Monday, April 25, 2011

दिनांक ३०.०४.२०११ तक जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज का ट्राफिक परिवर्तित होगा

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज लोड टेस्ट के संबंध में १. पलसीकर चौराहे से होकर जूनी इन्दौर जाने वाला ट्राफिक ब्रिज के पूर्व दाहिने ओर से ब्रिज के उपर जाकर सिन्धी कालोनी चौराहे तक दाहिनी ओर चलते हुऐ चौराहे से बाई ओर होकर अपनी साईड पर आ सकेगा।
 २.     पलसीकर चौराहे से सिटी बसे माणिक बाग ब्रिज होकर सेफी नगर खातीवाला टैंक होते हुए टावर चौराहा पहुचंगे ओर आगे जायेंगे।
 ३.     इसी तरह टावर चौराहे से पलसीकर अथवा कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाला पूरा ट्राफिक टावर चौराहे से सीधे खातीवाला टैंक ,सेफी नगर होते हुए माणिक बाग ब्रिज होकर पलसीकर या कलेक्ट्रेट की ओर आ सकेंगे। सिन्धी कालोनी वासियों के लिये टावर चौराहे से सिन्धी कालोनी चौराहे तक रास्ता चालू रहेगा।
 ४.     इसी तरह साधुवासवानी नगर जाने वाला ट्राफिक भी सिन्धी कालोनी चौराहें तक आकर अथवा बीच की गलियो से होकर कालोनियों में जा सकता है।
       उपरोक्त व्यवस्था २४.४.२०११ से ३०.४.२०११ तक रहेगी। आमजन से अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था में सहयोग करते हुये, निदेर्षो का पालन करें, ताकि लोड टेस्ट का कार्य भी व्यवस्थित रूप से समय पर पूरा हो सके एंव सामान्य यातायात में कम से कम समस्या हो।

०९ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ३९ गिरफ्तारी व ७१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १० स्थायी, ३९ गिरफ्तारी व ७१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भीका चौक पाटनीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वसीम, शरद, अकील, समीर, रहीम, शाहरूख, सादिक तथा अनीस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवरंग, राजेष, मुकेष, राजेष, विषाल, शेलेन्द्र तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १५.५० बजे ग्राम संगवाल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लाखन, राजाराम, जीवन, गुड्डू तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे लुनियापुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्यारेलाल, मुन्नू, देवेन्द्र तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, बद्रीलाल, कैलाष तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गांगलाखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता कन्हैयालाल हरीजन (३७) तथा फोरलेन रोड़ चौधरी का ढाबा निवासी जसवंत पिता देवीसिंह चौधरी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपए कीमत की ६८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को आजादनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता फूलचंद्र सिलाकर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १४.०० बजे कैलोद करताल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता किषोर सिंह (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.४० बजे पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले व्यास नगर इंदौर निवासी अंकित पिता निर्मल जाटव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.४५ बजे फोकटपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही राजेन्द्र नगर निवासी सूरज पिता विष्णुप्रसाद तिवारी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १२.१५ बजे ग्राम दयाखेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोरसिंह पिता तेजराम बागरी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे इन्दिरा नगर मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कृष्णाबाई पति रमेषचंद्र यादव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १७.२० बजे देव गुराड़िया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कर्मा उर्फ दादू पिता रामअवतार नाथ (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी वीरबहादुर पिता रामदीन (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल मय ४ जिंदा कारतूस के बरामद की गई।
             पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को एरोड्रम थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नया बसेरा इंदौर निवासी नरेन्द्र सिंग पिता जंगबहादुर, सन्नी पिता बाबूलाल (२१), भवानी नगर इंदौर निवासी गणेष पिता सुदंरनाथ तथा नगर निगम क्वाटर इंदौर निवासी विजय पिता मोहनसिंह ठाकुर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३१५ बोर मय १ जिंदा कारतूस, ०१ तलवार तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को तुकोगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बिसनावदा हातोद निवासी विजय पिता हीरालाल चौहान (१९), जनता क्वाटर नंदानगर इंदौर निवासी सोनू पिता सुरेन्द्र सिंह (२२) तथा नई जीवन की फेल इंदौर निवासी राजेष पिता वैजनाथ (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नर्मदानगर निवासी कमल उर्फ कालू पिता जामा भील (२१), मुराई मोहल्ला निवासी कपिल पिता ओमप्रकाष शर्मा (२१) तथा टांडा जिला धार निवासी महेष पिता हिन्दूसिंह (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ संतूर, ०१ गंडासा तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी राजेष पिता रामचंद्र मराठा (२८) तथा नई बस्ती अहिरखेडी निवासी देवा पिता बालू भीलाला (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषबाग कॉलोनी इंदौर निवासी अरूण पिता अब्दुल लतीफ (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी आकाष पिता ओंकार वर्मा (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को चंदननगर थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामबलराम नगर इंदौर निवासी सुनील पिता नारायण मराठा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचोला निवासी हेमंत पिता मांगीलाल बागरी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टांडा जिला धार निवासी कैलाष पिता विषू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।