इन्दौर- दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भीका चौक पाटनीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वसीम, शरद, अकील, समीर, रहीम, शाहरूख, सादिक तथा अनीस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवरंग, राजेष, मुकेष, राजेष, विषाल, शेलेन्द्र तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १५.५० बजे ग्राम संगवाल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लाखन, राजाराम, जीवन, गुड्डू तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे लुनियापुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्यारेलाल, मुन्नू, देवेन्द्र तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, बद्रीलाल, कैलाष तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवरंग, राजेष, मुकेष, राजेष, विषाल, शेलेन्द्र तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १५.५० बजे ग्राम संगवाल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लाखन, राजाराम, जीवन, गुड्डू तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे लुनियापुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्यारेलाल, मुन्नू, देवेन्द्र तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, बद्रीलाल, कैलाष तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment