार की रिपोर्ट पर भील पल्टन मूसाखेडी निवासी बबलू पिता गंगाराम भील (२५) तथा सुनील भील के विरूद्व अपराध धारा ३९४ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि मै ड्रायवरी करता हूॅ आज दिनांक ०६.०८.१० को रात्री १२.३० बजे मूसाखेडी मे रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस जा रहा था इसी बीच मूसाखेडी टेम्पो स्टेण्ड के पास आरोपीयो ने मुझे तलवार अडाकर गुमटी के पीछे ले गये तथा २३० रूपये नगद व एक मोबाईल फोन नोकिया कंपनी का १००० रूपये किमत का छीनकर भाग गये। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी बबलू पिता गंगाराम भील (२५) निवासी भील पल्टन मूसाखेडी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से २३० रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई है। फरियादी के उक्त छीने गये मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी बबलू ने बताया कि उक्त मोबाईल फोन मेरे साथी सुनील के पास है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी बबलू के साथी सुनील भील की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके मिलने पर फरियादी के उक्त मोबाईल फोन बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी।
Saturday, August 7, 2010
७ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४५ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४५ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४५ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुये २ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० के १९.२४ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंडिलपुरा इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले राजेश पिता वल्लभदास गुप्ता तथा विष्णु पिता बाबूलाल साकला को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०१०- पुलिस एमजीरोड द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खडखडिया पुल के पास रामबाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही गफूर खॉ की बजरिया निवासी ताज मोहम्मद पिता अहमद खान (४३) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया । पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० को ११.२५ बजे एलआईजी तिराहा लाईफ लाईन अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४ रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता बद्रीप्रसाद कश्यप (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० को ०९.१० बजे बंगाली चौराहा रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २८ बडवाली चौकी इंदौर निवासी जावेद पिता मोहम्मद शाबीर (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। इसी प्रकार पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० को १५.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता मुकेश राठौर (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० के १०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-९ टॉवर के पास रामकृष्ण बाग चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये बाग कर्बला की दिवाल के पास खजराना इंदौर निवासी इरफान अंसारी पिता रशीद (२०) तथा सईद खान पिता जहीर खान (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार रूपये किमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० के २०ः४५ बजे नंदननगर पॉवर हॉउस के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले महेश पिता कमलेश शाह (२७) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०६ अगस्त २०१० के १०ः०० बजे फारेस्ट ऑफिस के पीछे ग्राम मेड बडगौदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुनिल पिता रमेश जाट (२९) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)